Tuesday, November 26, 2024
Breaking News

तीन दिन से लापता किशोर की नहीं मिली खबर

सासनी। गांव नगला वीरीसहाय से एक किशोर करीब तीन दिन पूर्व अचानक गायब हो गया। जिसका आज तक कोई सुराग नहीं लग सका है। किशोर के घर से गायब होने के कारण परिजन काफी परेशान है। परिजनों ने किशोर की गुमशुदगी कोतवाली में दर्ज कराई है।जानकारी के अनुसार गांव नगला वीरी सहाय निवासी चंद्रपाल सिंह का तेरह वर्षीय पुत्र गौरव करीब तीन दिन पूर्व अचानक गायब हो गया। जो शाम तक घर नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई रात्रि में सभी रिश्तेदारियों में फोन से पता किया मगर कहीं भी गौरव का पता नहीं चल सका। परिजनों ने काफी माथा पच्ची और तलाश के बाद कोतवाली में गौरव की गुमशुदगी दर्ज कराई है। जिसमें बताया है कि गौरव का रंग गोरा और वह आसमानी रंग की शर्ट नीले रंग की पेंट पैरों में चप्पल पहन हुआ है। परिजनों ने गौरव को लताशने हेतु कोतवाली सासनी पुलिस से गुहार लगाई है।

Read More »

महिला कल्याण विभाग द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

गुड्डा गुड्डी बोर्ड के माध्यम से लिंगानुपात को नियंत्रित करना ही मुख्य उद्देश्य

हाथरस। मिशन शक्ति अभियान एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनांतर्गत गुड्डा गुड्डी बोर्ड के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री आर.के. सिंह के नेतृत्व में महिला कल्याण अधिकारी श्रीमती मोनिका गौतम द्वारा जनपद हाथरस के विकास खंड मुरसान की ग्राम पंचायत हतीसा में किया गया। जिसमें महिलाओं एवं बालिकाओं को महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित समस्त विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई साथ ही बताया गया कि जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिये गए निर्देशों के क्रम में समस्त पंचायत भवनों में लिंगानुपात को नियंत्रित करने के लिए गुड्डा गुड्डी बोर्ड की स्थापना की जा रही है जिसका मुख्य उद्देश्य बेटों व बेटियों में होने वाले अंतर को कम करना है। इस बोर्ड के द्वारा महीने में होने वाले बालक व बालिकाओ की सूचना माह के अंत मे आंगनवाड़ी द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर अपडेट की जाएगी। तथा प्रति तिमाही इसका ब्यौरा जनपद स्तर पर भेजा जाएगा। किसी ग्राम पंचायत में बालक व बालिकाओ की संख्या में अधिक अंतर पाये जाने की स्थिति में जिला प्रोबशन अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया जाएगा। प्रति छमाही गुड्डा गुड्डी बोर्ड की समीक्षा की जायेगी।साथ ही उपस्थित महिलाओं व पुरुषों को बेटा एवं बेटियों को एक समान शिक्षा एवं आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करने हेतु प्रेरित किया गया।

Read More »

गांधी पार्क में न्याय के लिए धरने पर बैठी नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता

नाबालिग ने आगरा में तैनात सिपाही और उसके भाई पर लगाए दुष्कर्म के आरोप
फिरोजाबाद। शादी का झांसा देकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपित पुलिसकर्मी के विरुद्ध कार्रवाई न होने से नाराज दुष्कर्म पीड़िता शनिवार को शहर के गांधी पार्क पर धरने पर बैठ गई। उसने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। उसने पुलिस को भी शिकायती पत्र सौंपा है। रामगढ़ क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग पीड़िता के मुताबिक रिश्तेदारी से वापस टूंडला के लिए आते समय उसकी मुलाकात दीपेंद्र नामक सिपाही से हुई जो मथुरा का रहने वाला है और आगरा पुलिस लाइन में तैनात है। सिपाही ने उसके साथ शादी करने का आश्वासन देकर नजदीकियां बढ़ाई थीं। बातचीत करने के लिए युवक ने उसे एक स्मार्ट फोन भी दिया था। 24 मार्च 2022 को जब वह अपनी मां के साथ हाजीपुरा बाजार गई थी। तभी युवक ने उसे फोन किया और वह मां को बिना बताए उसके साथ चली गई। जहां पुलिसकर्मी ने उसे पत्नी बनाकर रखा। शादी करने की बात पर टालता रहा।

Read More »

