Friday, May 2, 2025
Breaking News

आरएसएस कार्यकर्ता कल रखेंगे ई- उपवास

⇒मोबाइल, टीवी व इंटरनेट का सपरिवार नहीं करेंगे उपयोग
फिरोजाबाद। तकनीकी उत्पादों के बहुतायत में प्रयोग करने की आदत के चलते परिवारिक सदस्यों में आपसी संवाद के गतिरोध को समाप्त करने के उद्देश्य से आरएसएस कार्यकर्ता रविवार को टीवी, मोबाइल व इंटरनेट जैसे साधनों का 24 घंटे प्रयोग बंद कर ई-उपवास करेंगे। साथ ही पारिवारिक सदस्यों के साथ अधिकतम समय व्यतीत करते हुए इस दिन के लिए निर्धारित की गई दिनचर्या का पालन करेंगे।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की कुटुंब प्रबोधन गतिविधि के द्वारा ब्रज प्रांत में ई-उपवास कार्यक्रम का आयोजन रविवार को किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत शनिवार की रात 12 बजे से रविवार की रात्रि 12 बजे तक ई-उपवास करने वाले परिवारों के सदस्य टीवी मोबाइल एवं इंटरनेट का उपयोग नहीं करेंगे। सहविभाग कार्यवाह ब्रजेश यादव ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के बढ़ते चलन से जहां विभिन्न प्रकार के कार्य करने में सुगमता आई है। वहीं इसके दुष्प्रभाव के तौर पर उपयोगकर्ता इंटरनेट आधारित कार्यक्रमों और गेम्स के मनोरंजन की लत में डूबते जा रहे हैं। परिवार एवं इष्ट-मित्रों से व्यक्तिगत संपर्क करने की अपेक्षा आभासी दुनिया में खोए रहते हैं। परिवारों में बच्चों, बुजुर्गों एवं अन्य स्वजन संबंधियों से सहज हास्य-विनोद एवं चर्चा के समय में कमी आती जा रही है। जिससे घरों के वातावरण उदासीन और तनाव भरे रहने लगे हैं। जिसके दुष्परिणाम पारिवारिक विघटन एवं कई प्रकार की अप्रिय घटनाएं भी बहुतायत में देखने में आती हैं।

Read More »

राष्ट्रीय सेवा समिति के पदाधिकारियों ने घरों मे दीप जलाकर मनाया उत्सव

फिरोजाबाद। राष्ट्रीय चेतना सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष गुप्ता की प्रेरणा से सरिता खरे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ आगरा मंडल के दिशा निर्देशन में आगरा की पदाधिकारियों द्वारा भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण के भूमि पूजन समारोह की खुशी में प्रदेश मुख्यमंत्री महन्त योगी आदित्यनाथ के आव्हान पर सभी ने अपने-अपने घरों पर रहकर दीप जलाकर दीपोत्सव मनाया।
इस अवसर पर वीडियो प्रसारण के माध्यम से पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन देश के लिए गौरव शाली है। लगभग 500 वर्षों के उपरान्त भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण का भूमि पूजन देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कर कमलों से हुआ। उनका साथ हनुमान जी की तरह निभाते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री मंहत योगी आदित्यनाथ ने दिया। राष्ट्रीय चेतना सेवा समिति के पदाधिकारियों ने अपनी सहभागिता निभाते हुए देश में अपने-अपने घरों पर रहकर दीप जलाकर दीपोत्सव मनाया।

Read More »

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत लाभार्थियों को दी गयी चेक

कानपुर देहात। उप्र के मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में एवं मा0 मंत्री जी एम.एस.एम.ई. तथा प्रमुख सचिव एम.एस.एम.ई. की उपस्थिति में आज को वीडियो कान्फ्रेन्स के माध्यम से ’’आॅनलाईन स्वरोजगार संगम /ऋण वितरण मेला’’ सम्पन्न हुआ।
इस कार्यक्रम के तहत जनपद कानपुर देहात के मुजफ्फर अली को ’प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम’ के अन्तर्गत रू0 10 लाख ऋण, समरप्रीत को ’मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना’ के अन्तर्गत रू0 10 लाख ऋण एवं मीरा सिंह को ‘एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषित योजना’ के अन्तर्गत रू0 135 लाख ऋण की चेक जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र एवं अग्रणी जिला प्रबन्धक के माध्यम से कलेक्ट्रेट एनआईसी कार्यालय में प्रदान की गयीं।
वीडियो कान्फ्रेन्स के दौरान अनुसूचित जाति / जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग प्रशिक्षण योजना एवं हस्तशिल्प कौशल विकास योजना को आॅन-लाईन करने की जानकारी से मंत्री एम.एस.एम.ई. द्वारा अवगत कराया गया।

