Saturday, November 23, 2024
Breaking News

ग्रामीणों का आरोप, गांव के खड़ंजे से ईंटे उखाड़ ले गया प्रधान, बारिश में आवागमन हुआ बाधित

» खंड विकास अधिकारी ऊंचाहार ने कहा कि नाली निर्माण होने के बाद पुनः लगवाई जाएंगी ईंटे

पवन कुमार गुप्ताः ऊंचाहार, रायबरेली। ग्राम सभा में गांवों के विकास और ग्रामीणों को सहूलियत की जिम्मेदारी ही जिसके कंधे पर है, वही अब ग्रामीणों के लिए समस्या बन गया है। मजबूरन ग्रामीणों को धरना प्रदर्शन के लिए उतरना पड़ा, इससे ही ग्रामीणों दशा का अंदाजा लगाया जा सकता है। विकासखंड ऊंचाहार के रामसांडा गांव से एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है। यहां के ग्राम प्रधान ने अधिकारियों के साथ मिलकर ग्रामीणों के आने जाने वाले आम रास्ते का खड़ंजा उखाड़ कर उसकी ईंटें उठा ले गया है। जिससे इस बारिश के मौसम में ग्रामीणों को और स्कूली बच्चों को आवागमन में परेशान हो रही है।

Read More »

यूपी में बाढ़ और बिजली गिरने से 70 लोगों की मौत

संजय सक्सेनाः लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कहीं लगातार बारिश और बांधों से पानी छोड़े जाने के चलते बाढ़ से हालत बिगड़ गए है। वहीं कई इलाकों में अभी भी पर्याप्त वर्षा नहीं होने से किसान और जनता परेशान है। जिन जिलों में बारिश के कारण सबसे अधिक हालात बिगड़े हैं उसमें शाहजहांपुर, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बदायूं, बरेली, बहराइच, श्रावस्ती, बाराबंकी, अंबेडकरनगर, अयोध्या, गोंडा और बलरामपुर शामिल हैं। इन जिलों में बाढ़ के चलते करीब डेढ़ दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है। लखीमपुर खीरी में सबसे ज्यादा पांच लोगों की जान गई। वहीं बहराइच में तीन, सीतापुर, पीलीभीत, बदायंू और श्रावस्ती में एक-एक जबकि बरेली व बलरामपुर में दो-दो लोगों की डूबने से मौत हो गई। वहीं प्रदेश के अन्य हिस्सों की बात की जाये तो यहां भी बिजली गिरने और बारिश से 52 लोगों को जान से हाथ छोना पड़ गया।

Read More »

हिंदू व्यक्ति के विवाह में हिंदू रीतियां अपनाया जाना आवश्यक, इलाहाबाद हाईकोर्ट की टिप्पणी

अजय कुमारः लखनऊ। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने हिन्दू विवाह से जुड़े एक मामले की सुनवाई करते हुए कहा है कि हिंदू व्यक्ति के विवाह में हिंदू रीतियां अपनाया जाना आवश्यक है, यदि ऐसा नहीं हुआ है तो रजिस्ट्रार द्वारा जारी विवाह प्रमाणपत्र अथवा आर्य समाज मंदिर द्वारा जारी प्रमाण पत्र का कोई महत्व नहीं रह जाता। यह कहते हुए जस्टिस राजन राय व जस्टिस ओम प्रकाश शुक्ला की पीठ ने 39 साल के एक कथित धर्मगुरु द्वारा धोखाधड़ी कर 18 वर्षीय लड़की से किए गए कथित विवाह को शून्य घोषित कर दिया है। यह निर्णय जस्टिस राजन राय व जस्टिस ओम प्रकाश शुक्ला की पीठ ने युवती की ओर से दाखिल प्रथम अपील को मंजूर करते हुए पारित किया है।

Read More »

ऊंचाहार के प्राइवेट स्कूलों में चल रहे मानक विहीन वाहन

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। जिले का परिवहन विभाग आजकल सुर्खियां बनता जा रहा है लेकिन जिला प्रशासन ने चुप्पी साध रखी है।
वहीं प्रवर्तन अधिकारी मनोज सिंह का कहना है कि जिले हर कोने में उनकी नजर है लगातार वाहन चेकिंग का अभियान चलाया जा रहा है। बताते चलें कि जिले के ऊंचाहार क्षेत्र में पहले तो बिना मान्यता प्राप्त दर्जनों स्कूल संचालित हो रहे हैं। जिन पर बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षक मेहरबान दिखाई दे रहे हैं। वहीं अब इन दर्जनों गैर मान्यता प्राप्त और मान्यता प्राप्त स्कूलों में धड़ल्ले से मानक विहीन स्कूली वाहनों का संचालन किया जा रहा है।

Read More »

