Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रामनवमी पर रामचरितमानस का पाठ का आयोजन

रामनवमी पर रामचरितमानस का पाठ का आयोजन

ऊंचाहार, रायबरेली। वासंतिक चैत्र नवरात्रि एवं रामनवमी के शुभ अवसर पर गोकना घाट के महादेव मंदिर में दूसरे दिन भी रामचरितमानस पाठ का आयोजन हुआ। मानस पाठ के आयोजन में अभिलाष चंद्र कौशल क्षेत्रीय मंत्री पिछड़ा वर्ग मोर्चा अवध क्षेत्र ने विधि विधान से हवन पूजन एवं मां गंगा में दीपदान कर दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन किया और उक्त अवसर पर कहा रामचरितमानस श्री राम का चरित्र चित्रण है, श्रीराम ने अपने पिता, माता , विमाता, भाई ,गुरु, मंत्री प्रजा, दुश्मन और जीव जंतुओं अर्थात् सभी के साथ संतुलित व्यवहार किया। इसलिए रामचरितमानस हम सबके जीवन के लिए अनमोल धरोहर है। इस पर हम सबको किसी भी प्रकार का अनुचित विचार नहीं आना चाहिए। इसलिए प्रभु श्री राम हम सब के आदर्श हैं। इस मानस पाठ के आयोजन में हरीश चंद गुप्ता खंड विकास अधिकारी ऊंचाहार भी उपस्थित रहे। मां गंगा गोकर्ण जन कल्याण सेवा समिति के सचिव पंडित जितेंद्र द्विवदी ने विधि विधान से रामचरितमानस पाठ पूर्ण कराया। हवन पूजन और मां गंगा में दीपदान कराया। इस अवसर पर राज नारायण मिश्र, नीरज सिंह, शिव शरण सिंह, आचार्य पंडित रमेश द्विवेदी, धीरज सिंह बघेल, बलराम सिंह, शिवराज सैनी, ग्राम विकास अधिकारी दिनेश कुमार, अर्पित कुमार, सोमेश कुमार, रामप्रकाश दीक्षित, शिवकुमार तिवारी, सुधीर श्रीवास्तव, मोहित पांडे ,अमरेश पासी सहित सैकड़ों भक्त उपस्थित रहे।