घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। माह का दूसरा थाना दिवस सजेती व घाटमपुर थाने में संपन्न हो गया। घाटमपुर कोतवाली कक्ष में कोतवाल आर बी सिंह की अध्यक्षता में थाना दिवस संपन्न हुआ। यहां मात्र 3 शिकायतें राजस्व संबंधी प्राप्त हुई। जिन्हें त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित लेखपाल कानूनगो को सौंपा गया है। थाना सजेती प्रांगण में आयोजित थाना दिवस की अध्यक्षता थानाध्यक्ष सजेती देवेंद्र सिंह सोलंकी ने की यहां मात्र चार शिकायतें राजस्व संबंधी प्राप्त हुई।जिसमें एक शिकायत का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। शेष 3 शिकायतों को शीघ्र निस्तारण के लिए संबंधित लेखपाल कानूनगो को सौंपा गया है।
Read More »विद्युत चेकिंग के दौरान अवर अभियंता से मारपीट
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। सजेती क्षेत्र में विद्युत चेकिंग करने गई विद्युत टीम के साथ बात बढ़ने पर ग्रामीण ने मारपीट की विद्युत अवर अभियंता ने थाने में सरकारी बाधा मारपीट जान से मारने की धमकी की शिकायत की है। प्राप्त विवरण के अनुसार विद्युत उपकेंद्र परास/भोजेपुर के अवर अभियंता रामकुमार यादव निवासी सैफई इटावा ने सजेती थाने में प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की है। कि वह शनिवार को विद्युत उप खण्ड अधिकारी अंकुश पाल, संविदा कर्मी लाइनमैन मधु करण के साथ ग्राम डिवरी में विद्युत चेकिंग कर रहे थे। आरोप है, चेकिंग के दौरान मनोज त्यागी पुत्र रामप्रकाश निवासी डिबरी जो अपने निजी नलकूप संयोजन से घरेलू परिसर में बिजली उपयोग कर रहा था। से संयोजन संबंधित कागजात मांगने पर नाराज मनोज त्यागी व रामप्रकाश अचानक उग्र हो गए और गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे तथा जान से मारने की धमकी दी है। अवर अभियंता विद्युत रामकुमार यादव का कहना है। कि हमलावरों ने दोबारा गांव में चेकिंग करने पर हरिजन एक्ट में फंसाने की धमकी दी है। सजेती पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Read More »मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत कानपुर शहर में निकाली गई विशाल रैली
कानपुर, डॉ. दीपकुमार शुक्ल। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत शहर के विजय नगर चौराहे से सेंट्रल पार्क शास्त्री नगर तक एक विशाल रैली का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वीरेंद्र त्रिपाठी, छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के स्वीप कोऑर्डिनेटर डॉ. सुधांशु राय, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ.अनिल मिश्रा एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण मणि त्रिपाठी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर विभिन्न महाविद्यालयों, इंटरमीडिएट स्कूल और विशेष रुप से बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं सिविल डिफेंस के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में पूरे जोश के साथ शत प्रतिशत मतदान के नारों सहित रास्ते भर छात्र-छात्राओं द्वारा लोगों को प्रेरित किया गया। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वीरेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि यह हमारा कर्तव्य है कि हम स्वयं तो मतदान करें ही साथ ही अपने आस-पड़ोस और परिवार के सदस्यों को भी मतदान के प्रति प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि हमें शत प्रतिशत मतदान करना है। स्वीप कोऑर्डिनेटर राय ने कहां कि अबकी बार हमें अपने जोश को कम नहीं करना है और 70 पार के प्रतिशत को दिखाना है। बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण मणि त्रिपाठी ने कहा कि हमारा शहर हमेशा पूरे जोर-शोर के साथ प्रतिभा दिखाता है। क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ.अनिल मिश्रा ने भी सभी मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर एसीएम प्रथम वर्मा जी, संदीप यादव, उप नियंत्रक सिविल डिफेंस कश्मीर सिंह, अशफाक खान, बेसिक शिक्षा विभाग के भानु प्रताप, डॉ. दीप्ति श्रीवास्तव, अर्चना मिश्रा, प्रीति पांडे, विजेता खन्ना, आशा कटियार रिचा सिंह, बीएसएस एजुकेशन के आशीष बाजपेई एवं सिविल डिफेंस के कार्यकर्ता तथा महाविद्यालय एवं विद्यालयों क समय छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
