Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

शिक्षण संस्थायें तीन दिन के अन्दर लगवायें बायोमेट्रिक मशीन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। दशमोत्तर छात्रवृत्ति छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत 75 प्रतिशत या उससे ऊपर उपस्थिति वाले छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति शुल्क प्रतिपूर्ति सुविधा अनुमन्य कराये जाने संबंधी व्यवस्था नियमावली में निर्धारित की गयी है। तयक्रम में शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत समस्त वर्गो के छात्रों की उपस्थिति की अनिवार्य गणना हेतु बायोमैट्रिक मशीन अनिवार्य रूप से स्थापित कराये जाने के निर्देश पूर्व में दिये जा चुके है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी सुश्री संतोष पाठक ने बताया कि दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत जनपद मंे संचालित समस्त शिक्षण संस्थाओं को जानकारी दी जाती है कि छात्रों की उपस्थिति की अनिवार्य गणना हेतु संस्थान में बायोमैट्रिक मशीन प्रत्येकदशा में तीन दिन के अन्दर लगवाना सुनिश्चित करें साथ ही छात्रों की उपस्थिति की गणना नियमित रूप से बायोमेट्रिक मशीन के माध्यम से ही कराया जाना सुनिश्चित करें। बायोमेट्रिक मशीन लगाने जाने की लिखित सूचना जिला विद्यालय निरीक्षक को उपलब्ध कराते हुए उसकी एक प्रति जिला समाज कल्याण अधिकारी के कार्यालय को भी उपलब्ध करा दे।

Read More »

छात्रवृत्ति पखवाडा में शिक्षण संस्थायें छात्रवृत्ति के भरवाये फार्म

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। छात्रवृत्ति शुल्क प्रतिपूर्ति के संबंध में विशेष अभियान के तहत प्रत्येक वर्ष दिनांक 16 से 31 अगस्त तक छात्रवृत्ति पखवाडा मनाये जाने हेतु तिथिवार कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। समस्त शिक्षण संस्थान विद्यालय दिनांक 16 से 31 अगस्त तक छात्रवृत्ति पखवाडा मनाये जाने के सम्बन्ध में प्रचार प्रसार शिक्षण संस्थानों द्वारा कालेज परिसर में बैनर, बोर्ड लगाया जाना सुनिश्चित करेंगे।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज ने बताया कि दिनांक 21 से 27 अगस्त तक विशेष अभियान चलाकर पात्र छात्रों से छात्रवृत्ति शुल्क प्रतिपूर्ति हेतु आवेदन भरा जायेगा। इसके लिए शिक्षण संस्थानों के नामित नोडल अधिकारी स्वयं संस्थान में उपस्थित रहकर यदि आनलाइन व्यवस्था होगी तो फार्म भरवाना सुनिश्चित करें अन्यथा छात्रों को आनलाइन आवेदन करने हेतु प्रेरित करेंगे। आनलाइन आवेदन में छात्र को यदि कोई कठिनाई है तो उसे दूर कराने का प्रयास करेंगे अथवा भरवायेंगे।

Read More »

छात्रवृत्ति पंखवाडा के संबंध में बैठक 21 अगस्त को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। चालू वित्तीय वर्ष 2019-20 में समस्त प्रकार की छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत दिनांक 16 अगस्त 2019 से 31 अगस्त 2019 तक जनपद की समस्त शिक्षण संस्थाओं द्वारा मनाये जा रहे छात्रवृत्ति पंखवाडा के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह की अध्यक्षता में दिनांक 21 अगस्त 2019 को मध्याहन 1 बजे से कलेक्ट्रेट के नवीन सभागार में बैठक आयोजित की गयी है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज ने समस्त शिक्षण संस्थाओं के प्रधानाचार्य, प्राचार्य, निदेशक को उक्त बैठक में ससमय प्रतिभाग करने की अपील की है।

Read More »

