Saturday, November 16, 2024
Breaking News

प्रेमियों के अनकहे दर्द को बयाँ करता लक्की राज की आवाज में ‘तुम बिन लागे न जिया’: राज महाजन

दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर का लिखा यह है पहला गीत
प्रसिद्ध म्यूजिक लेबल मोक्ष म्यूजिक कंपनी ने रिलीज किया बहुप्रतीक्षित गाना “तुम बिन लागे न जिया”, जिसको अपनी रूहानियत भरी आवाज से मधुर बनाया गायक लक्की राज ने। जिस गहराई और दर्द से लक्की राज ने इसे गाया है। लक्की राज के गाये इस गाने को सुनकर वाकई में रोंगटे खड़े हो जाते हैं। बेहतरीन धुन से बंधा यह गाना प्रेमियों की तड़प और विरह को जाहिर करता है।
इस बारे में लक्की राज ने बताया, ‘यह मेरा पहला गाना था तो जाहिर सी बात है कि मैं काफी नर्वस था। परन्तु, अब जब यह आप सब के सामने आ गया है, तो प्यार देखकर मैं काफी खुश हूँ। मैं राज महाजन सर का धन्यवाद करता हूँ, इतना सुन्दर गाना मुझे देने के लिए। जबसे इसे रिकाॅर्ड है तभी से हर जगह इसे ही गुनगुनाता रहता हूँ. तुम बिन लागे न जिया…करूँ कासे बतियाँ ओ पिया.’ मुझे चारों तरफ से शुभकामनायें मिल रही हैं।
आपको बता दें कि लक्की राज को गाॅडफादर के तौर पर राज महाजन प्रमोट कर रहे हैं है। कुछ समय पहले लक्की ने मोक्ष म्यूजिक कंपनी के साथ 4 साल का काॅन्ट्रैक्ट साइन किया है। लक्की राज के नाम में ‘राज’ शीर्षक राज महाजन ने अपने नाम से दिया है और इस प्रकार लक्की को राज महाजन ने अपना नाम भी दिया है।
इस गाने का सर्वश्रेष्ठ हिस्सा है इसके बोल, ‘तुम बिन लागे न जिया’ निकला है दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर समीर श्रीवास्तव की कलम से। वैसे तो समीर लाजपत नगर थाने में एडिशनल एसएचओ हैं और लिखना उनका शौक है। इस बारे में उन्होंने बताया, ‘वैसे काम के चलते समय कम ही मिलता है। लेकिन लिखना मुझे काफी अच्छा लगता है। राज साहब मेरे काफी अच्छे मित्र हैं। एक दिन हम यूहीं साथ बैठे थे। राज अपने स्टूडियो में एक धुन गुनगुना रहे थे, और उन्होंने मुझे धुन पर लिखने को कहा। बस वहीं से शुरुआत हुई इस गाने की। देखा जाए तो यह मेरा भी पहला गाना है। मैं भी नर्वस हूँ।”

Read More »

उत्तर प्रदेश राजस्व संग्रह अमीन संघ ने धरना देकर जताया विरोध

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। उत्तर प्रदेश राजस्व रीजनल संग्रह अमीन कर्मचारी वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में वीरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में तहसील में धरना दिया गया जानकारी देते हुए वीरेंद्र कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश राजस्व रीजनल संग्रह अमीन कर्मचारी वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक 20 जनवरी को शास्त्री नगर सेंट्रल पार्क में होगी बैठक में मुख्य मंत्री कार्यालय द्वारा 45 वर्ष की आयु सीमा शिथिलता का शासनादेश बहाल करने अवशेष बचे रीजनल संग्रह अमीनों का विनियमितीकरण के लिए 2015 की संग्रह अमीन सेवा नियमावली को सभी सीजनल अमीनों विनियमितीकरण होने तक लागू रखने के मामले में कार्रवाई ना होने के मामलों में चर्चा होगी यह जानकारी अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने दी प्रांतीय कार्यकारिणी राजस्व संग्रह अमीन संघ उत्तर प्रदेश के आवाहन पर 11 सूत्रीय मांगो को लेकर तहसील सदर कानपुर नगर मुख्यालय पर सत्याग्रह अमीनों के साथ कार्य बहिष्कार किया गया

Read More »

