कानपुर, जन सामना ब्यूरो। कोरोना महामारी के चलते सेवा का संकल्प हो तो संसाधनों की कमी कभी आड़े नही आती। संकट के इस दौर में जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध करा पुण्य कमा रहे है। कोई पूडी सब्जी, तो कोई दाल, चावल, तहरी खिला रहा है। ओम शांति सेवा संस्थान गौ रक्षा एवं वृद्धाश्रम की ओर से रोज 500 लंच पैकेट गरीबो एवं रोज कमाने खाने वालों को वितरित किया गया। नॉबस्ता चौराहा, यशोदा नगर, बारादेवी में बाटा गया। संस्था के अध्यक्ष का कहना है कि वह जब तक इस महामारी के चलते भारतवर्ष में लॉक डाउन चलेगा मैं और मेरी टीम प्रतिदिन की भांति ऐसे ही गरीबों और जरूरतमंदों को राशन या लंच पैकेट के रूप में वितरित करते रहेंगे और किसी भी गरीब को भूखा सोने नहीं देंगे। इस युद्ध में इस समिति के माध्यम से और समिति के सदस्य ने बढ़ चढ़ हिस्सा लिया। इस युद्ध की घड़ी में शामिल सदस्य काजल कुशवाहा, अंजलि श्रीवास्तव, साहित्य कुमार, अनिकेत तिवारी, आयुसी, सपना, मंजू आदि लोग मौजूद रही।