फिरोजाबाद। दाऊदयाल महिला महाविद्यालय में स्क्लि डेवलपमेंट अवेयरनेस विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में डॉ साधना गौर डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंस एवं अंकित रावत (एडमीशन कमेटी आईआईएलएम यूनीवर्सिटी, ग्रेटर नोएडा) ने छात्राओं को विभिन्न प्रकार की कौशल विकास संबंधी क्रियायें करायी। साथ ही समय प्रबंधन एवं तकनीकि प्रबंधन जैसी विभिन्न तकनीकी बारीकियों की जानकारी दी। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. रेनू वर्मा ने छात्राओ को कम से कम साधन में अधिक से अधिक आय कमाने का जरिया बताया। छात्राओं ने कार्यशाला में टीम बनाकर बेस्टमेटेरियल से किताब एंव डिजायनर फ्राक बनाकर शानदार प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रो. निशा अग्रवाल, प्रो. प्रीती अग्रवाल, प्रो. विनीता गुप्ता, प्रो. रंजना राजपूत, प्रो. प्रेमलता, छाया बाजपेयी, डॉ माधवी सिंह, डॉ गरिमा सिंह, डॉ शलिनी सिंह, डॉ अर्चना अग्रवाल, डॉ शमा बी, प्रिया सिंह, श्वेता राय, डॉ शारदास सिंह, डॉ कंचन सिंह आदि मौजूद रहे।