मत्स्य पालक पांच दिवसीय प्रशिक्षण झांसी हेतु आवेदक करें सम्पर्क

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। एनएफडीबी योजनान्तर्गत जनपद के मस्त्य पालकों को पंचतन्त्र पार्क में स्थित मत्स्य चेतना केन्द्र, झांसी नजदीक चित्रा चैरहा में पांच दिवसीय मत्स्य कृषकों का प्रशिक्षण निकट भविष्य में प्रस्तावित है। यह जानकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण डा. रणजीत सिंह ने देते हुए बताया कि केन्द्र प्रशिक्षित मत्स्य पालकों को भविष्य में आने वाली विभागीय योजनाओं से लाभान्वित भी किया जायेगा। मत्स्य प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु आवेदक आवेदन पत्र, तीन फोटो, तालाब पट्टी की छायाप्रति/निजी भूमि निर्मित तालाब की खतौनी की छायाप्रति, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की आईएफसीकोड आदि की छायाप्रति माती विकास भवन स्थित मत्स्य पालक विकास अभिकरण के कार्यालय में मुख्य कार्यकारी अधिकारी के कमरा नंबर 303 व 306 में किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क कर मुहैया करा दे। अधिक जानकारी के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी कार्यालय व मोबाइन नंबर. 9415984884,8004990179,9450223815 पर सम्पर्क कर सकते है।

Read More »

उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ विनय प्रदेश सरकार को दिया अल्टीमेटम

रायबरेलीः जन सामना संवाददाता । आज 18 जनवरी को उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के प्रांतीय आवाहन पर प्रदेश स्तर की 11 सूत्रीय मांगों के समर्थन में प्रदेश अध्यक्ष क्रांती सिंह के नेतृत्व में एक विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन विकास भवन परिसर में किया गया। कार्यक्रम के दौरान अपनी मांगों के समर्थन तथा सरकार की दोषपूर्ण नीतियों के विरोध में सैकड़ों कर्मचारियों ने स्वैच्छिक सामूहिक मुंडन कराया।
इसके उपरांत माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा। धरने में प्रांतीय अध्यक्ष क्रांति सिंह ने कहा कि यदि सरकार हमारी 11 सूत्री मांगों के निराकरण पर गंभीरता से कोई निर्णय नहीं लेती है तो आने वाली 1 फरवरी को प्रदेश के 1 लाख सफाई कर्मचारी विधानसभा का घेराव करेंगे । जिला अध्यक्ष राजेंद्र यादव ने कहा यदि प्रदेश व जनपद की मांगों को समय रहते नहीं हल किया गया तो जनपद रायबरेली के 1600 कर्मचारियों के साथ 1 फरवरी को लखनऊ कूच करूंगा।
जिला महिला मोर्चा की अध्यक्ष अमिता मौर्या ने कहा यदि मांगे नहीं मानी गई तो जिले की समस्त महिला सफाई कर्मचारी 1 फरवरी के लखनऊ के कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए तैयार हैं ।
इसके अतिरिक्त अटेवा के जिला संयोजक अखिलेश सिंह ने पुरानी पेंशन को प्रत्येक कर्मचारी के लिए बुढ़ापे की लाठी बताया और इस आंदोलन में सभी कर्मचारियों का सहयोग मांगा।

Read More »

अच्छा कार्य करने वाले अधिकारियों को सम्मान मिलेः इं0 धर्मवीर सिंह राही

बिना राजनीतिक दवाब के पीड़ितों को न्याय दिलाना पहली प्राथमिकताः राजेश एस
देश ने बेहतरीन पुलिसिंग के लिए थाना घिरोर को देश मे सातवां व प्रदेश में दूसरा स्थान मिलने पर किया गया एसएसपी का सम्मान
मैनपुरीः सुघर सिंह। अच्छा कार्य करने वाले अधिकारियों को सम्मान मिलना चाहिए ताकि अन्य अधिकारियों को भी इससे प्रेरणा मिले और वह भी अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक हो।
यह बात संवेदना फाउंडेशन के चेयरमैन इंजीनियर धर्मवीर सिंह राही ने मैनपुरी के एसएसपी राजेश एस व अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश को सम्मानित करने के दौरान कही। उन्होंने एसएसपी व एएसपी को प्रशस्ति पत्र देकर व शाल उढ़ाकर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि एसएसपी व एएसपी को यह सम्मान देश ने बेहतरीन पुलिसिंग के लिए थाना घिरोर को देश मे सातवां व प्रदेश में दूसरा स्थान मिलने पर दिया गया है। मैनपुरी जनपद के लिए यह सौभाग्य की बात है।
उन्होंने कहा कि आज मैनपुरी का हर गरीब, पीड़ित, कमजोर एसएसपी मैनपुरी को अपने दिल मे रखकर निर्भीक होकर घूम रहा है स्कूल जाने वाली छात्रायें निर्भीक होकर स्कूल जा रही है। अपराधी जिला छोड़ गए है खनन माफिया शराब माफिया भूमिगत हो गए है। जनपद मैनपुरी के यह एसएसपी गस्त करने खुद ही निकल पड़ते है दिन हो रात, पानी हो या आधी एसएसपी अपने कर्तव्य से कभी बिमुख नही होते। जनपद में अबैध खनन के कारोबार को पूरी तरह ठप्प करने बाले एसएसपी ने डग्गेमार वाहनों पर भी पूरी तरह अंकुश लगा दिया है। अवैध सट्टा व अवैध शराब के कारोबार मे भी पूरी तरह से अंकुस लगाकर एसएसपी ने आमजनमानस के दिलो पर अपनी अमित छाप छोड़ रखी है।

