कानपुर, जन सामना ब्यूरो। यूपी की जनता की मन की बात को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंचाने के लिए भाजपा एक माध्यम उपलब्ध करा रही है। भाजपा के जिलाध्यक्ष उत्तर पंडित सुरेन्द्र मैथानी के मुताबिक जनता की समस्याओं को जानने और उनके समाधान, सुझाव के लिए प्रदेशभर के साथ कानपुर में भी करोड़ों मतदाताओं तक पहुंच कर प्रधानमंत्री से उनकी भावनाओं का आदान प्रदान कराने हेतु पूरे जिले के अंदर पेटियों (डिब्बा) को टांगने का एवं जगह जगह लगाने का काम किया जायेगा, जिसमें अपने मन की बात आम जनता लिख कर के पेटी में डाल देगी। इसके लिए प्रोफार्मा को भी पेटी के साथ रखा जाएगा जिसको भरकर लोग अपने मन की बात लिखकर उस पेटी में डाल कर प्रधानमंत्री तक अपनी भावनाएं पहुंचा सकते हैं। उन्होंने अवगत कराया कि भाजपा के कार्यकर्ताओं के माध्यम से स्थान स्थान पर पेटियों को लगा करके उनके अंदर डाले गए सुझावों को एकत्र करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास पहुंचाया जाएगा। यह उसी प्रकार का कार्यक्रम है जिस प्रकार से अभी तक मोदी जी अपने मन की बात लोगों से कहते थे और हम लोग सुनते थे परंतु अब आम जनता अपने मन की बात मोदी जी से कहेगी। समाज के सभी वर्गों से प्रतिपुष्टि लेने हेतु महिलाओं, युवा, किसान और आम जनता को प्रधानमंत्री से उनकी भावनाओं एवं विचारों के साथ जोड़ा जाएगा। जनता जो भी सुझाव पार्टी को या प्रधानमंत्री जी को या केंद्र की सरकार को देना चाहती है उसके लिए लगाई जाने वाली पेटियों को माध्यम जाएगा। इन पेटियों को 2 से 3 दिन के अंदर पूरे जिले में टंगवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने का काम किया जाएगा।