Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार »  वार्षिक खेल महोत्सव का पुरस्कार वितरण के साथ हुआ समापन

 वार्षिक खेल महोत्सव का पुरस्कार वितरण के साथ हुआ समापन

फिरोजाबाद। एस.आर.के. (पीजी) कॉलेज में चल रहे वार्षिक खेल महोत्सव का गुरूवार को पुरस्कार वितरण के साथ समापन हुआ। खेल सप्ताह के समापन दिवस पर बैडमिटन का फाइनल मैच खेला गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा के कुलसचिव डॉ विनोद कुमार सिंह, विशिष्टि अतिथि प्रदीप कुमार गुप्ता, निर्देशक, उ.प्र. क्रिकेट एसोसिएशन एवं दिनेश चंद्र गुप्ता, कार्यकारिणी सदस्य, बैडमिन्टन एसोसिएशन तथा अध्यक्ष, जिला बैडमिन्टन एसोसिएशन ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं की विजेता टीम एवं छात्र-छात्राओं को ट्रॉफी, प्रमाण पत्र एवं मेडल प्रदान कर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. प्रमोद सिरौठिया ने कहा कि खेलों की अनिवार्यता उसी प्रकार है। जिस प्रकार मस्तिष्क के साथ-साथ शारीरिक शक्ति का होना अनिवार्य है। इससे खिलाड़ियों में आत्मनिर्भरता की भावना का उदय होती है और उनमें अपने साथियों के लिये अपनत्व की भावना जन्म लेती है। कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा के कुलसचिव डॉ विनोद कुमार सिंह ने कहा कि महाविद्यालय स्तर पर होने वाली खेलकूद प्रतयोगिताओं के माध्यम से छात्र-छात्राओं को अपनी प्रतिभा को राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुँचाने का अवसर मिलता है। छात्र-छात्राओं को इस प्रकार के खेल महोत्सवों में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करना चाहिए। इस अवसर पर प्रो. एस.एम. शर्मा, डॉ अमित कुमार शर्मा, डॉ. नवीन कुमार लवानियों, पंकज भारद्वाज, अमर प्रकाश, डॉ उदारता, डॉ लीना बंसल, व्योमेश यादव, रितु शर्मा, डॉ वन्दना सिंह, नित्य प्रकाश सिंह, डॉ आलोक प्रताप सिंह सिकरवार, सुखवीर सिंह, पवन तेनगुरिया, संतोष कुमार आदि मौजूद रहे।