Saturday, November 16, 2024
Breaking News

समाधान दिवस में आई चार शिकायतें 

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कोतवाली परिसर में एसडीएम नितीश कुमार की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें मात्र चार शिकायतें दर्ज की गई। दो शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शनिवार को लगाए गये समाधान दिवस के दौरान आई चार शिकायतों में दो का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। शेष दो शिकायतों के निस्तारण के एसडीएम ने संबधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान एसएचओ शैलेन्द्र सिंह, कस्बा इंचार्ज उमेश शर्मा, एसआई रामदास पचैरी, देवेन्द्र सिंह, रामाधार, सुरेश , दिनेशकुमार, शिवम, राज कुमार, कानूनगो शिवा यादव, लेखपाल जनरल सिंह,  तेजवीर सिंह, रामजीलाल, प्रेमपाल सिंह, धर्मवीर सिंह, विजय शर्मा, सचिन कुमार, गौरव चौधरी, मनोज शर्मा, मोहसिंन खां, संगीता राठोर, अरविंद कुमार, अमन कुमार, राजेश, विवेक, आदेर्श आदि मौजूद थे।

Read More »

चेयरमैन ने कराई नगर में सफाई

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। स्वच्छता अभियान के तहत नगर पंचायत अध्यक्ष लालता प्रसाद माहौर ने नगर में कई मोहल्लोें में पहुंचकर सफाई अभियान चलाया। जहां गलियों में मौजूद कूडे के ढेरों को उठवाकर शहर से दूर फिंकवाया।
चेयरमैन ने बताया कि यदि हम स्वच्छता के बारे में ठान लें तब ही हम अपने देश और समाज की स्वच्छ छबि को किसी के सामने रख सकतेहै। उन्होंने लोगों से कहा कि घरों में डस्टविन का प्रयोग करें जैसे ही गली में सफाई कर्मचारी आए उसके डिब्बे में या ट्रैक्टर की ट्राली मेें कूडे को डालें जिससे आवारा पशु कूडे को सडकों पर न फैला सकें। चेयरमैन ने मोहल्ला पथवारी, अग्रवाल मोहल्ला, चामण मोहल्ला में पहुंचकर स्वयं के सामने सफाई कराई। इस दौरान सभी सभासद मौजूद रहे।

Read More »

सामूहिक विवाह समारोह सोमवार को

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। श्री कुशवाहा समाज सेवा समिति सासनी हाथरस के बैनरतले सातवां सामूहिक विवाह समरोह का आयोजन दिनांक 19 नवंबर दिन सोमवार को आगरा अलीगढ रोड स्थित श्री राम धर्मशाला मे किया जाएगा।  शनिवार को यह जानकारी देते हुए समिति अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र कुशवाहा ने बताया कि विवाह समरोह का शुभारंभ सुबह 11 बजे से किया जाएगा। जिसमें कई जोडों को दांपत्य जीवन में प्रवेश कराकर उनके उज्वल भविष्य की कामना व आशीर्वाद दिया जाएगा। वहीं दूसरी ओर कुशवाहा क्षत्रीय समाज सेवा  ट्रस्ट के इंद्रपाल सिंह कुशवाह ने बताया कि विजयगढ रोड स्थित बिजहारी सासनी राठी फार्म हाऊस परिसर में 19 नवंबर दिन सोमवार को कुशवाहा शाक्य, सैनी, मौर्य, समाज के युवक युवतियों का विवाह समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पहुंचकर वर वधू को आशीर्वाद देने की लोगों से अपील की है।

Read More »

