Friday, November 29, 2024
Breaking News

स्काउट गाइड शिविर में दी नारी सशक्तिकरण अभियान की जानकारी

हाथरस,जन सामना। उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड जनपद हाथरस और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संयुक्त तत्वाधान में  मानिक चन्द्र इंटर कॉलेज लाडपुर में स्वामी विवेकानंद जी के जयंती के उपलक्ष्य में एक समारोह का आयोजन किया गया। सोमवार को आयोजित कार्रक्रम में मुख्यातिथि के रूप में मौजूद सदर विधायक हरिशंकर माहौर ने नारी सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा कि उठो जागो और तब तक नहीं रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्त ना हो जाए। क्योंकि नारी ही प्रकृति है। नारी से ही सृष्टि की सृजनहार है। इसलिए नारी का सम्मान और उसका सशक्तिकरण होना अति आवश्यक है। जिला संगठन आयुक्त स्काउट धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि विनम्र बनो, साहसी बनो,और शक्तिशाली बनो स्वामी विवेकानंद जी के कथन को चरितार्थ करो। इस अवसर पर प्रधानाचार्य  डॉ राकेश कुमार अग्रवाल ने युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी के जयंती पर विस्तृत प्रकाश डाला।

Read More »

पुलिस ने बाइक सहित चोर को किया गिरफ्तार

हाथरस,जन सामना। सासनी कोतवाली पुलिस ने एसपी विनीत जयसवाल के आदेशानुसार तथा सीओ रूचि गुप्ता के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधी धडपकड और अपराध नियंत्रण अभियान के तहत एक वाहन चोर को चोरी की बाइक सहित दबोचकर जेल भेजा है।
एसएचओ गौरव सक्सेना ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि वह कस्बा इंचार्ज एसआई शांतिशरण यादव और कांस्टेबिल श्यामवीर के साथ शांति व्यवस्था हेतु कस्बा में गश्त पर थे। तभी उन्हें एक वाहन चोर के कोतवाली की ओर चोरी की बाइक लेकर आने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और कोतवाली की ओर आ रही बिना नंबर की बाइक को रूकने का इशारा दिया तो बाइक सवार ने अपनी गति और तेज कर दी। जिसे देख पुलिस ने आवश्यक बल प्रयोग कर बाइक सवार को रोक लिया और कोतवाली ले गये। जहां पूछताछ में युवक ने बाइक को चोरी की होना स्वीकार किया। पूछताछ मंे युवक ने पुलिस को अपना नाम शिव कुमार उर्फ सुआ पुत्र राजेन्द्र सिहं नि0 टीचर कॉलोनी  थाना सासनी बताया है। पुलिस ने युवक के खिलाफ अभियोग पंजीकृतकर जेल भेजा है, पुलिस ने चोरी की बाइक को सीज कर अपने कब्जे में ले लिया है।

Read More »

ठगी व साइवर अपराधों से बचाव को आज से जागरूकता अभियान

हाथरस,जन सामना। हाथरस पुलिस का ऑपरेशन साइबर कवच शुरू करते हुए बढ़ते साइबर अपराधों से बचाव हेतु पुलिस द्वारा व्यापक जागरूकता अभियान शुरू किया गया है।  पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल द्वारा बताया गया है कि साइबर क्राइम, ठगी से बचाव हेतु पुलिस द्वारा 13 जनवरी से एक सप्ताह का व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। जिसके मुख्य बिंदु हैं जिनको लेकर जागरूकता की जाएगी। उन्होंने बताया कि जागरूकता अभियान के तहत स्कूल तथा कॉलेजों में जाकर साइबर क्राइम संबंधी प्रेजेंटेशन के माध्यम से छात्रों को विभिन्न प्रकार के साइबर क्राइम के संबंध में जागरूक करना तथा छात्रों को साइबर वालंटियर बना कर उन्हें इस अभियान में शामिल करना, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक किया जा सके। व्यापार मंडल, उद्योग बंधु, सर्राफा व्यापारियों की मीटिंग लेकर उन्हें जागरूक करना तथा उनके मध्य साइबर क्राइम संबंधी पम्पलेट तथा बुकलेट वितरित करना, जिससे वह साइबर ठगी का शिकार न हों तथा अपने अन्य साथियों को भी इस दिशा में जागरूक कर सकें।  पीपीटी तथा बुकलेट के माध्यम से सभी स्टेक होल्डर्स को प्रेजेंटेशन देकर साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करना। पैम्पलेट्स तथा कार्ड वितरित करना। ऑफिस, थाना, तहसील तथा अन्य सरकारी दफ्तरों में, बैंक, एटीएम में साइबर क्राइम जागरूकता संबंधी पैम्पलेट्स तथा पोस्टर लगाना तथा ऑफिस आने वाले व्यक्तियों को साइबर ठगी से बचाव हेतु पैम्पलेट्स और कार्ड देना।
जनपद के सभी डिजिटल वालंटियर ग्रुप्स में पीपीटी पैम्पलेट तथा कार्ड सर्कुलेट कर ज्यादा से ज्यादा लोगों तक साइबर ठगी के सम्बंध में जागरूकता फैलाना।