Read More »

स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर साफ सफाई पर दिया जाये विशेष ध्यानः डीएम

कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए मिष्ठान आदि के वितरण के जगह पैकेट तथा शुद्धता पर दिया जाये विशेष ध्यानः डीएम
कानपुर देहात। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में स्वतंत्रता दिवस के तैयारी के संबंध में बैठक लेेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए स्वतंत्रता दिवस को गौरवशाली, ऐतिहासिक परंपरागत तरीके से मनाया जाये। सभी विभागीय अधिकारी ध्वजारोण के बाद अपने अपने क्षेत्रध्कार्यालयों में 5 से 10 पौधों को लगाकर वृक्षारोपण करेंगे तथा उनके सुरक्षा का भी प्रबन्ध किया जाये। 14 व 15 अगस्त को सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यालयों में प्रकाश की व्यवस्था दुरस्त रखेंगे। सभी विद्यालयों में ध्वजारोहण अच्छी जगह पर किया जाये विद्युत के तार न हो तथा झण्डा उल्टा नही होना चाहिए तथा साफ सुथरा हो पहले से ही देख ले कही किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाये तथा मिष्ठान आदि के वितरण के जगह कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए पैकेट का ही प्रयोग किया जाये तथा शुद्धता पर विशेष ध्यान रहे।
जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 के चलते सभी सोशल डिस्टेसिंग व मास्क लगाकर 15 अगस्त को कलेक्ट्रेट सहित सभी सरकारी, गैर सरकार इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा। स्वतन्त्रता दिवस 15 अगस्त को परम्परागत ढंग से सादगी के साथ मनाया जाये तथा निर्धारित समय के अनुसार झण्डा अभिवादन के साथ ही राष्ट्रगान का भावपूर्ण गायन किया जाये। 15 अगस्त को हर्षोल्लास के साथ मनाए जाने की संबंधित अधिकारी पूरी तरह से तैयारी कर ले। 15 अगस्त को प्रातः 7.00 बजे कलेक्ट्रेट परिसर एवं जनपद के सभी समस्त सरकारीध्गैर सरकारी संस्थानो में देश भक्ति गीतो की रिकार्डिग,समस्त ग्राम पंचायतो नगर पंचायत, नगर पा0प तथा कोरोना महामारी के चलते ब्लाक स्तर पर विद्यालयों के बच्चों द्वारा प्रभातफेरी नही निकाली जायेगी तथा 8 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण, राष्ट्रगान, तथा प्रातः 8:30 बजे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियो सम्मान भी किया जायेगा। स्वतन्त्रता दिवस पर जिला क्रीड़ा अधिकारी द्वारा क्रासकन्ट्री दौड माती स्टेडियम में सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए करायी जाये।

Read More »

गौ संरक्षण केन्द्रों में भूसे, पानी आदि की सभी व्यवस्थायें रहे दुरस्त: डीएम

कानपुर देहात। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कोविड-19 कोरोना वायरस, गौसंरक्षण के सम्बन्ध में सभी एसडीएम, ईओ के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में उन्होंने निर्देशित किया कि कोरोना महामारी के चलते अपने अपने क्षेत्रों में सोशल डिस्टेसिंग का कडाई से पालन कराया जाये तथा लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित करे तथा साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि कोविड-19 कोरोना महामारी के चलते जो कंटेनमंेट जोन में सख्ती के साथ पालन कराया जाये तथा वहां के लोगों को खाद्य सामग्री लेने में कोई समस्या नही होनी चाहिए। वहां पर सैनेटाइजेशन का कार्य लगातार कराया जाये तथा साफ सफाई पर ध्यान दिया जाये। उन्होंने कहा कि हर नगरीय निकाय में फागिंग मशीन होनी चाहिए तथा जहां कही खराब हो तो उसे ठीक कराये तथा सही प्रकार से फागिंग करायी जाये। वहीं जिलाधिकारी ने नगर पंचायत अकबरपुर द्वारा रोस्टर के हिसाब से फागिंग न कराये जाने पर वरिष्ठ लिपिक को कडी नाराजगी जाहिर करते हुए निर्देशित किया कि रोस्टर के हिसाब से फागिंग कराये अन्यथा कार्यवाही की जायेगी। वहीं जिलाधिकारी ने जनपद में गौ संरक्षण केन्द्र संचालित है उसमें भूसे, पानी आदि की समस्या नही होनी चाहिए।