Read More »युवा महोत्सव-2019 हेतु सीएसजेएमयू परिसर में छात्र-छात्राओं का हुआ ऑडीशन
कानपुर, डॉ. दीपकुमार शुक्ल। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में युवा महोत्सव 2019 हेतु विश्वविद्यालय कैंपस की टीम बनाने हेतु छात्र-छात्राओं का ऑडिशन लिया गया। इस ऑडिशन में नृत्य और गायन में विश्वविद्यालय के समस्त विभागों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। ऑडिशन में मुख्य रूप से गायन में डॉक्टर रागनी स्वर्णकार और डॉक्टर अखिलेश दीक्षित ने छात्र-छात्राओं के प्रदर्शन को देखा तो वही नृत्य के ऑडिशन में डॉ.कल्पना अग्निहोत्री डॉक्टर शाह मोहम्मद, डॉ. पुष्पा मोरिया तथा डॉ.रश्मि गौतम ने उनकी प्रतिभा को परखा। ऑडिशन के संयोजक के रूप में विश्वविद्यालय के आईबीएम की डॉक्टर चारू खान और डॉक्टर अर्पणा कटिहार ने सभी प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया। युवा महोत्सव के समन्वयक और कल्चरल कोऑर्डिनेटर डॉ.सुधांशु राय ने सभी प्रतिभागियों से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने को कहा और यह कहकर उनको प्रोत्साहित किया कि आप अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर अपनी टीम बनाएं और युवा महोत्सव में फिर से विजेता बनकर उभरे। डॉक्टर राय ने बताया कि 19 अक्टूबर को फाइन आर्ट थिएटर और साहित्य के प्रतिभागियों हेतु ऑडिशन का कार्यक्रम ऑडिटोरियम एवं फाइन आर्ट विभाग में अपराहन 1:00 बजे से आयोजित किया जाएगा। जिनको ऑडिशन में प्रतिभाग करना है वह समय से उपस्थित हो जाएं।
Read More »गंगा स्वच्छता अभियान पर सीएसजेएमयू में प्रतियोगिता का आयोजन हुआ
कानपुर, डॉ. दीपकुमार शुक्ल। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के परिसर में गंगा स्वच्छता अभियान के अंतर्गत जिले स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का फाइनल राउंड आयोजित किया गया। जिसमें स्लोगन प्रतियोगिता में रिचा द्विवेदी प्रथम स्थान पर, लाइब हबीब द्वितीय स्थान पर और जवा रईस तृतीय स्थान पर चयनित हुईं। निबंध प्रतियोगिता में शिवानी प्रथम स्थान पर, शालिनी गौतम द्वितीय स्थान पर और आशुतोष शुक्ला तृतीय स्थान पर चयनित हुए। पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता में नितिन गुप्ता प्रथम स्थान पर, आनंद यादव द्वितीय स्थान पर और वरीशा अंसारी तृतीय स्थान पर चयनित हुईं। वाद-विवाद प्रतियोगिता में रजत वर्मा प्रथम स्थान पर, डॉली विश्वकर्मा द्वितीय स्थान पर और अवनीश त्रिपाठी तृतीय स्थान पर चयनित हुए। प्रतियोगिताओं में कानपुर शहर के 42 महाविद्यालयों ने प्रतिभाग किया इस प्रतियोगिता में उन्हीं विजेताओं ने प्रतिभाग किया था जिन्होंने पूर्व में गांधी जयंती के अवसर पर महाविद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया था।
Read More »बृजभाषी अलबम – लूडो खैलूँगी की शूटिंग सम्पन्न
आगरा, जन सामना ब्यूरो। जनपद आगरा के गाँव नगला बैहड़ में अंजली डिजिटल स्टूडियो एवं अंजली कैसेटस् के बैनर तले बृजभाषी अलबम लूड़ो खैलूँगी की शूटिंग की गई। उक्त अलबम के निर्माता निर्देशक बौबी राजपूत व महेश भारती हैं। कैमरामैन मुकेश कुमार ऋषि वर्मा हैं और लाइन प्रोड्यूसर गिरिराज जादौन हैं।
लूडो खैलूँगी में शानदार अभिनय किया है शिवांगी भारद्वाज व महेश भारती ने सहकलाकार हैं मुकेश कुमार ऋषि वर्मा व आर. पी. अपनी मधुर आवाज से लूडो खैलूंगी अलबमरूपी गुलदस्ता मंहकाया है भोलेन्द्र शास्री, लेखराज गुर्जर, अमर सिंह मस्ताना ने, विशेष सहयोग रहा सुरेश वर्मा (चाचीपुरा वाले), सूर्य प्रकाश (एस. पी.), मुरारी लाल वर्मा, बंटी राजस्थानी व छोटेलाल का मीडिया पार्टनर की भूमिका निभाई है। देश की मशहूर व प्रगतिशील संस्था बृजलोक साहित्य, कला, संस्कृति अकादमी ने कुल मिलाकर अंजली कैसेट म्यूजिक कम्पनी का कार्य काबिले तारीफ है।
दो ट्रक आमने-सामने भिड़े ड्राइवर की मौत कंडेक्टर घायल
दुर्घटना के बाद सुबह तक लगा रहा जाम।