अवैध संबंधों में बाधक बन रहे पति की पत्नी ने प्रेमी से करा दी हत्या, प्रेमी और पत्नी गिरफ्तार

फिरोजाबाद। दो माह पहले अवैध संबंध में बाधक बनने पर हुई ट्रक क्लीनर की हत्या के मामले में उसकी पत्नी और चालक को रामगढ़ थाने की पुलिस ने शनिवार को जेल भेज दिया। पत्नी की मिलीभगत से प्रेमी ने ही पति को मौत के घाट उतार दिया था। उसके बाद पत्नी आरोपी पति के साथ चली गई थी।पुलिस के मुताबिक हाथरस के बैरागी जिरौली कला निवासी बंटू उर्फ गजेंद्र टीसीआई कम्पनी धारूहेड़ा हरियाणा की गाडी चलाता था। उसी गाड़ी पर हंसराज पुत्र स्व. आशाराम निवासी भीकनपुर थाना रामगढ़ क्लीनर था। दोनों अकसर भाड़ा लेकर धारूहेड़ा से उड़ीसा जाया करते थे।

Read More »

सैकड़ो महिलाओं ने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में कराया परीक्षण

फिरोजाबाद। भारतीय महिला व्यापार मंडल के सहयोग से ओमा पर्सनलाइज्ड केयर के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन तनु पैलेस आसफाबाद पर किया गया। जिसमें सैकड़ों महिलाओं के स्वास्थ्य का निःशुल्क परीक्षण किया। इस दौरान आसफाबाद वार्ड नं 22 की पार्षद मीरा शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष मधु परमार, विधानसभा उपाध्यक्ष हेमा कुशवाह,ं सीमा गुप्ता द्वारा डॉक्टर श्रुति शर्मा, रूपम ठाकुर व सभी स्वास्थ कर्मियों का पीत पट्टिका पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम अध्यक्ष भारतीय व्यापार मंडल के मंडल अध्यक्ष हरिओम शर्मा रग्गी मौजूद रहे।

Read More »

विश्व माहवारी दिवस पर किशोरियों को वितरित किए सेनेटरी पैड

फिरोजाबाद। विश्व माहवारी दिवस के मौके पर अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था चाइल्ड फंड इंडिया दिशा परियोजना द्वारा विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान किशोरियों को सेनेटरी पैड एवं जागरूकता सामग्री का वितरण किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सरोजनी नायडू स्कूल के प्रधानाचार्य भगवान दास शंखवार ने कहा कि माहवारी एक सामान्य शारीरिक प्रक्रिया है। जिस प्रकार उम्र के अनुसार शरीर में कोई परिवर्तन होते हैं वैसे ही किशोरियों के जीवन में महावारी आना एक शारीरिक परिवर्तन है, जो किशोरियों में 10 से 12 वर्ष की उम्र में शुरू होना स्वाभाविक है। इस समय में स्वच्छता का बहुत ख्याल रखना होता है साथ ही पोष्टिक आहार लेना भी अच्छे स्वास्थ्य के लिए जरूरी होता है। बरिष्ठ समाज सेविका कल्पना राजौरिया, अश्वनी राजौरिया, रेखा वर्मा, दुर्गेश यादव, स्वास्थ्य विभाग के फार्मासिस्ट अनूप कश्यप, भुवनेश शंखवार, स्टाफ नर्स रामा वर्मा, यूनिसेफ के जिला कॉर्डिनेटर अनिल शुक्ला, पार्षद मनोज शंखवार, नरेश राठौर, मजदूर संघ के रमाकांत यादव, कमल सिंह, दिशा की नीतू सिंह, आस्था सक्सेना, अवधेश जादौन, शकुंतला आदि ने विचार व्यक्त किये।

Read More »

मुख्य सचिव ने केंद्रीय खाद्य एवं वितरण विभाग व कृषि एवं गन्ना के सचिव संग की समीक्षा बैठक

लखनऊ।प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने भारत सरकार के खाद्य एवं वितरण विभाग के सचिव सुधांशु पाण्डेय के साथ खाद्य वितरण, कृषि एवं गन्ना विकास के सम्बन्ध में संयुक्त रूप से बैठक कर कार्यों की समीक्षा की। मुख्य सचिव ने कृषि क्षेत्र में प्रगति के लिये दिये गये सुझाव पर अमल का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र प्रदेश सरकार की शीर्षतम प्राथमिकताओं में रहा है, जिसके लिये सरकार पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। किसानों को जीवन स्तर को उठाने के कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने सचिव भारत सरकार द्वारा दिये गये सुझाव और माडलों का अध्ययन कर 15 जून तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। इससे पूर्व, सचिव भारत सरकार सुधांशु पाण्डेय ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अपार संभावनायें हैं। यदि प्रदेश में आवश्यकता के अनुरूप पैदावार बढ़ायी जाये, तो प्रदेश कृषि क्षेत्र में आत्म निर्भर बन सकता है और अन्य राज्यों की आवश्यकताओं को भी पूरा कर सकता है। बीज की गुणवत्ता जितनी बेहतर होगी, पैदावार उतनी अधिक होगी। बीज की गुणवत्ता बढ़ाने के लिये कृषि संस्थानों के साथ मिलकर प्रयास करें।

