Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » परीक्षा में सफल छात्र – छात्राओं को एसडीएम व तहसीलदार ने दी बधाई किया पुरस्कृत

परीक्षा में सफल छात्र – छात्राओं को एसडीएम व तहसीलदार ने दी बधाई किया पुरस्कृत

♦सरस्वती विद्या मंदिर की अपनी अलग पहचान – उप जिलाधिकारी
ऊंचाहार, रायबरेली। सरस्वती विद्या मंदिर में आकर मुझे अपार खुशी है क्योंकि विद्या मंदिर की समाज में अपनी अलग और विशेष पहचान है। यह विचार सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ऊंचाहार के वार्षिक परीक्षा फल वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित उप जिलाधिकारी ऊंचाहार आशीष कुमार मिश्रा ने व्यक्त किए। विशिष्ट अतिथि अजय कुमार गुप्ता, तहसीलदार ऊंचाहार ने कहा कि सरस्वती विद्या मंदिर भारतीय संस्कृति और अनुशासन के ध्वज वाहक हैं। दोनों अतिथियों ने परीक्षा में सफल छात्रों को बधाई दिया। प्रधानाचार्य बालकृष्ण सिंह ने अतिथियों का परिचय एवं स्वागत किया। इसके साथ ही विद्यालय समिति के कोषाध्यक्ष आर.पी. बाथम एवं वरिष्ठ सदस्य गया प्रसाद गुप्ता के माध्यम से पुष्प गुच्छ, रामचरितमानस देकर तथा अंगवस्त्र पहनाकर सभी को सम्मानित किया। परीक्षा फल का व विवरण परीक्षा प्रभारी दुर्गेश चंद पांडेय ने प्रस्तुत किया। विद्यालय के छात्र सोमनाथ शुक्ल ने जूनियर में तथा जया शुक्ला ने सीनियर में सर्वाधिक अंक लाकर विशेष पुरस्कार प्राप्त किया। इस अवसर पर विविध कक्षाओं में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले छात्रों को तथा पाठ्यक्रम सहगामी क्रियाओं -वेश, बस्ता, बांसुरी निर्माण चित्रकला, कृष्ण रूप सज्जा, कक्षा सज्जा, शत प्रतिशत उपस्थिति, राखी निर्माण, रंगोली मानस गान, आवर्त सारणी तथा विज्ञान प्रश्नोत्तरी जैसी कई प्रतियोगिताओं के 200 से अधिक पुरस्कार मुख्य अतिथियों, प्रबंध समिति के पदाधिकारियों एवं अभिभावकों के माध्यम से छात्रों को प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की प्रधानमंत्री बहन प्राशू तथा संचालन मंत्री आराध्या पांडेय ने किया।