Read More »

कोरोना के कारण अग्रिम आदेश तक बन्द रहेंगे समस्त धर्मस्थल

कानपुर नगर। जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कई धर्मो के धर्म गुरु तथा उनके प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनपद में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए सर्व सहमति से अग्रिम आदेशों तक समस्त धर्म स्थल बन्द रखने का निर्णय लिया।
बैठक में डीआईजी/एसएसपी प्रीतिन्दर सिंह, जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी, अपर जिलाधिकारी नगर विवेक कुमार श्रीवास्तव, समस्त एसपी तथा अवध बिहारी, कृष्ण दास, अरुण पूरी, शहर काजी हाजी कुद्दुस, शहर काजी आलम रजा नूरी, ईसाई धर्म गुरु, सिख धर्म के धर्मगुरु उपस्थित रहे।

Read More »

बच्चों की पूरी सुरक्षा के बाद ही स्कूल खोले जाने चाहिए

चीन से पैदा हुई महामारी ने पूरी दुनिया की नींद उड़ा कर मानवजीवन के सामने गंभीर संकट खड़ा कर दिया है। भारत भी इससे बचा नहीं है। देश में कोरोना के मामले इतनी तेजी से बढ़ रहे हैं कि सुन कर डर लगने लगा है। 20 लाख से अधिक मामले देश में हो गए हैं। 40 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। देश में लगभग सभी राज्यों की स्थिति एक जैसी है। इनमें महानगरों की स्थिति कुछ ज्यादा ही खराब है।
कोविड-19 महामारी हमारे स्वास्थ्य पर सीधा हमला करती है। ‘सोशल डिस्टेसिंग और मास्क’ महामारी से बचने के एकमात्र रामबाण इलाज हैं। फिर भी लोगों की लापरवाही ने पूरे देश को चिंता में डाल दिया है। मानवजीवन के अनेक क्षेत्रें पर महामारी का सीधा असर दिखाई दे रहा है। अर्थव्यवस्था और रोजी-रोजगार सब चैपट हो गया है। गरीबों और मेहनत-मजदूरी करने वाले लोगों का जीना मुहाल हो गया है। मध्यमवर्ग भी अनेक समस्याओं से जूझ रहा है।
महामारी से सबसे अधिक प्रभावित शिक्षा का क्षेत्र हुआ है। साढ़े चार, पांच महीने से देश में पढ़ाई-लिखाई पूरी तरह बंद है। स्कूल-कालेज खोलना केंद्र और राज्य सरकार के लिए भी चिंता का विषय बना हुआ है। छात्र और उनके माता-पिता भी चिंतित हैं। ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था थोड़ा राहत जरूर दे रही है, पर जहां मोबाइल, इंटरनेट की व्यवस्था नहीं है, उस तरह के ग्रामीण इलाकों में गरीब मां-बाप के बच्चे पढ़ाई-लिखाई से पूरी तरह वंचित हैं। यह भी एक तरह की समस्या ही तो है।
मनोवैज्ञानिकों का कहना है कि 16 साल से कम उम्र के बच्चे अगर दो घंटे से अधिक फोन का उपोग करते हैं तो उनकी स्मरण शक्ति पर गंभीर असर पड़ता है। ऑनलाइन पढ़ाई से कुछ बच्चों को सिरदर्द की शिकायत होने लगी है। ऐसे बच्चों को डाक्टर ऑनलाइन पढ़ाई और टीवी देखने से मना कर देते हैं। क्योंकि घर में रहने से बच्चे टीवी भी लगातार देख रहे हैं। अब ऐसे बच्चों की पढ़ाई का क्या होगा?
ऑनलाइन पढ़ाई परंपरागत पढ़ाई का स्थान नहीं ले सकती। स्कूल-कालेज की व्यवस्था छात्रें को केवल पढ़ने के लिए ही नहीें है, सर्वांगीण विकास और उत्तम जीवन को गढ़ने के अति आवश्यक है। पाठ्य पुस्तकों के अलावा जो ज्ञान स्कूल-कालेजों में मिलता है, वह घर में कदापि नहीं मिल सकता। अध्यापकों का स्नेहिल व्यवहार, प्रेम-लगाव, प्रोत्साहन छात्रें को पढ़ने के लिए प्ररित कर रुचि उत्पन्न करता है। बच्चे अध्यापकों की छत्रछाया में भयमुक्त हो कर हंसी-खुशी से पढ़ते हैं। छात्र और शिक्षक के बीच अध्ययन प्रक्रिया अधिक फलदायी और परिणाम देने वाली बनती है। कोरोना महामारी को आए साढ़े चार महीने से अधिक हो गए हैं। तब से स्कूल-कालेज लगातार बंद हैं। इससे साफ है कि सब से अधिक प्रभावित शिक्षा का ही क्षेत्र है। सबसे ज्यादा युवा वाले अपने देश में लंबे समय तक शिक्षा की अवहेला नहीं की जा सकती। कोरोना महामारी कब खत्म होगी, यह भी अभी अनिश्चित है। ऐसे माहौल में स्कूल-कालेज खोलने के बारे यक्ष प्रश्न राज्य सरकार और भारत सरकार के लिए चिंता का विषय है। चिंता और परेशानी का विषय बना हुआ है। चारों तरफ गहरी खाई है। इधर जाएं या उधर, समझ में नहीं आ रहा। कोरोना का विषचक्र लगातार चल रहा है।

