♦ निजी विद्यालयों को अंतिम 5 अप्रैल तक की मिली मोहलत
बांदा। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त 75 निजी विद्यालयों की मान्यता पर खतरा मंडराने लगा है। जिन निजी विद्यालयों के ऊपर खतरा मंडरा है। उन निजी विद्यालयों ने यू – डायस पोर्टल पर ब्योरा नहीं दर्ज किया है।जिसके बाद नगर क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारी अनुराग मिश्र ने 5 अप्रैल तक का अंतिम मौका दिया है। जिसके बाद उनकी मान्यता रद्द करने की कार्यवाही की जाएगी।
केंद्र सरकार के यू – डायस पोर्टल पर विद्यालयों में नामांकित बच्चो का ब्योरा दर्ज करने के निर्देश है।लेकिन जिले के नगर क्षेत्र के लगभग 75 विद्यालयों ने अभी तक बच्चो का ब्योरा नहीं दर्ज किया है । जिसके कारण उनकी मान्यता खतरे में आ गई है । अगर 5 अप्रैल तक उन निजी विद्यालयों द्वारा यू डाइस पोर्टल पर बच्चों की जानकारी नहीं भरी जाती है । तो उन विद्यालयों को बंद कराते हुए उन की मान्यता रद्द की जाएगी। यह जानकारी देते हुए नगर क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारी श्री मिश्रा ने बताया है कि अभी हाल में ही महानिदेशक बेसिक शिक्षा द्वारा समीक्षा बैठक में इसकी धीमी प्रगति पर भी असंतोष व्यक्त किया गया है । जिन निजी विद्यालयों द्वारा यू डाइस पोर्टल पर अभी तक जानकारी नहीं भरी गई है। उनको 5 अप्रैल तक का अंतिम मौका दिया गया है। इसके बाद उन विद्यालयों को बंद कराते हुए उनकी मान्यता रद्द की जाएगी । इसके बाद उन विद्यालयों में नामांकित बच्चों को पास के ही सरकारी विद्यालयों में दाखिला कराया जाएगा । जिसके बाद से निजी विद्यालयों के संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।