Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गोवर्धन के कच्चे परिक्रमा मार्ग में नहीं चुभेंगी श्रद्धालुओं के पैरों में कंकडी

गोवर्धन के कच्चे परिक्रमा मार्ग में नहीं चुभेंगी श्रद्धालुओं के पैरों में कंकडी

⇒कमिश्नर ने किया गिरिराज परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण
⇒परिक्रमा मार्ग में गंदगी मिलने पर कमिश्नर ने जताई नाराजगी
मथुरा। गिरिराज धाम पहुंचे मंडलायुक्त आगरा अमित कुमार गुप्ता ने डीएम पुलकित खरे एवं एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय के साथ गोवर्धन दानघाटी मंदिर में गिरिराज जी के दर्शन कर मनौती मांगी। इसके बाद गिरिराज परिक्रमा मार्ग और बस अड्डे का निरीक्षण किया। वहीं अधिकारियों के साथ आगामी होली को लेकर बैठक कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। बुधवार को मंडलायुक्त अमित गुप्ता ने बस अड्डे के निरीक्षण के दौरान प्रवेश द्वार पर पेड़ की पेंटिंग बनवाने के निर्देश विप्रा के उपाध्यक्ष नगेंद्र प्रताप को दिए। उसके बाद बस स्टैंड पर बनी मल्टी स्टोरी पार्किंग का निरीक्षण किया। वहीं डीएम पुलकित खरे ने बस अड्डे के रजिस्टर को चेक किया और परिक्रमा मार्ग में बिखरी पड़ी गंदगी पर कमिश्नर अमित गुप्ता ने नाराजगी व्यक्त की। वहीं डीएम ने ईओ आलोक वर्मा को फटकार लगाते हुए सफाई व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश दिए। बस अड्डे के समीप सड़क पर बने डिवाइडर हटवाने के गोवर्धन एसडीएम कमलेश गोयल को निर्देश दिए। डीएम पुलकित खरे ने बताया कि कमिश्नर के साथ परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण किया है। परिक्रमा मार्ग में गंदगी मिली है। गोवर्धन नगर पंचायत ईओ को गंदगी हटाने के निर्देश दिए हैं। वहीं कच्चे परिक्रमा मार्ग में बिखरी पड़ी कंक्रीट हटवाने के निर्देश दिए गये हैं। निरीक्षण के दौरान विप्रा सचिव राजेश सिंह, डीपीआरओ किरण चौधरी, गोवर्धन एसडीएम कमलेश गोयल, गोवर्धन सीओ राम मोहन, गोवर्धन एसओ नितिन कसाना, राजवीर सिंह, पवन कुमार, कन्हैया लाल आदि लोग मौजूद रहे।