महराजगंज; रायबरेली। बेसिक शिक्षा विभाग में विद्यालय के बच्चों को आईसीटी आधारित कक्षा में शिक्षण देने के लिए यूपीएस खैरहना के सहायक अध्यापक विनीत श्रीवास्तव ने अपने स्वयं के प्रयास से विद्यालय में कंप्यूटर लैब तैयार किया है। जिसके माध्यम से छात्र कंप्यूटर को स्वयं चलाकर अपनी पढ़ाई को अच्छे से कर पा रहे हैं। शिक्षक ने अपनी स्वयं की व्यवस्था से माइक सिस्टम की व्यवस्था भी कराई है।
बताते चलें कि अभी हाल ही में विनीत श्रीवास्तव ने अपने विद्यालय की वेबसाइट बनाई है, जिसके माध्यम से अब छात्र अपना नामांकन भी कर पाएंगे तथा कोई भी विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट वेबसाइट के माध्यम से देख सकता है। शिक्षण सामग्री को एक जगह पर रखकर क्यूआर कोड के माध्यम से शिक्षक ने सभी के लिए इसे सर्वसुलभ बनाया है। शिक्षक के इस प्रयास की प्रशंसा सभी अधिकारियों और अभिभावकों द्वारा की जा रही है।