कानपुर, पंकज कुमार सिंह। देश की बदहाल आर्थिक स्थिति, गरीबी बेरोजगारी से अजीज आ चुका देश का युवा अब सत्ताधारी भाजपा सरकार पर आंखें तरेरे हुए है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जुमले और झूंठे वादे देश के युवाओं को मुंह चिढ़ाते दिखे तो युवाओं ने सत्ताधारियों को आईना दिखाना शुरू कर दिया है। ऐसे में सत्ताधारी केन्द्र व भाजपा शासित राज्य सरकारों की नींद हराम करने वाली खबरें डिजिटल प्लेटफार्म्स पर खूब वायरल हुई हैं जो जमीनी हकीकत को बयां कर रहीं हैं।
युवाओं के गुस्से की शुरूआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गत मन की बात से हुई जिसे लाखों की तादाद में मन की बकवास के तहत डिसलाइक यानि कि न पसन्द किया गया। इसके बाद यह सिलसिला जारी है।
गत 5 सितम्बर को शाम 5 बजे बेरोज़गारी को लेकर पूरे देश में कई इलाक़ों से आवाज़ें उठीं और युवाओं ने ताली-थाली बजाकर गूंगी-बहरी सरकार तक अपनी रोजगार की मांग को पहुंचाने का जरिया बनाया। यह ताली-थाली शासन तक पहुंची तो वहीं प्रशासन ने युवाओं के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया। यूपी के प्रयागराज से पहला मामला प्रकाश में आया। ताली-थाली बजाकर रोजगार की मांग की खबरें सोशल साईट्स पर खूब ट्रेंड हुई।
सिंघर्र में पहुंची ग्राम प्रधान के खिलाफ जांच टीम
सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। गांव सिंघर्र में ग्रामीणों की शिकायत पर ग्राम प्रधान के खिलाफ जांच कर कार्रवाई को पहुंची टीम ने जांच कर खामियों के प्रति नाराजगी प्रकट करते हुए, ग्राम प्रधान को उन्हें दूर करने के निर्देश दिए।
गांव सिंघर्र में ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के खिलाफ विकास कार्यों में अनदेखी कर मानक के अनुसार सामिग्री न लगाते हुए, अपनी जेब का विकास कराने की शिकातय की थी। शिकायत के आधार पर गांव में बुधवार को जांच टीम पहुंची और ग्रामीणों को एकत्र कर एक-एक व्यक्ति से विकास कार्यो। का हवाला लिया। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के खिलाफ विकास न कराने की बात कही। जिसमें टीम ने मौके पर जाकर जांच की तो पाया कि विकास कार्र पूरा किया जा सका है। जो शिकायत के विपरीत है। टीम में मौजूद अफसरों ने ग्रामीणों से गलियों में खडंजा, आरसीसी, जैसी सुविधाओं तथा पीने के पानी के साथ अन्य विकास से संबधित समस्याओ की जानकारी ली। मगर सभी जांचें सही पाई गई। जिसे लेकर टीम ने ग्रामीणों को गलत शिकायत न करने तथा गलत शिकायत करने पर कानूनी कार्रवाई की हिदायत दी। वहीं ग्राम प्रधान को उसका लोगों के प्रति व्यवहार ठीक करने तथा फिर से लोगों द्वारा किसी भी प्रकार की शिकायत न करने की हिदायत दी।
तमंचाधारी गिरफ्तार
सादाबाद/हाथरस, संवाददाता। कोतवाली पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बीती रात्रि को गश्त व चेकिंग के दौरान कस्बा स्थित नगर पालिका कार्यालय गेट के पास से आकाश उर्फ वाहिद पुत्र आबिद उर्फ फिन्ना निवासी सुभाष गली तकिया मुकेरखाना, कस्बा सादाबाद को एक नाजायज देशी तमंचा व दो जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया है और आरोपी को पुलिस ने जेल भेजा है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी डीके सिसोदिया, एसआई डिप्टी सिंह, हेड कांस्टेबल दशरथ सिंह व सिपाही उमाशंकर शामिल थे।
किला खाई क्षेत्र में चला बुलडोजर: अवैध मकान निर्माण ढहाया
