मौदहा, हमीरपुर। मौदहा तहसील अंतर्गत थाना सिसोलर क्षेत्र में बुधवार को एक महिला का क्षतविक्षत शव खेतों में मिलने के मामले में सिसोलर पुलिस ने मृतका के ससुर की तहरीर पर एक नामजद आरोपी सहित अन्य अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।
बताते चलें कि थाना व कस्बा सिसोलर से बुढ़ई बैजेमऊ मार्ग के किनारे लगभग पचास मीटर दूर स्थित रामदत्त द्विवेदी के सरसों के खेत में एक महिला का क्षतविक्षत शव पड़ा मिला था।घटना स्थल पर पुलिस को शव के पास से कपड़ों से भरा एक बैग , छोटे से पर्श में एक युवक की फोटो , शराब की बोतल तथा एक खून से सना हुआ ईंटा भी मिला था। इस घटना को देखकर इस बात का लोगों द्वारा अंदेशा जताया जा रहा था कि महिला की हत्या करने के बाद लाश को छिपाने का प्रयास किया गया है।इधर आज मृतका के ससुर नईदिल्ली डेरा निवासी लल्लू निषाद पुत्र गजराज ने पुलिस को सौंपी गई तहरीर में बताया है कि उसकी बहू सुमन निषाद एवं नाती दीपक निषाद बीती 04 मार्च को सिसोलर थाना क्षेत्र के गांव बैजेमऊ बेरी जाने के लिए घर से निकले थे रास्ते में गाँव का ही प्रकाश चंद्र निषाद पुत्र दीनदयाल मिल गया और बहू सुमन को लिवा गया था तथा नाती दीपक घर लौट आया था।मृतका के ससुर ने प्रकाश चंद्र निषाद व उसके अन्य साथियों को सुमन की हत्या करने तथा लाश को छुपाने का दोषी बताया है।मृतका के ससुर लल्लू निषाद की तहरीर पर सिसोलर पुलिस ने प्रकाश चंद्र के खिलाफ धारा 201तथा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।थाना प्रभारी सिसोलर ने बताया कि आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।