Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मत्स्य पालक पांच दिवसीय प्रशिक्षण झांसी हेतु आवेदक करें सम्पर्क

मत्स्य पालक पांच दिवसीय प्रशिक्षण झांसी हेतु आवेदक करें सम्पर्क

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। एनएफडीबी योजनान्तर्गत जनपद के मस्त्य पालकों को पंचतन्त्र पार्क में स्थित मत्स्य चेतना केन्द्र, झांसी नजदीक चित्रा चैरहा में पांच दिवसीय मत्स्य कृषकों का प्रशिक्षण निकट भविष्य में प्रस्तावित है। यह जानकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण डा. रणजीत सिंह ने देते हुए बताया कि केन्द्र प्रशिक्षित मत्स्य पालकों को भविष्य में आने वाली विभागीय योजनाओं से लाभान्वित भी किया जायेगा। मत्स्य प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु आवेदक आवेदन पत्र, तीन फोटो, तालाब पट्टी की छायाप्रति/निजी भूमि निर्मित तालाब की खतौनी की छायाप्रति, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की आईएफसीकोड आदि की छायाप्रति माती विकास भवन स्थित मत्स्य पालक विकास अभिकरण के कार्यालय में मुख्य कार्यकारी अधिकारी के कमरा नंबर 303 व 306 में किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क कर मुहैया करा दे। अधिक जानकारी के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी कार्यालय व मोबाइन नंबर. 9415984884,8004990179,9450223815 पर सम्पर्क कर सकते है।