Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » खाद्य पदार्थाे में मिलावटखोरी का चल रहा खेल और जिम्मेदार मौन!

खाद्य पदार्थाे में मिलावटखोरी का चल रहा खेल और जिम्मेदार मौन!

ऊंचाहार, रायबरेली। मिलावटखोरी और उसके नियंत्रण के लिए खाद्य विभाग जिम्मेदार है परंतु ऊंचाहार तहसील में तैनात जिम्मेदार अपना बंद लिफाफा लेने तक ही सीमित है। जिससे लोगों के जिंदगी के साथ मिलाटवखोर अपना खेल रहे है। जिससे ऊंचाहार नगर पंचायत के कैथवलमोड़, बसस्टाप, ब्लाक गेट , तहसील गेट और क्षेत्र के मशहूर रेस्टोरेंट, गंदानाला निकट, कोतवाली चौराहा, एनटीपीसी गेट नंबर दो के निकट, बहेरवा, अरखा, बाबूगंज, जमुनापुर, ईश्वरदासपुर रेलवे क्रासिंग, लक्ष्मीगंज, पटेरवा, बीकरगढ़, उमरन, उसरैना चौराहा, सबीसपुर, जगतपुर, बिंदागंज, विश्वनाथगंज, मतीनगंज, दीनशाहगौरा आदि जगहों पर स्थिति मिष्ठान के दुकानों में मिलावटी मिष्ठान के साथ साथ मिलावटी पनीर व मिलावटी दूध तक का कारोबार धड़ल्ले से किया जा रहा है। ग्रामीणों की माने तो विभाग के अधिकारी व कर्मचारी आते तो है लेकिन मिलावटी खेल में संलिप्त कारोबारियो से सफेद लिफाफा लेकर चले जाते है। उधर एसडीएम आशीष मिश्रा ने बताया कि उसको लेकर अभियान जल्द टीम गठित करके चलाया जाएगा मिलावटी सामग्री यदि बेंचते हुए मिले तो उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही भी किया जाएगा।