Wednesday, April 30, 2025
Breaking News

कड़ी धूप में भी बीच सड़क फर्ज निभा रहे ट्रैफिक पुलिसकर्मी

रायबरेली। शहर में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के तमाम प्रयास किए जाते रहे हैं। हाल ही में शहर की यातायात पुलिस द्वारा ई रिक्शा वाहनों का मार्ग निर्धारित कर देना जनहित में काफी राहत भरा फैसला रहा, एक तरफ लोगों को जाम से धीरे-धीरे छुटकारा भी मिलने लगा तो दूसरी ओर कुछ ई रिक्शा चालकों ने खुशी भी जाहिर की, उनका कहना है कि प्रशासन द्वारा मार्ग निर्धारित कर देने से सवारियां अधिक मिलने लगी हैं और सभी ई रिक्शा चालकों को काम मिल जाता है। इसी बीच राजमार्ग पर यह भी देखने को मिला है कि अप्रैल माह की इस कड़ी धूप में भरी दोपहर को जब शहर का पारा 40 डिग्री के करीब होता है तब भी रायबरेली शहर के सिविल लाइन चौराहे पर यातायात पुलिस कर्मी अपने फर्ज को पूरी लगन और निष्ठा के साथ निभाते हुए दिख जाते हैं।

Read More »

ग्रामीणों का आरोप: अपराध और अव्यवस्था को जन्म दे रहा पीएचसी के समीप खुला शराब का ठेका

हरचंदपुर, रायबरेली। शराब के ठेके संचालित करने हेतु बकायदा मानक, नियमावली बनी हुई है, जिससे लोगों को समस्याओं का सामना ना करना पड़े, परन्तु इस समय हरचंदपुर थाना क्षेत्र के अमांवा ब्लाक के ग्राम हरदासपुर में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास देशी शराब का ठेका व अंग्रेजी शराब का ठेका खुलने से महिलाओं, स्कूली बच्चों व तमाम ग्रामीणों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जिससे लोगों ने पहले तो ग्राम प्रधान से संबंधित मामले की शिकायत की। इसके उपरांत बीते दिनो ग्राम प्रधान की अगुवाई में तमाम ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय रायबरेली जाकर समस्या के समाधान हेतु गुहार लगाई कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास से शराब का ठेका हटाया जाए।

Read More »

भारतीय शिक्षण मंडल के 56वें स्थापना दिवस पर बीबीएयू में विविध कार्यक्रमों का आयोजन, वंचित और दिव्यांग बच्चों की प्रतिभा को मिला मंच

लखनऊ। भारतीय शिक्षण मंडल के 56वें स्थापना दिवस के अवसर पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू) और भारतीय शिक्षण मंडल, अवध प्रांत के संयुक्त तत्वावधान में ‘भारतीय ज्ञान परंपरा: समाज के अंतिम छोर तक’ विषय पर एक सप्ताह तक चलने वाले कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य समाज के वंचित, दिव्यांग और सुविधाओं से वंचित बच्चों की कलात्मकता एवं रचनात्मकता को पहचान देना और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना रहा। कार्यक्रम के अंतर्गत दृष्टि सामाजिक संस्थान, इनोवेशन फॉर चेंज, अभिकल्पना एक पहल, द ड्रीम स्कूल, जनप्रगति फाउंडेशन और ब्यूटीफुल माइंड्स जैसे सामाजिक संगठनों के सहयोग से पोस्टर मेकिंग, क्ले मॉडलिंग, हैंडीक्राफ्ट, नृत्य, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, रंगोली और ड्राइंग जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान करीब 260 अनाथ और दिव्यांग बच्चों समेत बस्तियों में रहने वाले करीब 100 से अधिक बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

Read More »

मंदिर स्थापना से पूर्व निकाली गई शिव बारात

ऊंचाहार, रायबरेली। चक मिलिक गांव में मंदिर स्थापना की गई। स्थापना से पूर्व शिव बारात निकाली गई, जिसमें मुख्य जजमान उमेश यादव रहे। साथ ही बाबूलाल यादव, उदय राज, हेमराज, रामराज, धीरेंद्र, रविंद्र, हिमांशु और समस्त ग्रामवासी और भक्तगण ने सहयोग किया। चक मिलिक गांव से ढोल बाजे के साथ बड़े ही धूमधाम से शिव बारात निकाली गई और गनेश का पुरवा, बहादुरगंज गंगा घाट, पूरे पुराई का पुरवा, कोटरा बहादुरगंज, जमादार भुयन बाबा कोट होते हुए मंदिर तक पहुंची। इस दौरान सभी शिव भक्तों में भारी आस्था और भक्ति का उत्साह देखने को मिला।

Read More »

