मथुरा। नौहझील और सुरीर क्षेत्र में दो युवतियों के शव फांसी के फंदे पर लटके मिले हैं। दोनों युवतियों के परिजन दूसरे प्रदेश से यहां ईंट भट्टों पर मजदूरी करने आए थे। घटनाओं में पुलिस प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग और आत्महत्या की बात कह रही है, जबकि परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं। नौहझील थाने में तैनात इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही असलियत का पता चल सकेगा। अभी तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई की जायेगी। हफ्तेभर पहले लड़की से छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया था। हर बिंदु से मामले की जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई की जायेगी। लड़की हाथ पर कुछ लिखकर गई है उसके आधार पर भी जांच की जा रही है। वहीं सुरीर क्षेत्र में मिले युवती के शव के बारे में जानकारी देते हुए एसपी देहात त्रिगुण विशेन ने बताया कि सुरीर क्षेत्र में परसोती गढ़ी बंबा के पास एक आम के पेड़ से एक युवती की बॉडी लटकी मिली है। उसके शव को तत्काल कब्जे में लेकर पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतका के पिता और अन्य लोगों से पूछताछ के बाद प्रथम दृष्टया यह प्रेम प्रसंग का मामला प्रतीत होता है। कारणों की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्यवाही की जाएगी।