लखनऊ। आधुनिक औद्योगिकी के युग में बच्चों के अन्दर अभिरुचि पैदा करने के उद्देश्य से डाक विभाग की दीन दयाल स्पर्श योजना के नाम से एक छात्रवृत्ति योजना कक्षा 6 से 9 तक के बच्चों के लिए संपन्न हुई। शौक के तौर पर डाक टिकटों के प्रति अभिरुचि तथा इस क्षेत्र में शोध के प्रचार-प्रसार हेतु दीन दयाल स्पर्श योजना के तहत चयनित मेधावी छात्रों को रु 6000/- वार्षिक छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है।
रविवार को राज्य स्तर पर कक्षा 6 से 9 तक लखनऊ जी.पी.ओ से चयनित 12 मेधावी छात्रों जिसमें लखनऊ के मॉडर्न स्कूल से ओजस कपूर, हमीदा हसन फरही, सूर्या पब्लिक स्कूल से अनन्या श्रीवास्तवा, नवयुग रेडिएंस स्कूल से सताक्शी तिवारी, अनुकृति, फरहा मोनिस, सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल से रुद्रांश गर्ग तथा महर्षि विद्या मंदिर से अभियोदय श्रीवास्तव, नितिन मिश्रा, अंश अवस्थी, अभिनव अवस्थी एवं दक्षिता जयसवाल को सुशील कुमार तिवारी चीफ पोस्टमास्टर लखनऊ जी.पी.ओ द्वारा प्रमाणपत्र एवं वार्षिक छात्रवृत्ति प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर युवराज सिंह, अमित कुमार, तपस कुमार गौतम, विनोद कुमार राय व शरद कपूर उपस्थित रहे।