Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » वात्सल्य ग्राम में आयोजित हुआ 48 वां निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर

वात्सल्य ग्राम में आयोजित हुआ 48 वां निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर

मथुरा। वात्सल्य ग्राम स्थित प्रेमवती गुप्ता नेत्र चिकित्सालय में 48 वां निःशुल्क नेत्र शल्य चिकित्सा शिविर का दो दिवसीय आयोजन चश्मा एवं औषधि वितरण के साथ संपन्न हुआ। मोतियाबिंद शिविर में 365 रोगियों का पंजीकरण हुआ जिसमें 306 मोतियाबिंद रोगियों का सफल ऑपरेशन किया गया। साध्वी ऋतंभरा ने मरीजों का हाल चाल लेते हुए कहा कि हम ईश्वर को नहीं देख सकते उसकी रचन में उसके दर्शन किए जा सकते हैं। इसलिए नेत्रों का हमारे जीवन में अमूल्य महत्व है। वही डॉ. श्याम अग्रवाल ने कहा कि हमारा उद्देश्य गरीब असहाय बेसहारा लोगों को नेत्र ज्योति प्रदान करना है। बड़े अस्पतालों में अपना इलाज नहीं करा पाते ऐसे लोगों के मुंबई से 10 डॉक्टरों की टीम ने 306 सफल ऑपरेशन किए हैं। मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी पुलकित खरे ने अपने उद्बोधन में कहा कि वात्सल्य ग्राम में लगने वाले निशुल्क कैंप को देखकर लगा सच्ची सेवा का स्वरूप होना चाहिए। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रशासन की ओर से जनपद में प्रचार किया जाएगा। जिससे दूरदराज गांव में रहने वाले गरीबों असहाय और बेसहारों को भी इस निशुल्क मोतियाबिंद शिविर का लाभ मिला।