Read More »

पुरुष वर्चस्ववादी मानसिकता को करारा जवाब दे रही है बेटियांः स्नेह लता

रायबरेलीः जन सामना संवाददाता। फिरोजगांधी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित राष्ट्रीय युवा सप्ताह 12 जनवरी से 19 जनवरी 2018 के अंतर्गत ‘मेरी बेटी मेरा अभिमान’ विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज प्राचार्य डॉ. एस के पांडे ने किया। हिंदी विभाग पूर्व एसोसिएट प्रोफेसर स्नेह लता ने कहा कि पुरुष वर्चस्ववादी मानसिकता को हर क्षेत्र में बेटियां करारा जवाब दे रही हैं। संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ आजेन्द्र प्रताप सिंह तथा स्वागत व धन्यवाद कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दिनकर त्रिपाठी ने किया। इस कार्यक्रम में 15 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। 

Read More »

पूर्वांचल एवं बुन्देलखण्ड के लिये नवीन परियोजनाएं बनाई जायेंः मुख्य सचिव

लखनऊः जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राजीव कुमार ने निर्देश दिये हैं कि पूर्वांचल एवं बुन्देलखण्ड के लिये नवीन परियोजनाएं बनाई जायें। उन्होंने निर्देश दिये कि उत्तर प्रदेश भूमि सुधार निगम और डास्प मिलकर कृषि क्षेत्र के विशेषज्ञों को सम्मिलित करते हुए इस हेतु अवधारणा प्रपत्र तैयार करेंगे। नवीन परियोजना में कृषि क्षेत्र के लिए ढाँचागत सुविधाओं, कान्टैªक्ट फार्मिंग, कृषि उपज के विपणन एवं पशुपालन के विकास को सम्मिलित किया जाये। मुख्य सचिव शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में उत्तर प्रदेश भूमि सुधार निगम द्वारा विश्व बैंक के वित्त पोषण से संचालित उ0प्र0 सोडिक लैण्ड रिक्लेमेशन तृतीय परियोजना के अनुश्रवण एवं समन्वय हेतु स्टेट स्टीयरिंग कमेटी की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने निजी क्षेत्र के साथ मिलकर उच्च गुणवत्ता स्थापित करते हुए कार्य किए जाने पर बल देते हुये निर्देश दिये गये कि उत्तर प्रदेश भूमि सुधार निगम द्वारा ऊसर भूमि सुधार की तकनीकी में अर्जित की गयी विशेषज्ञता का उपयोग प्रदेश के विकासपरक् योजनाओं में किया जाना चाहिए ताकि जनोपयोगी योजनाएं और अधिक आम किसानों के लिये उपयोगी हो सके। उन्होंने निर्देश दिये कि परियोजना के अन्तर्गत निर्माणाधीन 103 सोडिक हाट के सापेक्ष 66 सोडिक हाट पूर्ण हो जाने के फलस्वरूप अवशेष 37 निर्माणाधीन सोडिक हाटों को मार्च, 2018 तक निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जाये। बैठक में प्रबन्ध निदेशक उत्तर प्रदेश भूमि सुधार निगम श्री अजय यादव द्वारा परियोजना के अन्तर्गत सम्पादित कराये जा रहे कार्यों की प्रगति प्रस्तुत की गयी। मुख्य सचिव द्वारा निर्माणाधीन सोडिक हाटों को मार्च तक पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। सिंचाई विभाग द्वारा परियोजना के अन्तर्गत किए जा रहे कार्यो की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए प्रमुख सचिव सिंचाई से कमाण्ड एरिया के साथ समन्वय स्थापित कर विश्व बैंक के सहयोग से संचालित योजना में कार्य कराये जाने के निर्देश दिये गये ताकि कृषकों को सिंचाई विभाग की योजना का पूर्ण लाभ मिल सके। प्रबन्ध निदेशक, उत्तर प्रदेश भूमि सुधार निगम द्वारा सोडिक तृतीय परियोजना में अधिकारियों की कमी से अवगत कराते हुए बताया कि विगत बैठक में लिए गये निर्णय के अनुसार अभी तक कृषि विभाग से प्रतिनियुक्ति पर अधिकारी नहीं मिले हैं। मुख्य सचिव द्वारा एक सप्ताह के अन्दर कृषि विभाग से अधिकारी भेजने हेतु निर्देशित किया गया। उ0प्र0 सोडिक लैण्ड रिक्लेमेशन तृतीय परियोजना के अन्तर्गत पशुपालन विभाग द्वारा किये जा रहे पशु कैम्प एवं मिनरल मिक्स्चर प्रदर्शन आयोजित किये जाने पर प्रमुख सचिव पशुपालन ने अवगत कराया कि दवायें और मिनरल मिक्स्चर खरीदने के टेंडर पूर्ण कर लिए गये हैं व शीघ्र ही ये कैम्प शुरू हो जायेंगे। 

