कोरोना महामारी की चपेट में कई देश आये और उनमें से कई देशों में इस महामारी ने अपना कहर बरपाया। भारत में कोरोना के चलते तमाम लोग बेरोजगार हुए तो अनेकों परिवार पलायन कर गये। इस दौरान पलायप के ऐसे नजारे देखने को मिले जो शायद अकल्पनीय थे। कोरोना से बचाव के लिये अनेक सावधानियां बरतने के लिये कई तरह के उपाय बताये गये तो कई कदम भी उठाये गये। लेकिन कोरोना का बढ़ता संक्रमण अभी भी किसी चुनौती से कम नहीं दिख रहा है।
इसी को देखते हुए केन्द्रीय गृह मंत्रालय की ओर से सभी राज्यों को नए सिरे से इसके लिए दिशा-निर्देश जारी करने पर सुझाव दिया गया है। बावजूद इसके कई राज्यों में हालात बिगड़ते ही जा रहे हैं और कोरोना के मरीजों की संख्या में बेतहासा वृद्धि देखने को मिल रही है। इसकी सबसे बड़ी वजह शायद यह है कि लोग सार्वजनिक स्थानों, समारोहों व कार्यक्रमों में जरूरी सजगता का परिचय नहीं दे रहे है?
देश के प्रधानमन्त्री भी कोरोना से बचाव के लिये वैक्सीन आने का हवाला दे रहे हैं और बार बार अपने भाषणों से यही संदेश दिया करते हैं। ऐसे में जब यह स्पष्ट है कि वैक्सीन आने तक कोई उपाय नहीं है तो सवाल यठता है कि ऐसे वातावरण में सजगता और सतर्कता के प्रति लापरवाही क्यों?
एच एंड एम ने लखनऊ में अपना पहला स्टोर खोला
जन सामना डेस्क। सस्टेनेबिलिटी के साथ, सबसे अच्छे दामों पर फैशन और गुणवत्ता के लिए चर्चित, अंतरराष्ट्रीय रिटेल विक्रेता एच एंड एम, हैनीजएंड मॉरिट्जएबी, ने लखनऊ में अपना पहला स्टोर फीनिक्स पलासियो में खोला।
21,600 वर्ग फुट और दो मंजिलों में फैला, यह नया स्टोर, महिलाओं, पुरुषों, किशोरों और बच्चों के लिए वस्त्रों, जूते और एसेसरीज उपलब्ध कराते हुए, पूरे परिवार के लिए फैशन की प्रेरणा प्रदान करेगा।
स्टोर का ओपन लेआउट है जो लोगों को आकर्षित करता है। महिलाओं काडिपार्टमेंट पूरे ग्राउंड फ्लोर पर फैला हुआ है और फर्स्टफ्लोर पर पुरुषों और बच्चों का डिपार्टमेंट है। दोनों मंजिलों के लिए प्रवेश द्वार अलग-अलग हैं। सुरक्षित और सुखद इन-स्टोर अनुभव सुनिश्चित करने के लिए, स्टोर के साथ ग्रीनरी और लाउंज एरिया जैसी विशेष सुविधाएं भी हैं।
अमित कोठारी, हेड, मार्केटिंग एंड कम्यूनिकेशंस, एच एंड एम इंडिया ने कहा कि ‘‘लखनऊ में हमारे सबसे पहले एच एंड एम स्टोर के साथ हमें खुशी है कि इस असामान्य समय में भी हम भारतीय बाजार में अपना विस्तार जारी रखे हुए हैं।हमें उम्मीद है किस स्टेनेबिलिटी के साथ सर्वोत्तम कीमत में फैशन और क्वालिटी उपलब्ध कराने वाला एचएंडएम का बिजनेस आइडिया लोगों को पसंद आयेगा। सोशल डिस्टैंसिंग के सभी नियमों और सुरक्षा उपायों के साथ, हम अपने नए स्टोर में ग्राहकों का स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं।”
देश के किसानों पर केन्द्र सरकार ने दगवाये आंसू गैस के गोले
नयी दिल्ली। केन्द्र सरकार द्वारा देश के किसानों पर थोपे गये नये तीन कृषि कानूनों के खिलाफ ‘दिल्ली चलो’ मार्च के तहत सिंघु बाॅर्डर पर पहुंचे किसानों के एक समूह को तितर-बितर करने के लिए दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को आंसू गैस के गोले दोगे और उनको रोकने का प्रयास किया। यह जानकारी भी मिली कि दिल्ली और हरियाणा को जोड़ने वाले सिंघु बार्डर पर पुलिस द्वारा किसानों पर आंसू गैस के गोले जमकर दागे गए।
