Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कालाबाजारी के लिए जा रहा खाद्यान्न पकड़ा, कार्यवाही तय

कालाबाजारी के लिए जा रहा खाद्यान्न पकड़ा, कार्यवाही तय

राठ, हमीरपुर। मासूम बच्चों के सरकारी खद्यान्न की कालाबाजारी करने जा रही आंगनबाड़ी कार्यकत्री को खद्यान्न सहित ग्रामीणों ने दबोच लिया और आज खद्यान्न एसडीएम के सुपुर्द कर कार्यकत्री के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।
क्षेत्र के लींगा गांव निवासी जानकी प्रसाद, रामपाल, प्रदीप, धीरेंद्र, परमलाल, रविंद्र, कल्लू, चंद किशोर, अनिल कुमार सहित अनेकों ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव में तैनात आंगनबाड़ी कार्यकत्री मासूम बच्चों के लिए आये सरकारी खाद्यान्न का वितरित नहीं करती है। बीते दिन शुक्रवार को जब वह इन मासूमों के लिए आए खाद्यान्न को रिक्शे में भरकर उसे बेचने के लिए बाजार ले जा रही थी। तभी उन्होंने रास्ते में उसे खाद्यान्न सहित पकड़ लिया, इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्री भाग खड़ी हुई। आज ग्रामीणों ने उक्त खाद्यान्न को एसडीएम को सुपुर्द कर आंगनवाड़ी कार्यकत्री के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है। एसडीएम पवन प्रकाश पाठक ने बताया कि वह इस प्रकरण की सुपरवाइजर से जांच करा कर दोषी आंगनवाड़ी कार्यकत्री के खिलाफ कार्यवाही करेंगे।