सूची पुलिस चौकी की छत पर चढ़ गया सांड़

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। यूपी की सड़कों पर आवारा छुट्टा जानवरों के घूमने का मामला तो अक्सर प्रकाश में आता रहा है लेकिन अब यह सांड सरकारी विभागों में घूमता भी नजर आता है।
जिले की कोतवाली क्षेत्र सलोन की सूची पुलिस चौकी का एक अजीबोगरीब वीडियो वायरल हुआ। जिसके वायरल होते ही सियासत भी शुरू हो गई। बता दें कि जिले की सलोन थाना अंतर्गत आने वाली सूची पुलिस चौकी की छत पर एक छुट्टा सांड चढ़ गया और उसको नीचे उतारने के लिए पुलिसकर्मियों के पसीने छूट गए। वहीं चौकी की छत पर चढ़ने के बाद छूटा सांड ग्राम प्रधान की छत से टीन पर कूद पड़ा। हालांकि इस दौरान सांड को चोट भी आई है। सूची पुलिस चौकी की छत पर आराम फरमा रहे छुट्टा सांड का एक छोटा सा वीडियो भी खूब वायरल हुआ है।

Read More »

महिला की 24 घंटे बाद भी नहीं हुई शिनाख्त

शिकोहाबाद। मंगलवार दोपहर को नहर में बहती आ रही महिला की लाश को पुलिस ने निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज भेज दिया था। 24 घंटे बाद भी थाना पुलिस महिला की शिनाख्त नहीं कर सकी है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि महिला के शव को पुलिस के द्वारा संचालित वाट्सएप ग्रुप पर अपलोड कर दिया था, जिससे किसी भी थाने में गुमशुदी हो तो संपर्क किया जा सके। लेकिन अभी तक महिला की शिनाख्त करने कोई नहीं आया है। महिला की शिनाख्त के लिए शुक्रवार तक का समय है। इसके बाद उसका पोस्टमार्टम अज्ञात में ही कराना पड़ेगा। उन्होंने कहा है कि अगर महिला के बारे में किसी को कोई जानकारी हो तो वह थाना के सीयूजी नंबर पर अथवा सीओ और एसपी ग्रामीण के नंबर पर दे सकते हैं।

Read More »

डीपीआरओ का किया स्वागत

फिरोजाबाद। उ.प्र. ग्राम पंचायत सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष राजू वाल्मीकि के नेतृत्व में जिला पंचायत राज अधिकारी जगदीश राम का माला पहनाकर एवं बाबा साहब आंबेडकर की तस्वीर भेंट कर किया। इस दौरान जिला मंत्री रवि कुमार गौतम, कमलेश कुमार निषाद, नरेश पाल कुशवाहा, रमाकांत, जितेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

Read More »

डीएम ने जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में 62 लेखपालों को बांटे नियुक्ति पत्र

फिरोजाबाद। जनपद के पांचों तहसीलों के 62 नव नियुक्ति लेखपालों को जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में जिलाधिकारी ने नियुक्ति पत्र प्रदान किए। नियुक्ति पत्र पाकर युवा, युवतियां लेखपाल खुशी से उछल पड़े। प्रदेश सरकार द्वारा नवनियुक्त 7720 लेखपालों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नियुक्ति पत्र वितरण करने का लाइव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में देखा गया।
जिलाधिकारी रमेश रंजन ने जिले की पांचो तहसीलों में टूंडला से 8, फिरोजाबाद से 12, शिकोहाबाद से 9, सिरसागंज से 14 और जसराना तहसील से 19 कुल 62 लेखपालों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए है। जिलाधिकारी रमेश रंजन ने कहा कि जनपद को 62 लेखपाल मिले हैं। जिसमें महिला शक्ति भी शामिल है।

Read More »

ऑनलाइन हाजिरी का विरोध जारी

मथुरा। डिजिटाइजेशन के विरोध में परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों का विरोध तीसरे दिन भी जारी रहा। शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य किया। अपनी और छात्रों की हाजिरी रजिस्टर पर लगाई। डिजिटाइजेशन के विरोध में जिले के 1536 विद्यालयों में तैनात शिक्षक लामबंद हैं। विरोध के तीसरे दिन भी शिक्षकों ने मिड डे मील की एंट्री पुराने रजिस्टर पर ही की। शिक्षकों का कहना है कि जब तक उनकी लंबित मांगों पर सुनवाई नहीं की जाएगी डिजिटाइजेशन के लिए उनका विरोध जारी रहेगा। परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक 14 जुलाई तक विद्यालय में काली पट्टी बांधकर काम करेंगें। 15 जुलाई को सभी शिक्षक संगठन जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे और सीएम को संबोधित ज्ञापन देंगे।

Read More »

रेलवे सुरक्षा बल द्वारा राजभाषा प्रदर्शनी लगाई गई

आगरा। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, आगरा के गोवर्धन सभा कक्ष में मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल के मार्गदर्शन में रेलवे सुरक्षा बल विभाग द्वारा राजभाषा प्रदर्शनी लगाई गई। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन एवं अवलोकन वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त अनुभव जैन द्वारा दीप प्रज्विलित कर किया गया। इस प्रदर्शनी में रेलवे सुरक्षा बल विभाग द्वारा हिंदी में किए जा रहे कार्यों को प्रदर्शित किया गया।
रेलवे सुरक्षा बल विभाग में अधिकांश कार्य हिंदी में किए जाते हैं तथा निरीक्षण रिपोर्टें भी हिंदी में जारी की जाती हैं। राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार में रेलवे सुरक्षा बल विभाग का योगदान उत्कृष्ट रहा है।

Read More »