Read More »

“विद सदगुरु इन चैलेंजिग टाइम्स” का सीधा प्रसारण डिश टीवी इंडिया डी2एच और डिश टीवी के प्लेटफॉर्म पर

भारत की प्रमुख डीटीएच कंपनी डिश टीवी इंडिया लिमिटेड ने आध्यात्मिक और धार्मिक कार्यक्रमों को पसंद करने वाले दर्शकों की जरूरत को पूरा करने के लिए ईशा फाउंडेशन के साथ साझेदारी की है। साझेदारी के तहत डिश टीवी इंडिया लिमिटेड ईशा फाउंडेशन के साथ मिलकर आध्यात्मिक गुरु सदगुरु जग्गी वासुदेव जी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण करेगा। हर रविवार को डिश टीवी और डी2एच प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध भक्ति सर्विस चैनल पर “विद सदगुरु इन चैलेंजिग टाइम्स” का सीधा प्रसारण किया जाएगा।
आजकल जिंदगी में बढ़ते तनाव और दबाव के कारण आध्यात्मिकता की जरूरत और महत्व बढ़ा है। ईशा फाउंडेशन को सामाजिक और स्वच्छ पर्यावरण को बढ़ावा देने की प्रेरणा रहस्यवादी और दूरदर्शी सदगुरु से मिली। सदगुरु जग्गी वासुदेव जी की प्रेरक शक्ति से ही फाउंडेशन ने यह पहल की। इस कार्यक्रम से दर्शकों को घर बैठे मानसिक तनाव और दबाव को दूर करने के उपायों का मुफ्त में पता चलेगा। सदगुरु के साथ हर रविवार को लाइव सेशन से दर्शक साधना के उन तरीकों को सीख सकेंगे, जिससे वह शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता (इम्यूनिटी) बढ़ा सकेंगे। इससे सहनशीलता और आत्मसंतुलन को बरकरार रखने के तरीकों की जानकारी भी होगी। आत्मचिंतन और आत्मबल के गहन अहसास से जीवन के उतार-चढ़ाव में संतुलन बरकरार रखने की कला में सदगुरु जग्गी वासुदेव नेमहारत हासिल की है। उनकी यह आत्मशक्ति जीवन के सूक्ष्म लक्ष्यों की ओर ले जाने में दर्शकों का मार्गदर्शन करेगी।
डिश टीवी इंडिया लिमिटेड में डी2एच मार्केटिंग में कॉरपोरेट मार्केटिंग हेड श्री सुगतो बनर्जी ने इस नए ऑफर पर कहा,“इस समय जिस महामारी का सामना हम कर रहे हैं, उसमें मानसिक रूप से मजबूत और सकारात्मक रहना बहुत जरूरी है। इसी संदर्भ में अपने सभी प्लेटफॉर्मों से सद्गुरु के आध्यात्मिक कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखने का ऑफर देते हुए हमें बहुत खुशी हो रही है।देश भर में हमारे दर्शक घरों में सुरक्षित रहते हुए कार्यक्रम के लाइव प्रसारण से मानसिक ताकत, आत्मबल और आत्मशक्ति को बढ़ावा देने के उपायों को जानने में सक्षम होंगे।“
2016 में लॉन्च की गई भक्ति एक्टिव एक प्रीमियम धार्मिक ऐड फ्री सब्सक्रिप्शन बेस्ड सर्विस है। यह सर्विस भगवान शिव, साईंबाबा और गणेश भगवान पर आधारित धार्मिक शोज देखने के साथ आरती और भजन के लाइव प्रसारण का आनंद लेने का ऑफर देती है। इस सर्विस को हासिल कर दर्शक अमरनाथ, शिवखोरी, गौरीशंकर और चारधाम यात्रा से जुड़े कार्यक्रम देख सकते हैं। इसके अलावा चैनल पहली बार सदगुरु के उपदेशों से जुड़ा कार्यक्रम “सदगुरु की वाणी” हिंदी डबिंग के साथ प्रसारित कर रहा है। सदगुरु के उपदेशों में जीवन को सार्थक और उपयोगी बनाने की मूल शिक्षाएं शामिल हैं।

