Saturday, November 30, 2024
Breaking News

मोबाइल शाॅप से लाखों की चोरी

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। थाना हाथरस गेट क्षेत्र के इगलास अड्डा स्थित एक मोबाइल शाॅप की छत काटकर अज्ञात चोर लाखों का माल चोरी कर ले गये। घटना से पूरे क्षेत्र के दुकानदारों में खलबली मच गई है।
बताया जाता है इगलास अड्डा निवासी अर्जुन शर्मा पुत्र लक्ष्मीनारायण शर्मा की इगलास अड्डा पर ही बालाजी मोबाइल शाॅप है और बीती रात्रि को अज्ञात चोरों ने मौका पाकर दुकान की छत काटकर उसमें प्रवेश कर गये और दुकान में से 6 हजार रूपये की खेरिज के अलावा करीब एक लाख रूपये कीमत के मोबाइल सैट व उसका सामान चोरी कर ले गये। बताया जाता है उक्त दुकान में चोरों ने दूसरी बार इस घटना को अंजाम दिया है। घटना की सूचना पाकर लोगों की भीड लग गई और क्षेत्रीय सभासद सुरेश चौधरी व थाना पुलिस भी पहुंच गई और पुलिस ने घटना की आवश्यक छानबीन की।

Read More »

बीच रास्ते में से ट्रक चोरी हो गया

हाथरस/सिकन्द्राराऊ, जन सामना ब्यूरो। अलीगढ से एटा जा रहा एक ट्रक बीच रास्ते में से चोरी हो गया तथा घटना की खबर से खलबली मच गई है। घटना की कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए ट्रक मालिक चांद मौहम्मद पुत्र महफूज निवासी वेदरामपुर रहतुमोपुर थाना हरदुआगंज अलीगढ ने कहा है कि उसका ट्रक संख्या यूपी 81 एएफ/8176 गत 16 अक्टूबर को अलीगढ से एटा जा रहा था तभी रास्ते में गांव उमरावपुर के पास एक दुर्घटना हो जाने पर चालक घटनास्थल पर देखने चला गया और जब लौटकर आया तो उसका ट्रक वहां से गायब था जिसे अज्ञात चोर चोरी कर ले गये।

Read More »

शोभा यात्रा निकाल कर बेटी बचाओं बेटी पढाओं के संदेश

कानपुर, धर्मेन्द रावत। सार्वजनिक जन कल्याण रामलीला समिति द्वारा एक शोभा यात्रा निकाली गई। राम, लक्ष्मण, सीता की शोभा यात्रा आज बर्रा-8 से आजाद पार्क तक निकाली जायगी, इस शोभा का उद्देश्य समाज में आये दिन हो रहे बहन बेटियों के साथ अत्याचार एवं बेटी बचाओं बेटी पढाओं के संदेश के साथ असत्य पर सत्य की जीत हों। सभी मनुष्य सत्य के मार्ग पर चले और अपने मन मस्तिक से बुराइयों का अन्त करें, जिससे हमारे समाज में सुख शन्ति हों। इस शोभा यात्रा के दौरान समाजवादी पार्टी के नगर सचिव अमित सिह यादव ने कहा कि इस शोभा यात्रा का उद्देश्य समाज में फैली हुयी बुराइयां एंव कुरीतियों को खत्म करना और बहन बेटियों के साथ हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए समाज को जागरूक करना हैं। इस यात्रा में मुख्य रूप से चरन सिंह यादव, गिरीश पान्ड़ेय, शिव नाथ सिंह, राम कुमार यादव, बृज मोहन शिवम पान्ड़ेय, रामदास सोनकर, सुरेशचन्द, हरी तिवारी, नीलू, अमर चैहान, सुरेन्द, देवेन्द्र श्ंाकर तिवारी आदि सहित मौजूद थे।

Read More »

प्रधानमंत्री ने अमृतसर रेल हादसे के मृतकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमृतसर रेल हादसे में मृतकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा, अमृतसर में हुए ट्रेन दुर्घटना से बेहद दुखी हूं। यह बहुत ही ह्दय विदारक घटना है। इस दुर्घटना के मृतक परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया और मैं साथ ही घायलों के जल्द स्वस्थ होने की भी कामना करता हूं। मैने अधिकारियों से तत्काल आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए कहा है।