महिला उत्पीड़न के खिलाफ जनसुनवाई 30 को

कानपुर नगर। प्रदेश सरकार द्वारा महिला उत्पीड़न की रोकथाम और पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग द्वारा आयोजित महिला जन सुनवाई और निरीक्षण कार्यक्रम के तहत 30 अप्रैल 2025 को महिला उत्पीड़न की घटनाओं की समीक्षा और जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती पूनम द्विवेदी करेंगी, और यह जनसुनवाई सर्किट हाउस के सभागार में पूर्वान्ह 11:00 बजे शुरू होगी। जनसुनवाई के बाद, श्रीमती पूनम द्विवेदी द्वारा सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, बालिका/महिला गृह और आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण भी किया जाएगा।

Read More »

बागपत की पूर्वी यमुना नहर में ट्रैक्टर पलटने से किसान की मौत, चालक घायल

बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत के चांदीनगर थाना क्षेत्र के खट्टा प्रहलादपुर गांव में खेत पर जाते समय ट्रैक्टर पलटने से 55 वर्षीय किसान की मौत हो गई, जबकि ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल चालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद मृतक किसान के घर में कोहराम मच गया।
खट्टा प्रहलादपुर निवासी 55 वर्षीय किसान धर्मपाल रविवार सुबह अपने खेतों पर कार्य करने जा रहा था। रास्ते में वह गांव का ही बंटी के ट्रैक्टर पर बैठ गया।

Read More »

मोदी जी करो कड़ी कार्रवाई, देश आपके साथ: अभिमन्यु गुप्ता

बड़ौत, बागपत, खेकड़ा सहित सम्पूर्ण जिले में रहा ऐतिहासिक बंद
विश्व बंधु शास्त्री: बागपत। व्यापारी संघ के आह्वान पर आज सम्पूर्ण जनपद में आयोजित ऐतिहासिक बंद सफल रहा। पान, बीड़ी, सिगरेट, फल, सब्जी कुछ भी उपलब्ध नहीं था। केवल डॉक्टर एवं दवाइयां उपलब्ध रही। रविवार को लोगों ने आक्रोश में आकर संपूर्ण बाजार बंद रखा। सभी व्यापारी हृदय से दुखी थे। समाजसेवी व प्रमुख व्यापारी नेता अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में अग्रवाल धर्मशाला अग्रवाल मंडी टटीरी में एक शोकसभा हुई, जिसमें आतंकवादियों के द्वारा की गई भयानक घटना की कड़ी निंदा की गई। संपूर्ण बाजार मंडी एवं वैदिक कन्या डिग्री कॉलेज तक ढाई सौ के लगभग व्यापारियों ने जुलूस निकाल कर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की।

Read More »

टेंडर प्रक्रिया के बिना हुआ निर्माण, जिलाधिकारी की कार्रवाई से उजागर हुई गड़बड़ी

कानपुर नगर। “हींग लगी न फिटकरी, रंग चोखा” यह कहावत तब चरितार्थ हुई, जब जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर बिना किसी टेंडर या सरकारी प्रक्रिया को अपनाए अंत्येष्टि स्थल का निर्माण कर दिया गया। बाद में जिलाधिकारी ने इस पर जांच बैठा दी और जांच के उपरांत आरोप सही पाए गए। हो चुके निर्माण कार्य को श्रमदान/जन सहयोग घोषित कर दिया गया और दोषियों पर कार्रवाई की संस्तुति की गई। साथ ही सरकार के 20 लाख रुपए भी बचा लिए गए।
उल्लेखनीय है कि विकास खंड पतारा की ग्राम पंचायत बलहापारा कला, विकास खंड घाटमपुर की ग्राम पंचायत सरगांव एवं विकास खंड भीतरगांव की ग्राम पंचायत बेहटा बुजुर्ग में बिना टेंडर आदि के निर्माण कराए जाने के संबंध में जिलाधिकारी के समक्ष की गई शिकायत के क्रम में जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा प्रकरण की जांच कराई गई।

Read More »

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में लखनऊ में निकाला गया शांतिपूर्ण कैंडल मार्च

लखनऊ। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में 27 अप्रैल को रात 8 बजे लखनऊ के परिवर्तन चौक से एक शांतिपूर्ण कैंडल मार्च निकाला गया। यह मार्च गांधी प्रतिमा, हजरतगंज चौराहे पर पहुंचकर समापन हुआ। इस अवसर पर भारतीय कल्याण सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैय्यद राज हुसैन राना ने आतंकवादी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि “हम प्रधानमंत्री से निवेदन करते हैं

Read More »

प्रदेश उपाध्यक्ष और पालिकाध्यक्ष ने सुनी प्रधानमंत्री मोदी की ‘मन की बात’

हाथरस। नगर पालिका कैंप कार्यालय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 121वें संस्करण को पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी ने मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रज बहादुर, पार्टी पदाधिकारियों और सभासदों के साथ मिलकर सुना। कार्यक्रम के दौरान सभी ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की।

Read More »