कानपुर। नगर में सड़क सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु डीसीपी ट्रैफिक द्वारा 21 मई से 15 जून 2025 तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत विपरीत दिशा में चलने वाले वाहनों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।
नौबस्ता से घाटमपुर सजेती रोड के किनारे एनएचएआई द्वारा ट्रकों हेतु बनाए गए सोल्डर सेक्शन में मिट्टी की भराई की क्रॉस-जांच हेतु तीन सदस्यीय टीम गठित की गई है। इस टीम में एआरटीओ, पी.डी. एन.एच.ए.आई. एवं ट्रैफिक विभाग के अधिकारी सम्मिलित हैं। टीम को बैठक के उपरांत जांच करने के निर्देश दिए गए हैं।
विगत तीन वर्षों में एक ही स्थान पर लगातार हुए सड़क हादसों को ध्यान में रखते चिन्हित ब्लैक स्पॉट वाले क्षेत्रों में बड़े चेतावनी बोर्ड लगाए जाएंगे, जिन पर उस क्षेत्र में हुई मृत्यु एवं घायल व्यक्तियों की संख्या अंकित की जाएगी, ताकि आमजन में जागरूकता बढ़ सके।
जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रे स्थित सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई।
जिलाधिकारी ओवरलोड वाहनों पर सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। इस पर परिवहन विभाग द्वारा अवगत कराया कि अप्रैल माह में 315 ओवरलोड वाहनों के चालान किए गए।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि बिना नंबर प्लेट अथवा अवैध नंबर प्लेट वाले ओवरलोड वाहनों को सीज करने हेतु विशेष अभियान चलाया जाए।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित सड़क सुरक्षा समिति के सभी सदस्यों से सुझाव आमंत्रित किए गए। प्राप्त सुझावों का निस्तारण किए जाने हेतु समस्त संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए।
हीट बेव से बचाव के उपाय अपनाएंः जिलाधिकारी
जालौन। जिले में भीषण गर्मी और हीट बेव (लू) के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने आमजन से सतर्कता बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि तेज धूप और गर्म हवाओं से बचाव के लिए सभी को सावधानी बरतनी चाहिए, विशेषकर बच्चों, बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं और बीमार व्यक्तियों को अतिरिक्त सतर्क रहने की आवश्यकता है।
अपर जिलाधिकारी ने बताया कि दोपहर 12 बजे से 4 बजे के बीच घर से बाहर निकलने से बचें। यदि बाहर जाना जरूरी हो तो हल्के रंग के ढीले व सूती कपड़े पहनें, सिर को टोपी, गमछा या छाता से ढककर रखें और नियमित रूप से पानी पीते रहें ताकि शरीर में नमी बनी रहे।
FSSAI ने फलों को कृत्रिम रूप से पकाने के लिए हानिकारक केमिकल्स पर लगाई रोक
नई दिल्ली । भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने फलों को कृत्रिम रूप से पकाने के लिए हानिकारक केमिकल्स, विशेष रूप से कैल्शियम कार्बाइड, के उपयोग पर सख्ती से प्रतिबंध लगाने का निर्देश जारी किया है। FSSAI ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से फलों पर गैर-स्वीकृत पकाने वाले एजेंट्स, सिंथेटिक रंगों और गैर-अनुमत वैक्स कोटिंग के अवैध उपयोग को रोकने के लिए विशेष निगरानी और प्रवर्तन अभियान चलाने को कहा है।
FSSAI ने बताया कि कैल्शियम कार्बाइड, जिसे आमतौर पर ‘मसाला’ के नाम से जाना जाता है, से निकलने वाली एसिटिलीन गैस में आर्सेनिक और फॉस्फोरस के हानिकारक अवशेष होते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हैं। इसके उपयोग से मुंह के अल्सर, पेट में जलन और यहां तक कि कैंसर जैसी गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं। इसके अलावा, कुछ खाद्य व्यवसाय संचालक (FBOs) फलों को कृत्रिम रूप से पकाने के लिए एथेफॉन सॉल्यूशन में डुबो रहे हैं, जो FSSAI द्वारा अनुमत नहीं है।
FSSAI ने राज्यों को विशेष रूप से आम, केला और पपीता जैसे फलों के मौसम में थोक बाजारों, मंडियों और कोल्ड स्टोरेज सुविधाओं में निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया है।
मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह की माफीनामे की याचिका खारिज, एसआईटी जांच के आदेश
मंत्री की “टिप्पणियों से पूरा देश शर्मसार है” – सुप्रीम कोर्टराजीव रंजन नाग: नई दिल्ली। भारतीय सेना की सम्मानित अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देने वाले मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह की माफी सुप्रीम कोर्ट ने अस्वीकार कर दी है। शीर्ष कोर्ट ने शाह के खिलाफ दर्ज केस की जांच के लिए एसआईटी के गठन का आदेश दिया है। कोर्ट ने कहा है कि 3 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों की यह एसआईटी 28 मई को उसे पहली स्टेटस रिपोर्ट दे। सुनवाई के दौरान जजों ने विजय शाह को जमकर फटकार लगाई।ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सेना की तरफ से प्रवक्ता की भूमिका निभाने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी पर विजय शाह के विवादित बयान का मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया था। हाई कोर्ट ने मंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था। इस आदेश से राहत मांगने सुप्रीम कोर्ट पहुंचे शाह की तरफ से वरिष्ठ वकील मनिंदर सिंह पेश हुए। उन्होंने जजों को बताया कि विजय शाह ने बयान के लिए माफी मांग ली है। जस्टिस सूर्यकांत और एन. कोटिश्वर सिंह की बेंच इससे आश्वस्त नहीं हुई।
सीनियर सिटीजंस ने पुरानी पेंशन और सुविधाओं को लेकर उठाई मांग
हाथरस। पंडित किशोरीलाल स्मृति योग संस्थान के तत्वावधान में सीनियर सिटीजंस की एक महत्वपूर्ण बैठक फौजी भवन, नवल नगर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता डॉ. जितेंद्र शर्मा ‘फौजी’ ने की। कार्यक्रम की शुरुआत पंडित किशोरीलाल के छविचित्र पर सामूहिक रूप से माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ की गई। सभी सदस्यों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। योग संस्थान की पिछली बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार पं. रूपराम शर्मा को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया और उन्हें पीत पटिका तथा प्रशस्ति पत्र देकर योगाचार्य पद्म विभूषण की पदवी से विभूषित किया गया। बैठक में ओमप्रकाश गुप्ता, रमेश मधुर, विनोद कुमार गुप्ता, अविनाश पचौरी, डॉ. सतीश चंद्र शर्मा, भंवर सिंह पौरुष, डॉ. देवेंद्र कुमार शर्मा सहित अन्य वक्ताओं ने सीनियर सिटीजंस की समस्याओं पर गंभीरता से विचार व्यक्त किए। वक्ताओं ने कहा कि वृद्धजनों के लिए दी जा रही ₹1000 की पेंशन नाममात्र की है, वह भी समय-समय पर बाधित होती है। इस पेंशन का लाभ वास्तविक रूप से महज 2 प्रतिशत वरिष्ठ नागरिकों को ही मिल पा रहा है।
Read More »जलभराव से निजात दिलाने के लिये पालिकाध्यक्ष ने किया नाला सफाई अभियान का शुभारंभ
हाथरस। नगर में आगामी मानसून सीजन में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए नगर पालिका परिषद द्वारा नाला सफाई अभियान की शुरुआत की गई। इस अभियान का शुभारंभ वार्ड संख्या 31 के अंतर्गत पुरानी मिल के निकट पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी एवं पूर्व सांसद राजेश दिवाकर ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी ने कहा कि नगर में बरसात के दौरान जलभराव एक गंभीर समस्या बन जाती है, जिसे रोकने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। नगर के विभिन्न वार्डों में बड़े पैमाने पर नालों की सफाई कराई जाएगी, ताकि बारिश के समय लोगों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।उन्होंने कहा कि नगर पालिका परिषद हाथरस को स्वच्छ, सुंदर और जलभराव-मुक्त बनाने के लिए पूरी तरह संकल्पित है। इस अभियान के माध्यम से न केवल जल निकासी को सुचारू बनाया जाएगा, बल्कि स्वच्छता अभियान को भी नई गति मिलेगी।
कोचिंग पढ़ने गई छात्रा ने लगाई नहर में छलांग