Read More »

भाजपा के 2 युवा नेताओं को अज्ञात वाहन ने रौंदा

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। बीती रात्रि को ढाबे पर खाना खाकर लौट रहे भाजपा के दो युवा बाइक सवार नेताओं को मथुरा रोड पर एक अज्ञात वाहन टक्कर मारकर भाग गया जिससे दोनों नेता गम्भीर रूप से घायल हो गये और एक नेता को गम्भीर हालत में आगरा रैफर किया गया है।
बताया जाता है भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष विपुल सिंघानिया पुत्र देवेन्द्र सिंघानिया निवासी नवल नगर व भाजपा युवा मोर्चा के पूर्ण जिला उपाध्यक्ष एवं लक्खी मेला में लाफ्टर शो के संयोजक प्रदीप गुप्ता पुत्र प्रेमचन्द्र गुप्ता निवासी जागेश्वर कामरेड भगवानदास मार्ग मुरसान गेट बीती रात्रि को मथुरा रोड पर एक ढावे पर खाना खाकर अपनी बाइक पर सवार होकर लौट रहे थे तभी रास्ते में हतीसा बाईपास पुल के पास एक अज्ञात वाहन ने उन्हें रौंद दिया जिससे उक्त दोनों लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये और इन्हें तत्काल उपचार हेतु बागला अस्पताल लाया गया जहां से पूर्व जिलाध्यक्ष विपुल सिंघानिया को गम्भीर हालत में आगरा रैफर कर दिया गया जहां पर उनका उपचार जारी है।

Read More »

डा. अविन शर्मा बने राष्ट्रीय सह संयोजक

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने भाजपा किसान मोर्चा के युवा किसान समिति की राष्ट्रीय पदाधिकारियों की सूची जारी की गई है।
भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यालय प्रभारी व कोषाध्यक्ष सुधीर त्यागी ने भारतीय खाद्य निगम भारत सरकार के सदस्य एवं युवा भाजपा नेता डा. अविन शर्मा को युवा किसान समिति (किसान मोर्चा) का राष्ट्रीय सह संयोजक मनोनीत किया गया है। डा. अविन शर्मा के राष्ट्रीय सह संयोजक बनने से भाजपाईयों में भारी हर्ष की लहर दौड गई है और भाजपाईयों द्वारा उनके जोरदार स्वागत व अभिनन्दन की तैयारियां की गई हैं।

Read More »

पुलिस ने 6 एम्बूलेंस की सीज

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। आरएसएस के शस्त्र पूजन कार्यक्रम में हर्ष फायरिंग के दौरान रायफल की बट फटने से घायल हुए प्रेस फोटोग्राफर विनोद शर्मा को बागला जिला अस्पताल से अलीगढ रैफर किये जाने पर वहीं अवैध तरीके से खडी रहने वाली प्राइवेट एम्बूलेंस के चालकों द्वारा उन्हें ले जाने से इंकार कर देने से मीडिया कर्मियों का पारा चढ गया और जमकर हायतौबा की वहीं तत्काल डग्गेमार प्राइवेट एम्बूलेंसों को थाना हाथरस गेट पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर सीज कर दिया गया है।
थाना हाथरस गेट के एसएसआई विपिन यादव ने बताया कि बागला अस्पताल के अन्दर व बाहर अवैध तरीके से संचालित प्राइवेट एम्बूलेंसों का संचालन किया जाता है और 6 एम्बूलेंसों को वहां से थाने लाकर सीज कर दिया गया है।
बताया जाता है इन प्राइवेट एम्बूलेंस चालकों को अस्पताल प्रशासन का भी सहयोग रहता है और शायद उन्हीं की मिलीभगत से इन एम्बूलेंसों का संचालन होता है।

Read More »