Read More »

भव्य राम मंदिर निर्माण को मुरसान में उमड़ी रामभक्तों की आस्था,रैली

मुरसान/ हाथरस,जन सामना। कस्बा में आज मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के अयोध्या में मंदिर निर्माण हेतु राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आव्हान पर राम जन्मभूमि निर्माण कार्य हेतु निधि समर्पण अभियान के तहत विशाल जन जागरण रैली निकाली गई| पूरा कस्बा जय श्रीराम के नारों से गूंजता रहा तथा रैली में सैकड़ों कार्यकर्ता एवं रामभक्त वाहनों व पैदल पूरे कस्बा में भ्रमण किया गया और लोगों को राम जन्म मंदिर निर्माण में सहयोग हेतु जागरूक किया गया। कस्बा मुरसान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आव्हान पर निधि समर्पण अभियान के तहत आयोजित विशाल जन जागरण रैली का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक धर्मेंद्र द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया और उक्त रैली राजा महेंद्र प्रताप की जन्मस्थली किला परिसर से शुरू होकर कस्बा के छोटा बाजार, बड़ा बाजार, बघेल मौहल्ला, रामलीला मैदान से होकर आर्य समाज मंदिर पर पहुंच कर संपन्न हुई। कार्यक्रम के संयोजक रविंद्र सिंह ठेनुआ थे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड संचालक मुरसान हरीश द्वारा की गई। नगर संचालक बद्री प्रसाद पाठक, मुख्य वक्ता रामवीर सिंह पोनिया सहविभाग संयोजक धर्म जागरण हरिगढ़ थे। कार्यक्रम का संचालन मुरसान उपखंड कार्यवाह राकेश ठेनुआं एवं अभियान प्रमुख कप्तान सिंह ठेनुआं द्वारा किया गया।

Read More »

मानव कल्याण महिला बिंग ने गरीबों को बांटे कम्बल

हाथरस,जन सामना। मानव कल्याण सामाजिक संस्था द्वारा धर्म कुंज पुराना मिल कंपाउंड पर एक कार्यक्रम आयोजित कर संस्था द्वारा गरीब, असहाय, विधवा, वृद्ध महिलाओं को कंबल तथा ऊनी टोपी आदि वितरित किये गये। मानव कल्याण महिला बिंग की जिला अध्यक्ष बीना आर्य, जिला महामंत्री चंद्रकांता शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष सुनीता मिश्रा,  सुनीता वार्ष्णेय, लता वार्ष्णेय एवं  सविता वार्ष्णेय द्वारा कम्बल वितरण किया गया। मानव कल्याण की जिला अध्यक्ष  बीना आर्य, जिला महामंत्री  चंद्रकांता शर्मा एवं जिला कोषाध्यक्ष  सुनीता मिश्रा द्वारा बताया गया कि मानव कल्याण संस्था द्वारा मलिन बस्तियों में अपने कार्यकर्ताओं द्वारा वास्तविक जरूरतमंद लोगों को चिन्हित कर उनको पर्ची देकर एक स्थान पर बुलाकर गर्म कपड़े तथा ऊनी वस्त्र कंबल का वितरण किया जाता है।

Read More »

नगर पालिका परिषद का सीमा विस्तार होने पर शामिल किये गये गांवों में विकास कार्य शुरू