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। बीती रात करीब 8:30 बजे घाटमपुर थाना क्षेत्र के मूसानगर रोड स्थित ग्राम श्रीनगर के पास दो ट्रक आमने-सामने टकरा गए दुर्घटना में एक ट्रक चालक की मौत हो गई तथा कंडक्टर गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार रात्रि करीब 8:30 बजे घाटमपुर से भोगनीपुर की ओर जा रहा ट्रक श्रीनगर गांव के नजदीक भोगनीपुर से घाटमपुर की ओर आ रहे ट्रक से आमने सामने भिड़ गया। दुर्घटना में ट्रक कंडक्टर नंदलाल 30 वर्ष पुत्र जिलेदार निवासी ग्राम निवारा थाना देवली जिला टोंक राजस्थान गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर में भर्ती करवाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद कंडक्टर को हैलट अस्पताल कानपुर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया, तथा ट्रक चालक देवराज 26 वर्ष पुत्र कन्हैयालाल निवासी अजमेरी का बराज सदूर बूंदी राजस्थान को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जिसे पंचनामा के बाद परीक्षण के लिए कानपुर भेजा गया है। दुर्घटना से दोनों ट्रक हाईवे रोड पर आणा तिरछा हो गए जिससे हाईवे मार्ग अवरुद्ध हो गया। तमाम कोशिशों के बाद भी ट्रक ना हटने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। सुबह क्रेन की मदद से दोनों ट्रकों को किनारे कर यातायात सुचारु किया गया। लेकिन दिनभर जाम की स्थिति बनती रही जिससे वाहन चालकों को असुविधा का सामना करना पड़ा।
बोलेरो की टक्कर से विक्रम पलटा आधा दर्जन घायल
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। थाना क्षेत्र के ग्राम कल्याणपुर के सामने तेज रफ्तार बोलेरो ने विक्रम जे एस ए में टक्कर मार दी और मौके से भाग निकली। तीन घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर में भर्ती करवाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम ग्राम इटर्रा निवासी विक्रम चालक सुशील 30 वर्ष पुत्र जगदीश अपने विक्रम टेंपो में घाटमपुर से सवारियां भरकर गांव लौट रहा था। परास इटर्रा मार्ग में कल्याणपुर गांव के सामने विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो जीप ने विक्रम में टक्कर मार दी और मौके से भाग निकली। दुर्घटना में विक्रम सड़क किनारे पलट गया तथा सवारियों में चीख-पुकार मच गई। राहगीरों व आसपास के लोगों ने घायल सवारियों को विक्रम से बाहर निकाला और तीन घायलों मुमताज 25 वर्ष,बउवा 25 वर्ष, व विक्रम चालक सुशील पुत्र जगदीश समस्त निवासी गण इटर्राको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया।प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर मुमताज को इलाज के लिए हैलट कानपुर भेजा गया है। शेष सवारियों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
Read More »मार्ग दुर्घटना में दो युवक घायल
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। परीक्षा देने जा रहे युवक को लिफ्ट लेना महंगा पड़ गया। दुर्घटना में घायल युवको को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बावन निवासी नंदकिशोर का पुत्र अक्षय कुमार शनिवार सुबह कानपुर में आयोजित आई बी पी एस पी ओ का पेपर देने कानपुर के लिए घर से निकला था। गांव के बाहर लिफ्ट लेकर बाइक में बैठ गया। कोरियां तिराहा के नजदीक पीछे से आई तेज रफ्तार पिकअप लोडर ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे अक्षय कुमार तथा बाइक चला रहा युवक दोनों घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है। दूसरी घटना में ग्राम चवंर निवासी शिव बाबू का पुत्र राघवेंद्र 23 वर्ष अपनी बहन के साथ घाटमपुर आ रहा था। मूसानगर रोड स्थित दौलतपुर मोड़ के पास तेज रफ्तार बैन ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी। जिससे राघवेन्द्र के हाथ में फैक्चर हो गया है घायलों को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है।
Read More »चाय बनाने में आग से जलकर युवक गंभीर घायल
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम दुर्गागंज में शुक्रवार अपराहन चाय बनाने का प्रयास कर रहा युवक आग में झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम दुर्गागंज निवासी अरविंद के पुत्र शिव प्रकाश 24 वर्ष ने शुक्रवार अपराहन घर में चाय बनाने के लिए गैस खोली तथा माचिस ढूंढने लगा, माचिस की तीली जलाते ही कमरे में भरी गैस ने आग पकड़ ली शिव प्रकाश की चीख पुकार सुनकर दौड़े पड़ोसियों ने आग बुझा कर शिव प्रकाश की पत्नी माया जो घाटमपुर बच्चे को दवा दिलाने गई थी को सूचित किया घायल के बाबा राम अवतार व पत्नी माया देवी ने घायल शिव प्रकाश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर में भर्ती करवाया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत चिंताजनक होने पर शिव प्रकाश को इलाज के लिए हैलट कानपुर भेजा गया है।
Read More »