पत्नी को बच्चों सहित ले गया

सिकन्द्राराऊ/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। ससुराल से अपने मायके में दवा लेने आई एक महिला बच्चों सहित लापता हो जाने से परिजनों में हडकम्प मच गया है जबकि उसके पति ने कोतवाली में दिल्ली निवासी एक व्यक्ति पर उसकी पत्नी को बहला फुसलाकर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज करायी है। रिपोर्ट में रमेशचन्द्र पुत्र मुंशीलाल निवासी गांव सरौंठा थाना सेराऊ जनपद शाहजहांपुर ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा है कि उसकी करीब 25 वर्षीय पत्नी श्रीमती योगेश कुमारी गत 15 नवम्बर को दवा लेने के लिए अपने मायके गांव कपसिया आयी थी और इसी दौरान उसकी पत्नी व बच्चों को राजेश निवासी दिल्ली अपने साथ बहला फुसलाकर ले गया।

Read More »

महिला पर धारदार हथियार से हमला

सिकन्द्राराऊ/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कोतवाली क्षेत्र के गांव कुठीला में एक विधवा महिला पर नामजदों ने हमला बोल दिया और उस पर धारदार हथियार से प्रहार कर गम्भीर से घायल कर दिया।
घायल महिला श्रीमती अवधेश शर्मा पत्नी स्व. हरीशंकर शर्मा ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए वह अपने घर पर बैठी हुई थी तभी गांव के धर्मवीर पुत्र नेकसेराम व गोविन्द पुत्र हप्पू निवासी मनौरा नगला व दो अन्य लोग उसके घर में घुस आये और गाली गलौज करने लगे तथा विरोध करने पर नामजदों ने उस पर धारदार हथियार से प्रहार कर घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये।

Read More »

आग से झुलसे युवक की मौत से कोहराम

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव बरवाना में दीपावली से एक दिन पूर्व घर में रखे गैस सिलेण्डर में गैस लीक हो जाने से लगी आग के बाद आग की चपेट में एक युवक आ गया जिससे वह बुरी तरह से झुलस कर गम्भीर घायल हो गया था। जिसकी आज तडके उपचार के दौरान मौत हो जाने से परिजनों में कोहराम मच गया है।
बताया जाता है गांव बरवाना निवासी करीब 18 वर्षीय धीरज उर्फ गूंगा पुत्र धर्मसिंह के घर में दीपावली से एक दिन पूर्व छोटी दीपावली वाले दिन घर में रखे गैस सिलेण्डर से अचानक गैस लीक हो जाने से जहां आग लग गई थी वहीं आग को बुझाने के प्रयास में गूंगा आग की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गया था और गम्भीर घायल हो गया था और उसे परिजनों द्वारा तत्काल उपचार हेतु आगरा ले जाया गया था जहां पर उसका उपचार चल रहा था और आज उपचार के दौरान उसकी मौत हो जाने से भारी कोहराम मच गया।

Read More »

शिक्षामित्रों को मानदेय नहीं मिलने से आक्रोश

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। आदर्श समायोजित शिक्षक (शिक्षामित्र) वेलफेयर एसोसियेशन के जिलाध्यक्ष ब्रजेश वशिष्ठ ने जिलाधिकारी से मांग की है कि शिक्षक-शिक्षामित्र हित में उ. प्र. शासन से निर्गत शासनादेशों की बेसिक शिक्षा विभाग में अधिकारियों द्वारा कोई रूचि न लेने के कारण उनके अधिकांशतः अधीनस्थ कर्मचारी पूर्ण रूप से निरंकुश हो गये हैं, महत्वपूर्ण व समयबद्ध आदेशों का भी अनुपालन भ्रष्टाचार के चलते कई महीनों से नहीं हो पा रहा है। जिससे शिक्षकों, शिक्षामित्रों में विभाग के खिलाफ तीव्र आक्रोश पनप रहा है। जो कभी भी आन्दोलन के रूप में बाहर उग्र रूप में आ सकता है। जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों की होगी।

Read More »

