Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 100 मीटर दौड़ में कामिनी व सौरभ रहे अब्बल

100 मीटर दौड़ में कामिनी व सौरभ रहे अब्बल

-एस.आर.के.पीजी कॉलेज में क्रीडा महोत्सव व युवा खेलकूद सप्ताह का हुआ आगाज
फिरोजाबाद। एस.आर.के.पीजी कॉलेज में शुक्रवार को क्रीडा महोत्सव व युवा खेलकूद सप्ताह का आगाज हुआ। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार सिरोठिया ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर प्राचार्य द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में खेलने वाले प्रतिभागियों को उत्साहवर्धन किया। खेल महोत्सव के प्रथम दिवस पर महिला एवं पुरुष वर्ग की 100 मीटर एवं 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें 100 मीटर की दौड़ में महिला वर्ग में कामिनी प्रथम, मनु द्वितीय तथा नेहा तृतीय स्थान पर रही। पुरुष वर्ग में सौरव प्रथम, हरिमोहन द्वितीय तथा संदीप तृतीय स्थान पर रहे। 200 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में महिला वर्ग में कामिनी प्रथम, मनु द्वितीय एवं सारिका दीक्षित तृतीय स्थान पर रही। पुरुष वर्ग में भूपेंद्र प्रथम, आकाश द्वितीय तथा सौरभ तृतीय स्थान पर रहे। प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार सिरोठिया द्वारा सभी विजेता छात्र-छात्राओं को बधाई एवं आशीर्वाद देते हुए कहा कि सभी विजेता छात्र-छात्राओं को आगामी दो मार्च को होने वाले समापन कार्यक्रम में ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान डॉ एस.एम. शर्मा, डॉ अमित कुमार शर्मा, डॉ एन.के. लवानिया, पंकज भारद्वाज, रितु शर्मा, डॉ वंदना सिंह, नित्य प्रकाश सिंह, व्योमेश यादव, डॉ आलोक प्रताप सिंह सिकरवार, सुखबीर सिंह, संतोष कुमार एवं सीएल जैन महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के प्राध्यापक डॉ मुकेश यादव का विशेष सहयोग रहा।