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। ब्रज के प्रसिद्ध व ऐतिहासिक किला प्रांगण में विराजमान श्री दाऊजी महाराज मंदिर को पुरातत्व विभाग द्वारा राष्ट्रीय संरक्षित स्मारक घोषित किए जाने व मंदिर व मेला क्षेत्र के एरिया को संरक्षित किए जाने के बाद भी किला खाई क्षेत्र में प्रतिबंधित क्षेत्र में कुछ लोगों द्वारा त्रिपाल डालकर उसकी आड़ में अवैध तरीके से किए जा रहे मकान निर्माण की सूचना पाकर आज ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मौके पर तत्काल पहुंच गए और अवैध निर्माण को बुलडोजर चलवा कर ध्वस्त करा दिया गया। प्रशासन की कार्यवाही से किला क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण करने में लगे लोगों में भारी खलबली मच गई। इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तथा नगर पालिका की टीम आदि भी तैनात रही।
जानकारी के मुताबिक ब्रज के प्रसिद्ध ऐतिहासिक मंदिर श्री दाऊजी महाराज मंदिर राजा दयाराम किला पर विराजमान है, और मंदिर पर प्रतिवर्ष जहां लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज महोत्सव का आयोजन होता है। लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के चलते 109 वां मेला महोत्सव का आयोजन नहीं हो सका, तथा उक्त मंदिर को ऐतिहासिक धरोहर के रूप में पुरातत्व विभाग द्वारा राष्ट्रीय संरक्षित स्मारक विनियमित क्षेत्र घोषित किया गया है और पुरातत्व विभाग द्वारा ही मंदिर व उसके संरक्षित क्षेत्र का विकास व देखभाल की जाती है।
शिक्षक दिवस पर शिक्षक सम्मानित चर्चा
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सितम्बर। शिक्षक कल्याण समिति के तत्वावधान में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में नई शिक्षा नीति 2020 पर एक शैक्षिक विचार गोष्ठी का आयोजन महात्मा गांधी इण्टर कालेज में समिति के अध्यक्ष व राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित प्रधानाचार्य वी. एस. ग्रोवर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उ.प्र. प्रधानाचार्य परिषद के अध्यक्ष डॉ. राधेश्याम वार्ष्णेय ने पाँच शिक्षकों को उनके प्रशंसनीय कार्यों के लिये श्रेष्ठ शिक्षक रुप में श्रीमती अहिंसा गुप्ता प्रधानाचार्या जी.एस.कन्या कालेज मुरसान, संजीव सेंगर विभागाध्यक्ष रसायन विज्ञान बागला इण्टर कालेज, अरुण शर्मा शिक्षक जवाहर स्मारक इंटर कालेज मीतई, हेमन्त कटारा मुख्यमंत्री पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक व रवि कुमार मिश्रा, जिलाध्यक्ष शैक्षिक महासंघ को सम्मानित किया। 73 वर्ष बाद आई नई शिक्षा नीति 2020 के विभिन्न विन्दुओं व पहलुओं पर चर्चा करते हुये केन्द्रीय सरकार की प्रशंसा की।समिति के मंत्री नथमल गुप्ता ने सभी का आभार ज्ञापित किया तथा घोषणा की यह कार्यक्रम प्रति वर्ष 5 सितंबर को मनाया जायेगा।
अभिनेत्री कंगना के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार की तानाशाही-प्रवीन
