मथुरा। मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों के कायाकल्प के संबंध में राजीव भवन सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक निर्माण, जिला पंचायत राज अधिकारी एवं समस्त खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मथुरा द्वारा समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि समस्त स्कूल में कायाकल्प के 19 पैरामीटर्स का कार्य एक सप्ताह में पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें। खण्ड शिक्षा अधिकारी नौहझील राज लक्ष्मी पांडे द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने के कारण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को अग्रिम आदेशों तक वेतन आहरित न करने के निर्देश दिए। कायाकल्प की सूचना में भिन्नता के दृष्टिगत सिहाना, विरहना, गांगरोली एवं बिलोड़ा के स्कूल में कायाकल्प के अंतर्गत कराए गए कार्यों की जांच उपायुक्त श्रम रोजगार से कराये जाने के लिए निर्देश दिए। कायाकल्प की अद्यतन सूचना सही से तैयार न करने के कारण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को अद्यतन सूचना तैयार कर उपलब्ध कराने को निर्देशित किया। साथ ही समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि बैठक में आने से पूर्व कायाकल्प के अंतर्गत स्कूलों में कराए जाने वाले कार्यों की अद्यतन सूचना का अवलोकन कर पोर्टल पर अपडेट करना सुनिश्चित करें। बैठक के अंत में विकासखंड नौझील के खण्ड विकास अधिकारी ऋषि पाल को उनके द्वारा विभागीय योजनाओं और विकास खंड के अंतर्गत कराए जाने वाले कार्यों को समय से संपादित कराए जाने तथा उच्च अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशों का समय से अनुपालन करने के संबंध में प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।