इच्छुक मत्स्य पालक हैचरी से प्राप्त करें बीज: डा0 रणजीत सिंह

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश मत्स्य विकास निगम की हैचरी द्वारा सरकारी दर पर अच्छी गुणवत्ता के रोगरोधी, उन्नतिशील मत्स्य बीज की आपूर्ति की जा रही है।
उपरोक्त जाककारी देते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण अधिकारी डा0 रणजीत सिंह ने बताया कि मत्स्य सीजन माह जुलाई 2019 से सितंबर 2019 तक रहेगा। उन्होंने इच्छुक मत्स्य पालकों को अवगत कराया है कि सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए निगम की हैचरी से मत्स्य बीज प्राप्त करना आवश्यक है। निगम की हैचरी पर बीज न मिलने की दशा में विभागीय संस्तुति पर प्राइवेट हैचरी से मत्स्य बीज खरीदें अन्यथा मत्स्य बीज की गुणवत्ता की कोई विभागीय जिम्मेदारी नही होगी।

Read More »

प्रयागराज में डबल मर्डर से मची सनसनी

प्रयागराज, मिथलेश कुमार वर्मा। थाना धूमनगंज अंतर्गत रविवार शाम लगभग 8ः00 बजे चैफटका पर अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोली चला कर दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया। जिसमे एक गंभीर रूप से घायल भी है प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जिनकी मौत हुई है उनमे एक का नाम अजीत दूसरे का नाम लालू बताया जा रहा है एक पान की दुकान चलाता है और दूसरा सब्जी की दुकान तीसरा व्यक्ति जिसको गोली लगी है। उसका नाम करण भारती है जो गंभीर रूप से घायल है उसे खुल्दाबाद इंस्पेक्टर ने तुरंत नजदीकी अस्पताल कॉलवन में भर्ती कराया जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया है कि जमीनी रंजिश में गोली मारी गई है। घटना के बाद सारे आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पुलिस का कहना है कि जिसने भी इस घटना को अंजाम दिया है उसको किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। उचित कार्यवाही की जाएगी।

Read More »

19 व 20 अगस्त को हाईवे से हटेगा अतिक्रमण

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। जिलाधिकारी, परियोजना निदेशक राजमार्ग शासक एन एच आई के पत्र पर उपजिलाधिकारी घाटमपुर द्वारा कोतवाली एसएचओ को पत्र भेजकर धर्मपुर से बीरपुर के मघ्य राजमार्ग पर ट्रांसपोर्टरों, वाहन चालको द्वारा अवैध रूप से पार्किंग कर अवैध अतिक्रमण किया गया है। जिसके लिए नायब तहसीलदार के साथ 19 व 20 अगस्त को सघन अभियान चलाकर अवैध पार्किंग अतिक्रमण हटाया जाएगा।उक्त जानकारी प्रमोद कुमार द्वारा दी गई है।

Read More »

विद्युत व्यथा निवारण कैंप में तेरह शिकायतें निस्तारित

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं के निस्तारण के लिए कस्बे के भदरस रोड स्थित विद्युत वितरण कार्यालय में विद्युत व्यथा निवारण प्रतितोष फोरम कानपुर नगर के प्रतिनिधियों द्वारा उपभोक्ताओं की समस्याओं की सुनवाई के लिए कैंप आयोजित किया गया। जिसमें कुल 20 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें 13 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। तथा शेष 7 शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित कर्मियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। कि शीघ्र निस्तारण कर अधिकारियों को सूचित करें इस मौके पर प्रमुख रूप से फोरम अध्यक्ष योगेश चंद्र त्रिपाठी तकनीकी सदस्य विजय प्रवीण चंद्र सक्सेना, सदस्य एस के गुप्ता, अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड घाटमपुर राजकुमार। कार्यकारी सहायक आशीष कुमार विजय कुमार व अजय कुमार सोनकर मौजूद रहे।

Read More »