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सरकारें जब तानाशाह के रूप में कार्य करेंगी तब आम आदमी अपनी आवाज को कैसे रखेगा। ऐसी सरकारें आम आदमी के लिए काम न करके अपने अहम और अपने खिलाफ उठने वाली आवाजों को दबाने के लिए कार्य कर रही हैं। एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स महाराष्ट्र सरकार द्वारा अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ की जा रही तानाशाही और लोकतंत्र की हत्या की घोर निंदा करती है। एडीएचआर के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय ने निंदा करते हुए कहा है कि जब से कंगना रनौत ने अपनी बात स्पष्ट तरीके से रखना शुरू किया है| महाराष्ट्र सरकार के नुमाइंदे अभिनेत्री की आवाज को दबाने का कार्य कर रहे हैं। लेकिन जब अभिनेत्री पर उनकी धमकियों का कोई असर नहीं हुआ, तो उन्होंने आनन-फानन में अभिनेत्री को डराने धमकाने के लिए बीएमसी के द्वारा ऑफिस पर कार्यवाही करा कर अपनी तानाशाही और हठधर्मिता का परिचय देते हुए कार्यवाही की। जो की घोर निंदनीय और लोकतंत्र की हत्या कहीं जानी चाहिए। इस तरह तो कोई भी आम आदमी अपनी बात को सरकार के विरुद्ध नहीं रख सकेगा और अगर रखेगा तो सरकार का चाबुक सहना पड़ेगा। एडीएचआर ऐसे किसी भी कार्य और किसी भी सरकार द्वारा किए जाने वाली कार्यवाही की घोर निंदा करती है।
मुस्कुराएगा इंडिया में आत्महत्या रोकने को पहल कल से
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। राष्ट्रीय सेवा योजना की मुस्कुराएगा इंडिया टीम वर्ल्ड सुसाइड प्रिवेंशन डे 10 सितंबर से मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता अभियान संचालित करेगी। यह विशेष अभियान वर्ल्ड मेन्टल हेल्थ डे 10 अक्टूबर को एक व्यापक ऑनलाइन वेबिनार तक एक माह चलाया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए एनएसएस के राज्य संपर्क अधिकारी डॉ. अंशुमालि शर्मा और यूनिसेफ से शैली ने जारी एक संयुक्त बयान में दी। मुस्कुराएगा इंडिया पहल के संयोजक डॉ. अंशुमालि शर्मा ने इस दिन सभी स्वयंसेवकों, कार्यक्रम अधिकारियों, प्राध्यापक, समाजसेवी, जागरूक नागरिकों, अभिभावकों से आत्महत्या रोकने के लिए साथ आने की अपील की है। ज्ञातव्य है कि कोरोना से प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित सभी लोगों की सहायता के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना और यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में मुस्कुराएगा इंडिया अभियान उत्तर प्रदेश में चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत प्रशिक्षित मुस्कुराएगा इंडिया काउंसलर्स द्वारा सभी के मानसिक स्वास्थ्य के लिए निःशुल्क काउंसलिंग सुविधा प्रदान की जा रही है। पिछले 3 माह में 21 सौ से ज्यादा लोगों को मुस्कुराएगा इंडिया काउंसलर यह सुविधा प्रदान कर चुके हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला नोडल अधिकारी डा. एम. पी. सिंह ने बताया कि सभी कार्यक्रम अधिकारी लोगों को निशुल्क परामर्श दे रहे हैं।
किसानों को उपलब्ध करायें यूरिया -सपा
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल आज किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर अपर जिलाधिकारी से मिला और पांच सूत्रीय ज्ञापन राज्यपाल के नाम दिया। सपा के पूर्व जिला प्रवक्ता एवं लोहिया वाहिनी के पूर्व जिला अध्यक्ष रोहताश यादव ने विभिन्न समस्याओं को जिलाधिकारी के समक्ष रखा और अति शीघ्र निस्तारण करने की मांग की।
