जालौन। जिले में भीषण गर्मी और हीट बेव (लू) के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने आमजन से सतर्कता बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि तेज धूप और गर्म हवाओं से बचाव के लिए सभी को सावधानी बरतनी चाहिए, विशेषकर बच्चों, बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं और बीमार व्यक्तियों को अतिरिक्त सतर्क रहने की आवश्यकता है।
अपर जिलाधिकारी ने बताया कि दोपहर 12 बजे से 4 बजे के बीच घर से बाहर निकलने से बचें। यदि बाहर जाना जरूरी हो तो हल्के रंग के ढीले व सूती कपड़े पहनें, सिर को टोपी, गमछा या छाता से ढककर रखें और नियमित रूप से पानी पीते रहें ताकि शरीर में नमी बनी रहे। अत्यधिक गर्म और खुले स्थानों पर कार्य करने वाले श्रमिकों को पर्याप्त पानी, छाया और आराम देने की व्यवस्था संबंधित विभाग करें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग और नगर निकायों को निर्देशित किया है कि सार्वजनिक स्थलों पर पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करें और लू से प्रभावित लोगों के इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्रों को अलर्ट पर रखा जाए। जिला प्रशासन ने अपील की है कि लोग खुद भी सतर्क रहें और दूसरों को भी जागरूक करें, ताकि हीट वेव से जनहानि न हो।