Read More »

विकास खंड चौबेपुर व ग्राम पंचायत कुर्मी खेड़ा का मुख्य विकास अधिकारी ने किया निरीक्षण

कानपुर नगर। मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 महेन्द्र कुमार ने आज विकास खंड चौबेपुर तथा ग्राम पंचायत कुर्मी खेड़ा का निरीक्षण किया। गया। निरीक्षण के दौरान विकास खंड चौबेपुर में उसकी बाउंड्री वाल के किनारे काफी कूड़ा पड़ा हुआ था, जिसकी सफाई कराए जाने की आवश्यकता है। विकास खंड प्रांगण में कार्यालय भवन एवं आवास जीर्ण क्षीण स्थिति में है, जिसके संबंध में इन भवनों को सही कराया जाए। विकास खंड परिसर में खाली पड़े कच्चे स्थान पर पार्क को विकसित करने के निर्देश दिए गए। ग्राम पंचायत कुर्मी खेड़ा एवं उसके मजरे हृदयपुर का निरीक्षण किया गया। हृदयपुर में शौचालयों का निरक्षण किया गया ।जिन शौचालयों में कमियां हैं, उन्हें दूर कराएं। ग्राम पंचायत सचिवालय कुर्मी खेड़ा में बनाया जा रहा है। किंतु हृदयपुर में मुख्य मार्ग पर सचिवालय भवन बना हुआ है। जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए गए कि ग्राम पंचायत कुर्मीखेड़ा का सचिवालय ग्राम हृदयपुर में कल तक अधिष्ठापित हो जाए और इस संबंध में ग्राम प्रधान को नोटिस निर्गत करें तथा ग्राम पंचायत सचिव को शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने के लिए प्रथक से प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान की जाए।

Read More »

बीस क्वार्टर के साथ बर्रा पुलिस ने अधेड को दबोचा

कानपुर दक्षिण। बर्रा थानाक्षेत्र के गुजैनी चौकी इंचार्ज राजेश दीक्षित की टीम ने चेकिंग के दौरान टिकरा कच्ची बस्ती मोड से बीस क्वार्टर के साथ एक अधेड उम्र के व्यक्ति को पकडा।पकड़े गये व्यक्ति की पहचान रामसजीवन टिकरा निवासी के रूप हुई।जिसपर उचित कार्यवाही कर जेल भेजा गया।

Read More »

देर रात घर मे घुसे चोर से भिडा 70 वर्षीय वृद्ध

कानपुर दक्षिण। फत्तेपुर निवासी 70वर्षीय वृद्ध मदन गोपाल सिंह ने बताया कि घर से कुछ दुरी पर मदन अपने दूसरे मकान मे जानवर बाँधते है। सुरक्षा के लिहाज से वह जानवरो के पास ही सोते है। मदन के अनुसार देररात लगभग दो बजे मेन गेट फांदकर एक अग्यात युवक घर मे कूदा जिसकी आहट लगने से मदन की नींद खुल गई। चोर घुसने के शक से मदन लाठी लेकर घर मे घुसे हुये चोर से भिड गये। मदन ने बताया कि लगभग बीस मिनट तक चोर से हाथापाई करते रहे जिसके बाद मदन ने शोर मचाया,शोर सुनकर घर से कुछ दूरी पर रह रहे बेटे अन्नू सहित गाँव के के अन्य लोग भाग कर मौके पर पहुंचे, तो मदन द्वारा चोर को दबोचा देख गाँव वालो ने चोर को पकड़ पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची बर्रा पुलिस ने चोर को पकड़ तलाशी ली, तलाशी के दौरान चोर के पास से एक चाकू व एक पेचकस बरामद हुआ।जिसे पुलिस पकड़ कर थाने लेकर पहुंची बर्रा इंसपेक्टर ने बताया कि पीड़ित द्वारा तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी।

Read More »