पुलिस अधिकारी के अनुसार, देश के किसानों को प्रदर्शन करने से रोकने के लिए पुलिस आंसू गैस के गोलों का प्रयोग कर रही है क्योंकि कोविड-19 वैश्विक महामारी के मद्देनजर किसी प्रकार की रैली करने या धरना देने की अनुमति नहीं है। अगर किसानों ने दिल्ली में दाखिल होने की कोशिश की तो उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली की सीमा पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। रेत से भरे ट्रक तथा पानी के टैंक भी वहां तैनात कर दिये गये हैं। प्रदर्शनकारी किसानों को रोकने के लिए सिंघु बाॅर्डर पर बाड़ लगाने के लिए कांटेदार तार का भी उपयोग किया जा रहा है।
बताते चलें कि दो दर्जन से अधिक किसान संगठनों का प्रतिनिधित्व करने वाले देश के किसानों ने घोषणा की थी कि वे कई सड़क मार्गों से दिल्ली की ओर रवाना होंगे।
दिन दहाड़े असलहाधारी बदमाशों ने व्यापारी से चैन लूटी
उन्नाव, जन सामना संवाददाता। उन्नाव का पौष इलाका आवास विकास कालोनी बी ब्लाक पानी की टंकी के पास में आज सुबह 11 बजे व्यापारी राम सिंह पटेल घर के बाहर दरवाजे पर धूप में बैठे थे तभी दो असलहाधारी लूटेरे बाइक से आकर चैन छीन कर भागे झड़प में उनका कट्टा तथा दो जिंदा कारतूस छोड़ भागे।
दिन-दहाड़े इस घटना के भय के मारे मोहल्ले में अन्य व्यापारी सुनील राजपाल भट्टे वाले, सुनील अरोरा भट्टे वाले, के. कें सिंह भट्टे वाले, बड़े व्यापारी के परिवार वाले दहशत में है कि दिन दहाड़े सुबह 11 बजे सब घर में कैद होने को मजबूर हो गये बच्चों को घरों में कैद किया गया।
प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहना पड़ेगा महंगा:अपर जिलाधिकारी
प्रयागराज, जन सामना। प्रभारी अधिकारी( मतदान कार्मिक )अपर जिलाधिकारी( ना0आ ) ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया है कि इलाहाबाद.झांसी खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन 2020 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए नियुक्त पीठासीन अधिकारी, प्रथम मतदान अधिकारी का दिनाॅंक 23.11.2020 एवं 25.11.2020 तथा माइक्रो आब्जर्वर को दिनाॅंक 25.11.2020 को द्वितीय पाली में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे समस्त पीठासीन, प्रथम मतदान अधिकारी एवं माइक्रोआब्जर्वर अनिवार्य रूप से दिनाॅंक 26.11.2020 पूर्वान्ह 11.00 बजे संगम सभागार, कलेक्ट्रट में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। निर्धारित समय पर अनुपस्थित पाये जाने पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 में निर्दिष्ट प्राविधानों के अन्तर्गत सम्बन्धित पीठासीन अधिकारी, प्रथम मतदान अधिकारी तथा माइक्रो आब्जर्वर के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराकर विधिक कार्यवाही योजित की जायेगी।
Read More »वायु सेना भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन 10 दिसंबर से शुरू