Read More »

अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर जताया विरोध

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। आज एमएमए जौहर फैंस एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह से मिलने कार्यालय पहुंचा और महामहिम राष्ट्रपति महोदय को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से भेजकर हरियाणा सरकार की बर्खास्तगी की मांग की।
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी ने कहा कि हरियाणा में विगत 6 माह से धर्म के नाम पर बेगुनाह लोगो का शोषण हो रहा है फर्जी गौरक्ष हरियाणा सरकार को धता बताकर प्रशासन को मुह चिढ़ा रहे हैं।
हाशमी ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि विगत 4 दिन पूर्व 48 घंटों में 4 बच्चियों के साथ हुए गैंग रेप के दोषियो को पकड़ पाने असफल रही और बच्चियों के साथ हुई दरिंदगी न्याय मांग रही है।
महामहिम से ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि तत्काल प्रभाव से जनहित में हरियाणा सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाया।
संचालन जिलाध्यक्ष मोहम्मद आसिफ कादरी ने किया।

Read More »

प्रशिक्षण के माध्यम से प्रदान की जाती है शिक्षा

कानपुर, प्रियंका तिवारी। सेवारत शिक्षक प्रशिक्षण नरवल कानपुर निदेशक लखनऊ के निर्देशों के क्रम में उक्त प्रशिक्षण प्रतिवर्ष डायट में आयोजित किया जाता है। इसमें लगभग 10 विषयों के प्रशिक्षण प्रदान किये जाते हैं। जोकि नवीनतम तकनीकी से युक्त रिफ्रेशर कोर्स होते हैं। प्रशिक्षण को देने वाले संदर्भ दाताओं का पहले प्रशिक्षण इलाहाबाद आदि संस्थाओं में प्रदान किया जाता है। प्राचार्य एके शुक्ला इसके कोर्स डायरेक्टर हैं। तथा आर एस चैहान इसके प्रशिक्षण प्रभारी है इनके निर्देशों में उक्त प्रशिक्षण चलाया जाता है।

Read More »

सुलभ शौचालय बनाने की मांग को लेकर नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। जनता दल यू के तत्वावधान में प्रदीप यादव की अध्यक्षता में नगर निगम में ज्ञापन दिया गया। जानकारी देते हुए प्रदीप यादव बताया कि राष्ट्रीय लोकदल जनता दल यू के संयुक्त तत्वावधान में एक प्रतिनिधि मंडल नगर आयुक्त से उनके कार्यालय में मिलकर ज्ञापन दिया गया और मांग की पूरे शहर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है परंतु रामादेवी चोराहा जो शहर का सबसे बड़ा चैराहा है और पांच से अधिक लोगों का आग्रह है सबसे बड़ी सब्जी मंडी भी इसी स्थान पर लगती है और सैकड़ों किसान सब्जी बेचने आता है परंतु एक भी शौचालय नहीं होने के कारण लोग खुले में शौच क्रिया करनी पर मजबूर है खुले में शौच क्रिया करने से गंदगी फैलती है जिससे बीमारियां होने का खतरा बना रहता है रामादेवी चैराहे पर खाली भूमि पड़ी है भूमि पर 20 सीट का सोचालय बनाया जाए तो जनता को भारी परेशानियों से निजात मिल सकती है

Read More »