Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बलिदान दिवस पर पत्रकार शिरोमणि गणेश शंकर विद्यार्थी को किया याद

बलिदान दिवस पर पत्रकार शिरोमणि गणेश शंकर विद्यार्थी को किया याद

कानपुर। पत्रकार शिरोमणि, अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी का 93 वां बलिदान दिवस परेड में सम्पन्न हुआ। प्रताप शताब्दी समारोह समिति के बैनर तले हुए आयोजन में लोगो ने विद्यार्थी जी चित्र पर माल्यार्पण कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये। मौजूद लोगों ने गणेश शंकर विद्यार्थी जी के बलिदान को याद करके उनके प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की। वक्ताओं ने कहा कि देश की आजादी में गणेश शंकर विद्यार्थी जी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। साम्प्रदायिक सौहार्द की रक्षा करने के लिए उन्होंने अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे। प्रताप शताब्दी समारोह समिति के सुधांशु त्रिपाठी ने महान पत्रकार को याद करके उनके द्वारा स्थापित प्रताप प्रेस को राजकीय स्मारक घोषित करने की मांग की। कवि मुकेश श्रीवास्तव ने अपनी कविता ‘नई सड़क की शहादत याद है मुझे, किसी के कत्ल पर थमता बवाल देखा है। गणेश आज तेरी याद हो न हो, मेरी आंखों ने तेरा जलाल देखा है।’ पढ़कर उन्हे भावभीनी श्रद्धांजलि दी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कृपेश त्रिपाठी ने अपने संबोधन में कहा कि औद्योगिक नगरी कानपुर की पहचान विद्यार्थी जी के नाम पर है, देश की आजादी और सांप्रदायिक सौहार्द के लिए जिस प्रकार से विद्यार्थी जी ने अपना बलिदान दिया वह आज के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है। क्रांतिकारी रमेश गुप्त के पुत्र विजय गुप्ता ने कहा कि गंगा जमुनी तहजीब को बढ़ावा देने वाले विद्यार्थी जी सदैव हम सब के दिलों में राज करते रहेंगे। कार्यक्रम का संचालन संस्था के महासचिव भारतेन्दु पुरी ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शांतनु त्रिपाठी, अशोक तिवारी, सुनील साहू, अरुण पांडे, जितेंद्र मिश्र, डॉ. संजय भारती, प्रदीप पांडेय, प्रशांत पुरी, विभोर गुप्ता, संजय मिश्रा, राजेश आर्य और राकेश गुप्ता सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।