कानपुर नगर,जन सामना। अपर जिला मजिस्ट्रेट नगर अतुल कुमार ने बताया है कि 10 दिसम्बर से 19 दिसम्बर तक 03 एयरमैन सेलेक्शन सेन्टर,एयरफोर्स स्टेशन, चकेरी कानपुर में 10 दिसम्बर भारतीय वायु सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। यह रैली केवल उत्तर प्रदेश के अभ्यर्थियों के लिए है। इस रैली में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों का उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है। पात्र अभ्यर्थी इस रैली में सम्मिलित होने हेतु केन्द्रीय वायु सैनिक चयन बोर्ड की बेबसाइट www.airmenselection.cdac.in पर 27 नवम्बर के सुबह 11 बजे से 28 नवम्बर के शाम 05 बजे के बीच रजिस्टेशन करा ले। अभ्यर्थी का जन्म 17 जनवरी2020 और 30 दिसम्बर 2003 दोनो दिवस शामिल के बीच होना चाहिए। अभ्यर्थी को इण्टरमीडियट या समकक्ष परीक्षा गणित, भौतिक विज्ञान एवं अग्रेजी विषयों के साथ कुल 50 प्रतिशत अंक और अग्रेजी में 50 प्रतिशत अंक से उत्तीर्ण होना चाहिए। अभ्यर्थी को 03 वर्ष का डिप्लोमा कोर्स कुल 50 प्रतिशत अंक और अग्रेजी में 50 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण होने चाहिए। उन्होंने अपर श्रमायुक्त, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को रैली का व्यापक प्रचार.प्रसार कराने के भी निर्देश दिये।
Read More »एच0आई0वी प्रोग्राम के OST सेन्टर का शुभारम्भ
प्रयागराज, जन सामना। भारत सरकार राष्ट्रीय एड्स कंट्रोल संगठन नाको के एच0आई0वी एड्स प्रोग्राम उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के अन्तर्गत सेटेलाइट OST केन्द्र का उद्घाटन डा0 हेमन्त सिंह जी ने सी0एच0सी0 चाका पर किया। OST पर उच्च जोखिम समूह HRG इंजेक्शन से नशा करने वाले आई0डी0यू0 समूह को नियमित रूप से दवा इलाज के लिये दिया जाता है। इसका मुख्य उद्वेश्य इंजेक्शन से नशा लेने वालो का जोखिम खत्म करना| एच0आई0वी0 के संचरण की रोकथाम है। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी, लखनऊ उत्तर प्रदेश से परियोजना अधिकारी डा0 आदित्य पाण्डेय PO/TSU से लोक स्मृति सेवा संस्थान से परियोजना निदेशक आलोक वर्मा टी0आई0 कार्यक्रम प्रबन्धक पंकज कुमार पाण्डेय, मोतीलाल नेहरू OST अधीक्षिका डा0 निधि टण्डन, एस0आर0एन0 OSTअधीक्षिका डा0 दिब्या श्रीवास्तव, काउन्सलर IDUs TI प्रदीप कुमार, OST प्रभारी ज्योतिए OST प्रभारी ज्योत्सना ए0एन0एम0 कमलेश मौर्या, रूद्रशेखर मिश्रा, प्रीति कुशवाहा समुदाय के पीयर व भ्त्ळ उपस्थित रहे।
Read More »सक्षम प्राधिकारी की बिना अनुमति के कोई भी सामूहित कार्यक्रम व वैवाहिक कार्यक्रम नहीं किये जायेंगे आयोजित
प्रयागराज, जन सामना।अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार कनौजिया ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया है कि समस्त गेस्ट हाउस/वैंक्वेट हाल, होटल, धर्मशाला, लॉज के संचालको को सूचित किया जाता है कि कोविड.19 के संक्रमण के दृष्टिगत किसी भी दशा में बिना सक्षम प्राधिकारी की अनुमति के कोई भी सामूहित कार्यक्रम वैवाहिक एवं अन्य कार्यक्रम नहीं आयोजित किये जायेंगे। सक्षम अधिकारी द्वारा दी गयी अनुमति में जितने व्यक्ति अनुमन्य किये गये हों। उतने व्यक्तियों को ही कार्यक्रम में प्रवेश दिया जाये। कार्यक्रम के दौरान गेस्ट हाउस वंैक्वेट हाल होटल, धर्मशाला, लॉज के समस्त स्टाफ हैण्ड सेनिटाइजर एवं फेस कवर अवश्य करेंगे। साथ ही स्टाफ द्वारा लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने हेतु सूचित करते रहेंगे। पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से यह सूचना लगातार प्रसारित करेंगे। प्रवेश स्थल पर यथा.सम्भव हाथ धोने की व्यवस्था एवं हैण्ड सेनिटाइजर अवश्य रखा जायेगा। यदि निरीक्षण के दौरान कोई कमियां पायी जाती है। तो संबंधित गेस्ट हाउस, वैंक्वेट हाल, होटल, धर्मशाला लॉज के स्वामियों/संचालकों के विरूद्ध कठोरतम विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
Read More »प्रबोधिनी एकादशी पर जागे देव,शादियां शुरू
सासनी/हाथरस, जन सामना। पांच माह से क्षीर सागर में शेष शैय्या पर शयन कर रहे हरि विष्णु भगवान देवोत्थान एकादशी की तिथि पर निन्द्रा से जाग गए। इसके साथ ही समस्त मांगलिक कार्य आरम्भ हो गए। देवों के जागने के साथ ही कस्बों और गांवों में शहनाई बज उठी। बरातों की धूम रही, जिससे जगह-जगह जाम भी लगा। प्रवोधिनी के साथ ही मन में बोध होना बुराई को छोड़ अच्छाई एवं हरि के चरणों की ओर अपने अंतस को लगाना चाहिए। देव जगने के साथ ही विवाह शादियों के पंडाल से माहौल महकने लगा। देवोत्थान एकादशी धार्मिक एवं पंचाग रूप से अनसूझ साहलग होता है। अनसूझ साहलग ही वर कन्या के गुण दोष मिलाना जरूरी नहीं है। शादियां शुरू होने के कारण लोगों में काफी उल्लास देखा गया। वहीं शहनाइयों की गूंज के साथ ही बाजारों में रौनक बड़ गयी है। शादी समारोह की बारात चढत के दौरान सडक पर लोगों को यदा-कदा जाम का सामना करना पडा। देवोत्थान एकादशी के अवसर पर कस्बे में गन्ना, सिंघाड़ा आदि काफी महंगे बिके।
Read More »रुदायन में हुआ तुलसी शालिग्राम विवाह
सासनी/हाथरस, जन सामना। देवोत्थान एकादशी कार्तिक, शुक्ल पक्ष की एकादशी को कहते हैं. दीपावली के बाद आने वाली एकादशी को ही देवोत्थान एकादशी अथवा देवउठान एकादशी या प्रबोधिनी एकादशी कहा जाता है| आषाढ़, शुक्ल पक्ष की एकादशी की तिथि को देव शयन करते हैं और इस कार्तिक, शुक्ल पक्ष की एकादशी के दिन उठते हैं| इसीलिए इसे देवोत्थान (देव-उठनी) एकादशी कहा जाता है।राम चौक मंदिर परिसर सेवक केशवदास महाराज ने गांव रूदायन में भगवान सालिगराम और तुलसी महारानी के विवाह समारोह के दौरान बताई। उन्होंने बताया कि इस दिन भगवान विष्णु, जो क्षीरसागर में सोए हुए थे, चार माह उपरान्त जागे थे. विष्णु जी के शयन काल के चार मासों में विवाहादि मांगलिक कार्यों का आयोजन करना निषेध है| हरि के जागने के बाद ही इस एकादशी से सभी शुभ तथा मांगलिक कार्य शुरू किए जाते हैं. इसके चलते गांव के राम चौक मंदिर परिसर में सालिगराम और तुलसी का विवाह समरोह धूम धाम से किया गया। भक्तों ने ढोलक, मजीरा, आदि वाद्ययंत्रों की मुधर ध्वनि के साथ भक्तिगीतों के साथ सालिगराम की बारात निकाली |
Read More »