टाइल्स निर्माण कार्य का शिलान्यास

हाथरस/सादाबाद, जन सामना ब्यूरो। ग्राम सीस्ता में विधायक निधि से करायी जा रही इण्टरलाॅकिंग टाइल्स निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक एवं पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय ने पट्टिका का अनावरण कर किया। इस अवसर पर समस्त ग्रामवासियों ने उपाध्याय का फूलमाला पहना कर जोरदार स्वागत किया।
इस अवसर पर रामवीर उपाध्याय ने कहा कि इस मार्ग के निर्माण से ग्राम में आने-जाने वालों को कीचड़ में होकर नहीं जाना पड़ेगा। मेरा भरसक प्रयास रहेगा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र के मार्गो का निर्माण कार्य ज्यादा से ज्यादा हो, जिससे ग्राम में स्कूल के वाहन, जरूरत पड़ने पर एम्बूलेन्स का आवागमन भी हो सके। इस अवसर पर राजीव कुमार बघेल (प्रधान), भूरी सिंह (बीडीसी), सतीश शर्मा, चिरागवीर उपाध्याय, पप्पूलाल, सोबरन सिंह, डोरीलाल बघेल, के.के. शर्मा, राजेन्द्र सिंह, शिवचरन बघेल, कम्बोद सिंह, शिवसिंह, रामकिशन बघेल, सत्यप्रकाश बघेल, चन्द्रपाल सिंह जाटव, विजय सिंह जाटव, ज्वाला प्रसाद, तुलाराम, विशम्भर सिंह, बाबूलाल, कालीचरन, राधेश्याम, प्रमोद कुमार शर्मा, हरप्रसाद शर्मा आदि मौजूद थे।

Read More »

हिंदू युवा वाहिनी का गठन

हाथरस/सासनी, जन सामना ब्यूरो। सासनी विजयगढ मार्ग स्थित श्री राधेश्याम स्वर्णकार सरस्वती मंदिर में हिन्दू युवा वाहिनी जनपद हाथरस के बैनरतले कार्रकारिणी का गठन किया गया। जिसमें हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष बंटी चौधरी के नेतृत्व में कार्रकर्ताओं को विभिन्न पदों से नवाजा गया। शुक्रवार को हुई बैठक में आकाश उपाध्यक्ष को नगर अध्यक्ष, बिट्टू ठाकुर को नगर संयोजक, दीपक चौहान को ब्लाक अध्यक्ष, बनाया गया। इस दौरान आकाश चौधरी को मुरसान ब्लाक  अध्यक्ष, विष्णु शर्मा को मुसासन ब्लाक उपाध्यक्ष बनाया गया। वहीं कपिल चौहान, रोहित, गिरेन्द्र, योगेश, आकाश, शिवम, पुष्पेन्द्र आदि मौजूद रहे।

Read More »

गोली नहीं बल्कि रायफल की बट फटने से फोटोग्राफर व विधायक पुत्र हुआ घायल

हाथरसः नीरज चक्रपाणि। विजया दशमी पर्व के मौके पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा बागला इण्टर कालेज के प्रांगण में सुबह आयोजित संघ का स्थापना दिवस एवं शस्त्र पूजन समारोह के रंग में भंग पड़ गया और विजया दशमी पर्व की खुशी में की गई हर्ष फायरिंग के दौरान रायफल की बट व हैण्डिल फटने से उसकी प्लास्टिक के टुकडे एक समाचार पत्र के फोटोग्राफर व सदर विधायक पुत्र के लग गये जिससे गम्भीर रूप से वह घायल हो गये तथा फोटोग्राफर को गम्भीर हालत में अलीगढ़ रैफर किया गया है तथा घटनास्थल पर घटना से भारी अफरा तफरी मच गई और अस्पताल में आरएसएस व भाजपा नेताओं की भीड लग गई। वहीं पूरे क्षेत्र में ही नहीं शासन तक गोली लगने की खबरें फैल गई और शासन-प्रशासन तक हडकम्प मच गया और खुफिया जांच एजेंसी भी मौके पर पहुंच गई तथा प्रदेश भर की मीडिया के फोन स्थानीय मीडिया पर घनघनाने लगे।

Read More »