ऊंचाहार, रायबरेली। वासंतिक चैत्र नवरात्रि में नव दुर्गा अष्टमी दिवस पर गोकना घाट महादेव मंदिर में प्रथम दिन दुर्गा सप्तशती का पाठ हुआ। जिसमें तहसीलदार ऊंचाहार अजय कुमार गुप्ता की उपस्थित रही। तहसीलदार ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर दुर्गा सप्तशती के पाठ का प्रारंभ किया। नवदुर्गा माता रानी की कलश स्थापना कर दुर्गा सप्तशती का पाठ प्रारंभ किया । इस धार्मिक आयोजन में हरीश चंद गुप्ता खंड विकास अधिकारी ऊंचाहार भी मौजूद रहे। मां गंगा गोकर्ण जन कल्याण सेवा समिति के सचिव पुरोहित पंडित जितेंद्र द्विवदी ने बताया कि आज प्रथम दिन दुर्गा सप्तशती का पाठ किया गया और कल दिनांक 30 मार्च 2030 को रामचरितमानस के सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा। इस धार्मिक आयोजन में राम प्रकाश त्रिपाठी राजस्व निरीक्षक ऊंचाहार, प्रधान प्रतिनिधि बृजेश यादव, क्षेत्रीय लेखपाल हनुमंत प्रसाद, ग्राम विकास अधिकारी दिनेश कुमार, अर्पित कुमार, अमित निषाद, सोमेश कुमार, रामप्रकाश दीक्षित, राम कुमार निषाद सहित सभी भक्त मौजूद रहे। पूजन आचार्य पंडित रमेश द्विवेदी ने करवाया।