Read More »

भीमराव ने स्वच्छ पेयजल तक सबकी पहुंच को लेकर हो रहे भेदभाव के खिलाफ उठाई आवाज!

एण्ड टीवी के एक लोकप्रिय शो ‘एक महानायक डॉ बी. आर आम्बेडकर‘ बाबासाहेब के बचपन के शुरूआती दौर से लेकर उनके भारतीय संविधान के प्रमुख रचयिता बनने तक की कहानी पर प्रकाश डालता रहा है। आगामी ट्रैक एक और महत्वपूर्ण घटना को प्रदर्शित करेगा जहां भीमराव स्वच्छ पेयजल सब तक न पहुंचने के अन्याय के खिलाफ आवाज उठाएंगे। इस एपिसोड की शुरुआत भीमराव के दूसरी जाति के कुएं से पानी लाने से होती है क्योंकि वो जिस पानी का उपयोग करते हैं वो दूषित हो जाता है। हालांकि, उन्हें इसके लिए अपमानित किया जाता है और उसे कुएं की पहुंच से वंचित कर दिया जाता है। इस स्थिति में, भीमराव पीने का पानी लाने के लिए क्या करेगा? किस तरह की बाधाएं उसकी प्रतीक्षा कर रही है, और वह सामाजिक असमानता से कैसे लड़ेगा और उन सबसे कैसे जीत हासिल करेगा?
आगामी एपिसोड के बारे में बात करते हुए नेहा जोशी जो बाबासाहेब की मां भीमाबाई की भूमिका निभा रही है, कहा, इस विशेष एपिसोड में बाबासाहेब की असमानता के खिलाफ लड़ाई और जरूरतमंदो के लिए पीने के स्वच्छ पानी की आवश्यकता के मूल अधिकार पर प्रकाश डाला गया है। यह इस बात पर रौशनी डालता है कि आसपास के कुएं का पानी कैसे दूसरे कुएं से पानी लाने के कारण दूषित हुआ है और यह दूसरी जाति के विरोध करने का परिणाम होता है। कैसे भीमराव एक बार फिर से सामाजिक वर्जना को चुनौती देने और इसे खत्म करने की लड़ाई के लिए आगे आएगा।

Read More »

पंचायत चुनाव की तैयारी में लगें कार्यकर्ताः अनुप्रिया पटेल

कानपुर। आज अपना दल (एस) की मासिक बैठक वर्चुअल माध्यम से आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल रहीं। इस मौके पर अनुप्रिया पटेल ने मीटिंग को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं को पंचायत चुनाव व विधानसभा चुनाव की तैयारी में लग जाने को कहा।
उन्होंने यह भी कहा सभी कार्यकर्ता पंचायत और विधानसभा चुनाव की तैयारी में मन लगाकर जुट जाएं इसके लिए बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करें। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष विधायक डॉ0 जमुना प्रसाद सरोज ने की। कानपुर से पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अजय प्रताप सिंह, सहकारिता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम के सचान, प्रदेश महासचिव जे एन कटियार, जिलाध्यक्ष कानपुर महानगर नवीन श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष कानपुर ग्रामीण प्रदीप कटियार के अलावा सभी जिलों के जिला प्रभारी व जिलाध्यक्ष सम्मिलित हुए।

Read More »