Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » लाइब्रेरी में किताबों के विषयवार रख-रखाव करते हुए सूची की जाए चस्पा-मुख्य विकास अधिकारी

लाइब्रेरी में किताबों के विषयवार रख-रखाव करते हुए सूची की जाए चस्पा-मुख्य विकास अधिकारी

कानपुर देहात। मुख्य विकास अधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी, कानपुर देहात के साथ समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत राजकीय महाविद्यालय अकबरपुर में संचालित कोचिंग सेंटर का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होंने देखा कि कोंचिग में छात्रों को यू0पी0एस0सी0 के छात्रों को व्याख्याता वरूण कुमार भारतीय अर्थव्यवस्था की कक्षा पढाते हुए मिले। कोचिंग सेंटर में 32 छात्र उपस्थित थे। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा छात्रों से उनकी तैयारी के सम्बन्ध में जानकारी ली गई तथा संबंधित विषय पर बच्चों से प्रश्न-उत्तर किया गया एवं व्याख्याता से उनके उपस्थिति में व्याख्यान देने को कहा गया, इस दौरान व्याख्याता एवं छात्रों ने सभी प्रश्नों के संतोषजनक उत्तर दिये। मुख्य विकास अधिकारी ने मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को मोटीवेशनल क्लास दी एवं प्रतियोगी परीक्षा से सम्बन्धित टिप्स दिये। उन्होंने जिला समाज कल्यानाधिकारी को निर्देश दिए कि कोचिंग सेेन्टर पर नोटिस बोर्ड व कोचिंग कक्षा में प्रतियोगी परीक्षाओं के सामान्य ज्ञान से संबन्धित पोस्टर व मैप-चार्ट लगाया जाए, इसके पश्चात उन्होंने मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत राजकीय महाविद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं हेतु स्थापित पुस्तकालय का भी निरीक्षण किया। पुस्तकालय में व्याख्याता शैलेन्द्र मिश्रा की उपस्थिति में बच्चे पढते पाये मिले। वहीं पुस्तकालय में उपलब्ध किताबों का भी निरीक्षण किया जिसमें सभी पुस्तकें पर्याप्त मात्रा में व मानक के अनुसार पाई गई। उन्होंने पुस्तकालय में उपस्थित बच्चों से उनकी प्रतियोगी परीक्षा से संबंधित जानकारी प्राप्त की जिसमें बच्चों के द्वारा अपने पाठ्यक्रम की विषयवार संतोषजनक जानकारी दी गई। लाइब्रेरी में किताबों के विषयवार रख-रखाव करने व सूची चस्पा करने के निर्देश दिये गये। तथा किताबों का रजिस्टर तैयार कर किताबें छात्रों को एलॉट करने के निर्देश दिये गये।
उन्होंने कहा कि कोचिंग में अध्ययनरत/पंजीकृत बच्चों के आई0डी0 कार्ड बनवाई जाए साथ ही मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत कोचिंग प्राप्त कर रहे छात्रों के हित में यह उचित होगा कि परीक्षा पूर्व तैयारी हेतु मार्ग दर्शन के लिए किसी रविवार को उनकी अध्यक्षता में क्लास शेड्यूल की जाये। राजकीय महाविद्यालय परिसर में पिछडा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा निर्मित छात्रावास (बालक/बालिका) दोनों का निरीक्षण किया गया बन्द पाये गये। जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया गया कि दोनो छात्रावासों की विधिवत् साफ-सफाई कराते हुए संचालन यथाशीघ्र सुनिश्चित कराये। उन्होंने राजकीय महाविद्यालय अकबरपुर की प्राचार्य को निर्देश दिये कि परिसर की साफ-सफाई एवं पुस्तकालय के बाहर बच्चों के बैठने के लिए बैंच इत्यादि की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें।