♦ अतर्रा थाना प्रभारी मनोज शुक्ला ने जताई अपनी मंशा
अतर्रा (बांदा)। कस्बे में मनोज शुक्ला ने बीते दिनों अतर्रा थाना प्रभारी का चार्ज ग्रहण किया था। जिसके बाद शुक्रवार को उनके द्वारा पत्रकार परिचय सम्मेलन का आयोजन किया। जिसमे उनके द्वारा साफ शब्दों में अपराध और अपराधियो के प्रति अपनी मंशा जाहिर कर दी। उन्होंने साफ तौर पर अपनी मंशा जाहिर करते हुए बताया कि कस्बा क्षेत्र में अपराध करने वाले अपराधी सलाखों के अंदर होंगे।
थाना परिसर में हुए पत्रकार परिचय सम्मेलन में उन्होंने ने बताया कि जिले के पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे अपराध और अपराधियो के प्रति अभियान को आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने बताया की थाने के अंदर किसी भी फरियादी को परेशान नहीं होने दिया जाएगा। सभी फरियादियो के साथ न्याय किया जाएगा। फरियादियों के लिए बैठने की व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा जलपान की व्यवस्था भी की जा रही है।ताकि सुदूर क्षेत्रों से आने वाले वृद्ध,असहाय या अन्य लोगो को किसी परेशानी का सामना न करने पड़े। इसके अलावा उन्होंने बताया की क्षेत्र में अपराध करने वाले अपराधियो को किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जायेगा। इस मौके पर बिहारी दीक्षित, नीशू दुबे, नमन गुप्त, राजेश तिवारी, मृत्युंजय द्विवेदी, सूरज बाजपेई, श्याम तिवारी, अर्जुन मिश्रा,उमाकांत दीक्षित,बबलू गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।