हाथरस,जन सामना। नगर पालिका परिषद की सीमा विस्तार के उपरांत सम्मलित किये गये ग्रामों में पालिका परिषद द्वारा कार्यों का शुभारम्भ कर दिया गया है। इसी क्रम में आज ग्राम जोगिया के बाल्मीकी बस्ती में पालिका अध्यक्ष पं. आशीष शर्मा का जोशीला व भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम में पालिका अध्यक्ष पं. आशीष शर्मा व सभासद अजय राज का पगडी बांधकर व चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया गया। स्वागत से अभिभूत होकर पालिका अध्यक्ष द्वारा कहा गया कि बाल्मीकी समाज हमारे समाज का सबसे प्रमुख अंग है, जो कि हमें व हमारे समाज को स्वच्छ करता है। पालिका अध्यक्ष द्वारा कहा गया कि वह सर्वप्रथम सीमावृद्धि के पश्चात ग्राम जोगिया में बाल्मीकी समाज द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में शामिल हुये हैं। पालिका अध्यक्ष ने कहा कि जिस प्रकार वह दिन रात नगर में कार्य कराकर नगर को विकसित व समपन्न करने में लगे हुये हैं, उसी प्रकार सम्मलित किये गये गाॅवों में भी विकास की गंगा बहायेंगें। नगर पालिका परिषद द्वारा सर्वप्रथम बाल्मीकि समाज के मोहल्लों में ही बारातघर, सामुदायिक भवनों के निर्माण कार्य इस उद्देश्य से कराये जा रहे हैं कि इस समाज के गरीब व्यक्ति इन सामुदायिक भवनों का उपयोग निःशुल्क कर मांगलिक कार्यक्रमों का आयोजन कर सकते हैं। कोई भी ऐसी दलित बस्ती नहीं है जो कि रात में दूधिया रोशनी से सरोबर न रहती हो।

Read More »

दर्दनाशक तेल बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा,सील

हाथरस,जन सामना। जोड़ों में दर्द या शरीर के किसी भी हिस्से में दर्द का तेल बनाने की एक फैक्ट्री पर आज तहसील सदर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा द्वारा छापामार कार्यवाही किए जाने से फैक्ट्री संचालकों में भारी खलबली मच गई|  फैक्ट्री संचालकों द्वारा फैक्ट्री संचालन के कोई भी वैध कागजात नहीं दिखाए जाने पर फैक्ट्री को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया है| उसके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। तहसील सदर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा को मिली शिकायत के आधार पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट द्वारा शहर के मौहल्ला श्रीनगर स्थित पीपल चेक में संचालित उक्त नकली दर्दनाशक तेल बनाने वाली फैक्ट्री पर छापामार कार्यवाही की गई| कार्यवाही के दौरान फैक्ट्री संचालकों द्वारा कोई भी वैद्य कागजात नहीं दिखाए जाने पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट द्वारा फैक्ट्री को सील कर दिया गया है| उसके खिलाफ कार्यवाही भी की जा रही है। बताते हैं जब ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट द्वारा फैक्ट्री में छापामार कार्यवाही की गई तो उस दौरान भी फैक्ट्री में तेल बनाने व पैकिंग करने का कार्य चल रहा था।

Read More »

रामलीला में हनुमान-मेघनाद संवाद ने भरा जोश

शिवली/कानपुर देहात,जन सामना। गौरी धाम में चारों तरफ भक्ति रस धारा बह रही है सीताराम नाम जप यज्ञ की प्रतिमा कर वक्त अपने जीवन को कृतार्थ कर रहे हैं वहीं रामलीला के मंचन में लक्ष्मण नखा की लीला को दर्शक देख भाव विभोर हो गए हैं भक्तों की असीम आस्था का केंद्र शोभन आश्रम के गौरीकुंड में इन दिनों आश्रम की आधारशिला रखने वाले ब्रह्मलीन परम पूज्य गुरुदेव भगवान स्वामी रघुनंदन दास महाराज व आश्रम की तीर्थ स्थल के रूप में विकसित करने वाले 1008 परमहंस स्वामी विरक्तानंद जी महाराज की स्मृति में वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। आश्रम में सर्वकार हरि शरणम पांडे पवन तनय आश्रम के महंत बाबा गोपालानंद  महाराज व गौरीकुंड के बाबा कल्लू महाराज की देखरेख में चल रहे वार्षिक उत्सव चल रहा है। वही एक ओर यज्ञ पूर्ण करने में यज्ञाचार्य उमेश शुक्ला, शिव श्याम शास्त्री हरि गोपाल शास्त्री आनंद प्रकाश शास्त्री आचार्य वीरेंद्र तिवारी उमाशंकर शास्त्री जगत शास्त्री आचार बच्चन गणेश शास्त्री पंडित अशोक त्रिवेदी पवन त्रिवेदी वेद मंत्रों के साथ सीताराम नाम जप यज्ञ कराया जा रहा है। आचार्य ने बताया कि यज्ञ के पीछे ना केवल धार्मिक कारण है। बल्कि वैज्ञानिक दृष्टि से भी यज्ञ से वातावरण शुद्ध होता है। अनेक प्रकार के रोगों से लोगों को मुक्ति मिलती है यह यज्ञ में प्रयुक्त होने वाले हवन सामग्री में में दुर्लभ प्रकार की 1 औषधीय और जड़ी बूटियां डाली जाती है। यह सारे विश्व का कल्याण संभव है ।