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में वर्तमान में यूरिया खाद की बड़ी समस्या है, किसानों को समय पर यूरिया खाद उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के पात्र किसानों की समस्या का निस्तारण कर शीघ्र लाभ दिलाए जाए। केसीसी धारक किसानों को 6 महीने की ब्याज में छूट प्रदान की जाए, जिससे कोविड-19 जैसे आपातकाल में किसानों को राहत मिल सके। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ गया है। अतः डीडीटी छिड़काव की अति शीघ्र व्यवस्था कराई जाए, जिससे संक्रमित बीमारियों को फैलने से रोका जा सके। अन्ना पशुओं से होने वाले फसलों में नुकसान का उचित मुआवजा एवं उचित प्रबंध किया जाए। जिससे किसानों के नुकसान की भरपाई की जा सके।ज्ञापन देने वालों में बालकिशन यादव एडवोकेट, विधानसभा महासचिव टेकपाल कुशवाहा, गौरीशंकर बघेल पूर्व जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग, विजयपाल चौधरी, गंगा सिंह सेंगर आदि शामिल थे।
बाइकों में भिडन्त: 1 गंभीर
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। कोतवाली मुरसान क्षेत्र के कंचना रेलवे फाटक के पास दो बाइकों की भिड़ंत में चांद पुत्र तौसीफ निवासी सोनई गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार हेतु बागला जिला अस्पताल लाया गया। जहां से उसे गंभीर हालत में अलीगढ़ मेडिकल के लिए रेफर कर दिया गया है। बताया जाता है टक्कर में दूसरी बाइक सवार अपनी बाइक को लेकर भाग गया, लेकिन उसके पीछे बैठी युवती वही पर रह गई। जिसे मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है।
ट्रांसपोर्ट कम्पनी से 80 हजार रूपये कीमती कार्टून को उठा ले गये चोर
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। शहर में अब फिर से ट्रांसपोर्ट कंपनियों के बाहर से माल उठा कर चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है। आगरा रोड स्थित एक ट्रांसपोर्ट के बाहर से शातिर चोर करीब 80 हजार रूपये कीमत की सिगरेट का कार्टून उठाकर ले गए और ट्रांसपोर्टर देखता ही रह गया। घटना की शिकायत कोतवाली पुलिस से की गई है। कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी निवासी अनिल वर्मा पुत्र कुंवर पाल सिंह वर्मा की आगरा रोड पर बांके भवन घास मंडी में न्यू हरीश ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के नाम से ट्रांसपोर्ट है और उनकी ट्रांसपोर्ट पर रात्रि को अलग-अलग जगह से अलग-अलग व्यापारियों का सामान आया था और उक्त माल पल्लेदारों द्वारा व्यापारियों को भेजा जा रहा था। तभी दोपहर में एक बाइक पर सवार दो युवक आए जिनके चेहरे ढके हुए थे और दोनों युवकों ने पहले ट्रांसपोर्ट कंपनी की तरफ जाकर फिर लौट आए और बाहर पल्लेदारों के पास रखे कार्टून को उठाकर व उसे अपनी बाइक पर रख कर चल दिए। इस दौरान वहां बैठे पल्लेदारों ने समझा कि उक्त माल लोगों का ही है। लेकिन बाद में पता चला कि वह चोर हैं, और माल को लेकर रफूचक्कर हो गए। घटना की खबर से ट्रांसपोर्ट में खलबली मच गई, और तत्काल सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और पुलिस ने छानबीन की। साथ ही सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।
घटना के बारे में ट्रांसपोर्टर अनिल वर्मा ने बताया कि शातिर चोर सिगरेट से भरे कार्टून को उठाकर ले गए हैं। उन्होंने बताया कि उक्त सिगरेट टोटल ब्रांड की है और यह माल गाजियाबाद से आया था, जो कि घंटाघर स्थित प्रदीप जनरल स्टोर पर डिलीवरी किया जाना था। उन्होंने बताया कि कार्टून में लगभग 70 से 80 हजार कीमत की सिगरेट थीं। उक्त घटना को लेकर ट्रांसपोर्ट प्रदीप सारस्वत, रोहित अरोरा, अमित बंसल, नवजोत शर्मा आदि कोतवाली पहुंच गए और कोतवाली पुलिस को तहरीर दे दी गई है।