Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अंबेडकर स्मारक को कब्जा मुक्त कराने की मांग

अंबेडकर स्मारक को कब्जा मुक्त कराने की मांग

फिरोजाबाद। नागपुर में 20 एकड़ भूमि पर बने डा. भीमराव अंबेडकर स्मारक को कब्जा मुक्त कराने की मांग की गई है। अंबेडकर अनुयायियों का कहना है कि महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने उक्त भूमि पर्यटन विकास के नाम पर निजी मित्रों को लीज पर सौप दी और कोराना काल में उक्त स्मारक को तोड़ दिया गया है, जिससे अंबेडकर अनुयायियों में रोष व्याप्त हैं। उन्होंने भूमि को कब्जा मुक्त कराने की मांग की है। मांग करने वालों में भीम सेवक संघ के जिला अध्यक्ष मोनू सिंह, राजेश कुमार, सोहेल, सोनू, अमित, कृष्णवीर, शिवम रॉय, ऋषभ, श्रमिक नेता रामदास मानव आदि उपस्थित रहे।