Read More »

इटावा में 3 नाबालिग समेत 4 लड़कियां गुमशुदा

इटावा,राहुल दत्ता। जनपद की जिलाधिकारी श्रुति सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान की जनपद में पोल खुलती नजर आ रही है। जनपद में बेटियों की सुरक्षा के दावे करने वाली इटावा पुलिस व जिला प्रशासन की नाक के नीचे से एक साथ 3 नाबालिग समेत 4 लड़कियों की गुमशुदा होने के बाद जिला प्रशासन में मचा हड़कंप,इटावा जिला अस्पताल के परिक्षेत्र भवन में रह रहे मजदूरों की चार बेटियां हुई गायब, चारो में एक बालिग और तीन नाबालिग बेटिया, स्कूल के लिए निकली चारो लडकिया गायब, पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर लड़कियों की तलाश में जुटी। थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अंतर्गत जिला अस्पताल परिक्षेत्र की घटना। वहीं एसपी सिटी प्रशांत कुमार ने बताया कल शाम को 9.00 बजे रात्रि थाना सिविल लाइन को एक सूचना दी गई मजदूर की 3 पुत्री व एक पड़ोसी की पुत्री जो सुबह 11.00 बजे घर से स्कूल की कह कर गई थी जो कि वापस नहीं आई,जिस सूचना पर हमने 4 टीमों का गठन किया है व जल्द शकुशल बरामदगी की जायेगी।

Read More »

पुलिस महानिरीक्षक की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन की बैठक सम्पन्न

प्रयागराज,जन सामना। माघ मेले के प्रथम स्थान पर्व मकर संक्रांति के दृष्टिगत पुलिस महानिरीक्षक के0पी0 सिंह की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में विभागीय आपदा प्रबंधन योजनाओं की हुई बिंदुवार समीक्षा की गयी। जिसमें मेले से संबंधित सभी विभागों के नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में विभिन्न आपदा प्रबंधन योजनाओं की समीक्षा की गई। इस वर्ष मेले में भीड़ प्रबंधन के दृष्टिगत ट्रैफिक प्लान में कुछ आवश्यक परिवर्तन किए गए हैं। जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक, मेला राजीव नारायण मिश्रा ने बताया की दिनांक 13 जनवरी 2021 की रात्रि 1ः00 से दिनांक 15 जनवरी 2021 को4.00 संगम क्षेत्र में प्रशासनिक चिकित्सीय वाहनों के अतिरिक्त सभी प्रकार के वाहनों का संचरण प्रतिबंधित रहेगा। माघ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों हेतु पार्किंग व्यवस्था प्लॉट नंबर17 पांटून पुल वर्कशॉप के समीप, गल्ला मंडी, दारागंज, हेलीपैड पार्किंग तथा काली सड़क पर यातायात पुलिस लाइन के सामने की गई है। संगम आने वाले स्नानार्थियों एवं श्रद्धालुओं को जीटी जवाहर चौराहे  से प्रवेश कर काली सड़क आकर काली रैंप से होते हुए संगम अपरमार्ग से संगम तक आना होगा। संगम क्षेत्र से वापसी हेतु अक्षय वट मार्ग तथा त्रिवेणी मार्ग चैराहे से होते हुए वापस परेड क्षेत्र में जाना होगा।

Read More »