हाथरस/सादाबाद, जन सामना ब्यूरो। ग्राम सीस्ता में विधायक निधि से करायी जा रही इण्टरलाॅकिंग टाइल्स निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक एवं पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय ने पट्टिका का अनावरण कर किया। इस अवसर पर समस्त ग्रामवासियों ने उपाध्याय का फूलमाला पहना कर जोरदार स्वागत किया।
इस अवसर पर रामवीर उपाध्याय ने कहा कि इस मार्ग के निर्माण से ग्राम में आने-जाने वालों को कीचड़ में होकर नहीं जाना पड़ेगा। मेरा भरसक प्रयास रहेगा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र के मार्गो का निर्माण कार्य ज्यादा से ज्यादा हो, जिससे ग्राम में स्कूल के वाहन, जरूरत पड़ने पर एम्बूलेन्स का आवागमन भी हो सके। इस अवसर पर राजीव कुमार बघेल (प्रधान), भूरी सिंह (बीडीसी), सतीश शर्मा, चिरागवीर उपाध्याय, पप्पूलाल, सोबरन सिंह, डोरीलाल बघेल, के.के. शर्मा, राजेन्द्र सिंह, शिवचरन बघेल, कम्बोद सिंह, शिवसिंह, रामकिशन बघेल, सत्यप्रकाश बघेल, चन्द्रपाल सिंह जाटव, विजय सिंह जाटव, ज्वाला प्रसाद, तुलाराम, विशम्भर सिंह, बाबूलाल, कालीचरन, राधेश्याम, प्रमोद कुमार शर्मा, हरप्रसाद शर्मा आदि मौजूद थे।