भटके हिरण को कुत्तों ने किया घायल

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। भीषण गर्मी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सूख चुके तालाबों, नहरों, पोखरों आदि के कारण पानी की समस्या के चलते जंगली जानवर भटक कर मानव बस्ती की ओर पहुंच रहे हैं। जिससे उन्हें शिकारी व कुत्ते निशाना बना रहे हैं। ग्राम मड़ेपुर व उमरी के बीच खेतों में भटक कर आए हिरण को आवारा कुत्तों ने हमला कर घायल कर दिया। जान बचाकर भाग रहे हिरण को ग्रामीणों ने किसी तरह बचाया और वन विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंचे डिप्टी रेंजर अरुण कुमार अवस्थी एवं सहायक धीरज कुमार तिवारी ने घायल हिरण को अपनी शरण में ले कर घाटमपुर वन विभाग कार्यालय में उसका इलाज शुरू करवा दिया है। डिप्टी रेंजर अरुण कुमार अवस्थी ने बताया की हिरण को मुसलसल आराम मिलते ही उसे चिड़ियाघर को सौंप दिया जाएगा।

Read More »

मानदेय के लिए मदरसा अध्यापकों ने मंत्री को सौंपा ज्ञापन

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। रविवार अपराहन मूसानगर से फतेहपुर जा रही फतेहपुर की भाजपा सांसद एवं केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति का कस्बे के नगर पालिका तिराहा पर मदरसा आधुनिकीकरण अध्यापकों ने फूल माला से स्वागत किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मानव संसाधन मंत्री को संबोधित ज्ञापन केंद्रीय मंत्री निरंजन ज्योति को सौंपा जिसमें मदरसा आधुनिकीकरण अध्यापकों का विगत 4 वर्षों से रुका हुआ मानदेय दिलाए जाने की प्रार्थना की गई है। इस विषय पर मंत्री ने अध्यापको को आश्वासन दिया कि मानव संसाधन विकास मंत्री व प्रधानमंत्री से मिलकर आप लोगों की समस्या का समाधान कराएंगे। मंत्री से भेंट करने वालों में मदरसा मैनेजर मंजूर अंसारी, मोहम्मद जावेद कुरेशी, हाफिज मोहम्मद सईद, हाफिज मोहम्मद निजामुद्दीन, हाफिज गुल मोहम्मद रियाज व तमाम मदरसा अध्यापक मौजूद रहे।

Read More »

मोहन लाल साहसी के नेतृत्व में भाजपा सदस्यता अभियान चलाया गया

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। आज रविवार को भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा कानपुर महानगर दक्षिण के जिला अध्यक्ष मोहन लाल साहसी के नेतृत्व में भाजपा सदस्यता अभियान के अंतर्गत झंडा चौराहा निकट पुलिस चौकी परम पुरवा विधानसभा क्षेत्र किदवई नगर में सदस्यता अभियान कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में भाजपा दक्षिण की जिलाध्यक्ष अनीता गुप्ता, कानपुर के यशस्वी सांसद सत्य देव पचौरी, सभी कार्यकर्ताओं ने सांसद एवं जिलाध्यक्ष का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस कार्यक्रम के मौक पर महामंत्री शिवराम सिंह, मंडल अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी नीरज गुप्ता, क्षेत्रीय कार्यालय मंत्री रविशंकर हवेलकर, अनुसूचित जाति मोर्चे के जिला उपाध्यक्ष एड नरेश कुमार कठेरिया, जिला मीडिया प्रभारी आनंद कुमार वर्मा, कार्यालय मंत्री राकेश खोटे, क्षेत्रीय पार्षद राकेश पासवान, मंडल अध्यक्ष एड अमित कोरी, जितेंद्र वाल्मीकि, अरविंद दिवाकर, मुन्ना पहलवान आदि वरिष्ठ देवतुल्य कार्यकर्ता गण उपस्थिति रहे।

Read More »