नन्द, सेन, सविता समाज का अधिवेशन 23 से लखनऊ में

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। महापद्म नन्द कम्युनिटी एजूकेटेड एसोसियेशन की बैठक विजय नगर मुरसान गेट स्थित एम.सी. ई.ए. के कार्यालय पर जिला अध्यक्ष हरिओम नंद की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सुभाष ठाकुर सेन व राजेश सत्यम ने कहा कि एसोसिएशन के बैनर तले नंद, सेन, सविता समाज का 13 वां तीन दिवसीय राज्य अधिवेशन रजत जयंती समारोह 23 से 25 नवंबर तक गांधी भवन लखनऊ में होगा।
बैठक में प्रदेश के संगठन सचिव रमेशचन्द्र नन्द ने कहा कि अधिवेशन में मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह होंगे तथा समापन प्रदेश के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य करेंगे। बैठक को गजेंद्र पाल सिंह, जय किशोर वर्मा, शंकरलाल, सूरजपाल, कपिल कुमार, गौरव वर्मा, राकेश कुमार वर्मा ने भी संबोधित किया।
मीडिया प्रभारी सतीशचंद सविता ने स्वजातीय बन्धुओं से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में गांधी भवन लखनऊ पहुंच कर अधिवेशन को सफल बनायें।

Read More »

भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ के मंडल संयोजक नियुक्त

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। भारतीय जनता पार्टी लघु उद्योग प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अनूप अग्रवाल तथा जिला सहसंयोजक विजय वार्ष्णेय ने जिलाध्यक्ष गौरव आर्य की आख्या पर संगठन को मजबूती देने के उद्देश्य से जिले के सभी मंडल संयोजकों की नियुक्ति निम्न प्रकार की है।
गीतमसिंह-हाथरस नगर, संजीव अग्रवाल-हाथरस देहात, शीलेश वार्ष्णेय-सासनी, संतोष चौहान-लहरा, भगवानदास पौरूष-सिकन्द्राराऊ देहात, वीरेन्द्र सहाय-सिकन्द्राराऊ नगर, शिवम् पाठक-हसायन, भूपेन्द्र वार्ष्णेय-महौ, दिनेश त्यागी-सादाबाद, जगन्नाथ त्यागी-सहपऊ, संजीव चौधरी-बिसावर, राकेश माहेश्वरी-मुरसान को मंडल संयोजक नियुक्त किया है।

Read More »

भारतीय कार्यस्थ सेना का रविवार को होगा राष्ट्रीय अधिवेशन

कानपुर, धर्मेन्द्र रावत। भारतीय कार्यस्थ सेना राष्ट्रीय कानपुर पार्टी पदाधिकारियों ने आज एक प्रेस वार्ता का आयोजन जय भगवान गार्डन, डबल पुलिया में किया। पार्टी के संस्थापक व राष्ट्रीय संयोजक सुरेंद्र कुलश्रेष्ठ ने पत्रकार वार्ता में पत्रकारों को बताया कि उनकी पार्टी का मुख्य उद्देश वोटरों को उनका सही अधिकार दिलाना व मजदूरों-गरीबों का उत्थान के लिए ही पार्टी का गठन किया गया है। इस अधिवेशन में समाजसेवियों का सम्मान समारोह के साथ साथ में 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव पर प्रत्याशियों के विषय में भी चिंतन किया जाएगा। पार्टी के प्रदेश प्रभारी व कार्यक्रम संयोजक शरद श्रीवास्तव ने बताया कि आज जनता सभी पार्टियों के बीच एक विकल्प ढूंढ रही है और उसे कोई भी ठीक विकल्प नजर नहीं आ रहा है। इसलिए जनता के बीच में हमारी भारतीय कायस्थ सेना विकल्प के रूप में उभर कर सामने आ रही है। प्रेसवार्ता में मुख्य रूप से राष्ट्रीय महासचिव एवं केएम श्रीवास्तव कार्यकारिणी सदस्य राजेंद्र कुमार खरे, संजीव निगम एवं मीडिया प्रभारी संजय श्रीवास्तव रहे।

Read More »