फिरोजाबाद। थाना मक्खनपुर क्षेत्र निवासी एक 17 वर्षीय छात्रा ने नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वह घर से कोचिंग जाने की कहकर निकली थी। उसके बाद उसका पता नहीं चल सका। बाद में उसका शव बरामद हुआ है।
थाना मक्खनपुर क्षेत्र के इंदुमई निवासी 17 वर्षीय नेहा उर्फ नंदनी पुत्री भीमसेन सोमवार को अपने घर से कोचिंग पढ़ने के लिए निकली थी। उसके बाद वह कोचिंग नहीं पहुंची। वह थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के छीछामई नहर किनारे पहुंच गई। इससे पहले कि वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाते, छात्रा ने नहर में छलांग लगा दी। वहां मौजूद लोगों ने शोर मचा दिया। तभी पहुंचे गोताखोरों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। करीब आधा घंटे बाद छात्रा को बाहर निकाला जा सका। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। सूचना मिलते ही छात्रा के परिजन भी मौके पर आ गए।
सरस्वती शिशु मंदिर में खेल संगोष्ठी का आयोजन
फिरोजाबाद। क्रीड़ा भारती महानगर द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर, गौशाला परिसर में खेल संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने खेलों को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया। संगोष्ठी का शुभारंभ क्रीड़ा भारती के प्रांत अध्यक्ष रीनेश मित्तल और आगरा महानगर के उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने माँ भारती एवं हनुमान जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। माल्यार्पण डॉ. पर्व मित्तल एवं क्रीड़ा भारती महानगर अध्यक्ष रोहित राजपूत ने संयुक्त रूप से किया। उपाध्यक्ष राजेश दुबे और कमलकांत यादव ने सभी अतिथियों का पीत पट्टी पहनाकर स्वागत किया। मातृशक्ति का अभिनंदन अर्चना दुबे, अंजना जसिंह और अंशु सिंह ने किया। इस अवसर पर विभिन्न बेसिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के पीटीआई, एसोसिएशन से जुड़े सदस्य, एवं निजी स्कूलों के खेल प्रशिक्षक उपस्थित रहे। संगोष्ठी में वक्ताओं ने खेलों को शिक्षा का अभिन्न अंग बताते हुए, बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए इसकी महत्ता पर बल दिया। ब्रज प्रांत कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक मित्तल ‘क्रांति’ ने उपस्थित प्रशिक्षकों की समस्याओं को सुनकर समाधान का आश्वासन दिया।
अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे योजनाओं का लाभ: सांसद
फिरोजाबाद। सांसद अक्षय यादव की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय समिति (दिशा) की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी रमेश रंजन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित, जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के दौरान सांसद अक्षय यादव ने जिलाधिकारी द्वारा शिक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में की जा रही नई पहलों की सराहना की। उन्होंने कहा कि सभी विभाग समन्वय से कार्य करें, ताकि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि इस महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन वर्ष में तीन से चार बार अवश्य किया जाना चाहिए।
जनपद में निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु कराया जा रहा है कार्यः अनुभव कुमार
रायबरेली। अधीक्षण अभियंता अनुभव कुमार ने बताया है कि विद्युत विभाग द्वारा जनपद में हीट-वेव के दृष्टिगत वितरण परिवर्तकों को क्षतिग्रस्तता से बचाने तथा विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से बनाये रखने हेतु फ्यूज सेट तथा टेल लेस यूनिट लगाये जाने का कार्य कराया जा रहा है, जिसके क्रम में क्षमतावार 25 के०वी०ए० से 63 के०वी०ए० के 3491 नग वितरण परिवर्तकों पर पयूज़ सेट लगाये गये हैं तथा 100 के०वी०ए० एवं उससे अधिक क्षमता के वितरण परिवर्तकों पर 1133 नग वितरण परिवर्तकों पर फ्यूज़ सेट एवं टेल-लेस यूनिट लगाये गये हैं एवं शेष वितरण परिवर्तकों पर पयूज़ सेट एवं टेल-लेस यूनिट लगाये जाने का कार्य प्रगति पर है।