Saturday, November 30, 2024
Breaking News

नगर पालिका व नगर पंचायतों के विकास कार्यों की डीएम ने की समीक्षा

समय से कार्य पूरा न करने वाली कार्यदायी संस्थाओं पर करें कार्यवाही
हाथरस। नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतों में 14वें, 15वें वित्त आयोग में प्राप्त धनराशि के सापेक्ष प्राप्त प्रस्तावों की स्वीकृति के सम्बन्ध में जिलाधिकारी रमेश रंजन ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक करते हुए स्वीकृत कार्यों को ससमय एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने तथा निर्धारित समयावधि में कार्य पूर्ण न करने वाली कार्यदायी संस्थाओं के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

Read More »

64 क्वार्टर सहित 3 गिरफ्तार

हाथरस। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वैद्य के आदेशानुसार अवैध शराब के निर्माण तथा बिक्री पर अंकुश लगाये जाने के दृष्टिगत कार्यवाही के क्रम में थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये अवैध 64 क्वार्टर देशी शराब के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।गिरफ्तार किए गए लोगों में रमेशचन्द्र पुत्र भूदेव प्रसाद निवासी नयाबाँस, रामअवतार उर्फ रामौतार पुत्र सामन्तीलाल निवासी अहवरनपुर तथा कन्हैया शर्मा पुत्र उमाकान्त शर्मा निवासी गली नं. 5 टावर के पास विष्णुपुरी शामिल हैं।

Read More »

बाइक सवारों लूटेरों ने सरेराह महिला से मोबाइल फोन लूटा

कानपुर दक्षिण। बर्रा थाना क्षेत्र की एच ब्लाक निवासी वन्दना ने बताया कि वह लोगों घरों मे खाना बनाने का काम करती है। कल भी वह बर्रा थाना के सी सेक्टर से खाना बनाकर वापस लौट रही थी, और थाना बर्रा के पीछे वाली रोड पर पहुंची ही थी, तभी पीछे से बाइक सवार युवक आया और फोन छीनकर भाग गया।

Read More »

न चाकू न तमंचा खाकी पैंट दिखा, लूट ली रकम

प्लाट खरीदने के लिये बैंक से निकाली थी रकम,बिचौली संग डीलर को जा रहे थे देने

यशोदा नगर पेट्रोल पम्प के बगल मे बाइक सवार लूटेरे बैग सहित उठा ले गये आदमी ,खाकी पैंट पहन आये थे लूटेरे
कानपुर दक्षिण। नौबस्ता थाना क्षेत्र के बसंत बिहार निवासी दिनेश चौरसिया पान का व्यापार करते है, दिनेश ने बताया कि रामादेवी सनिगंवा निवासी दिग्पाल वर्मा ने उन्हे रमईपुर मे कही सस्ते मे प्लाट दिलाने को कहा था। साथ ही ये भी बताया कि वह प्लाट किसी लखनऊ निवासी प्रापर्टी डीलर का है। जिसे दिनेश ने लेने का मन बना बयाना स्वरूप कल दोपहर आधी पेमेंट देने के लिये बुला लिया। लखनऊ से प्रापर्टी डीलर का एक अजय नाम का व्यक्ति बयाने की रकम लेने कानपुर आया, जिसे दिनेश ने दिग्पाल के साथ पैसे देने के लिये किदवई नगर बुलाया था।

Read More »

जमीन विवाद में दबंगो ने महिला का फोड़ा सिर

कानपुर दक्षिण। बर्रा थाना क्षेत्र के गुजैनी गाँव  में जमीनी विवाद में हुए मारपीट में एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। राजकुमार ने बताया की वह बतासे का ठेला लगा अपना जीवन यापन कर रहे है। और कहा कि कुछ वर्षो पहले हमने गुजैनी गाँव मे एक प्लाट खरीदा था। जिसमें पड़ोसी पप्पू ने राजकुमार की सहमति से छोटा रास्ता निकला रखा था। जिसे प्लाट बनवाने के समय हटा लेने की बात कही थी, उसी गेट को हटाने के लिये अब पप्पू झगड़ा करने को तैयार है,जिसकी वजह से पूर्व मे भी पप्पू से इस बात को लेकर झगड़ा हो चुका है। जिसे बर्रा पुलिस के हस्ताक्षेप के बाद पप्पू से गेट हटाने की बात भी हुई थी, बीते रविवार को दबौली निवासी मेरी बहन मेरे घर पर आई थी। जिसे पप्पू उसके पिता बदुवा पत्नी व दोनों बेटी ने मारा पीटा साथ ही उसके पर्स मे रखे बीस हजार रूपये भी छीन लिये। मारपीट मे बहन का सिर में गहरा घाव भी हो गया और जबड़े मे भी गंभीर चोट आई है।

पर बर्रा पुलिस ने चौबिस घंटे बीत जाने के बाद मेडिकल करवाया। पर अभी तक मुकदमा अभी तक दर्ज नही किया।जिससे दबंग परिवार का हौसला बुलंद हो रहा है।

Read More »

 मुख्यमंत्री का आदेश बेअसर,डग्गामार वाहन कर रहे आदेशों की अवहेलना

सैफई थाने के सामने चल रहा है अवैध टेम्पो स्टैंड, दर्जनों दुर्घटना हो चुकी है बीते वर्ष

मेडिकल यूनिवर्सिटी के चौराहे पर अवैध टेम्पो स्टैंड हो रहा है संचालित, पुलिस मौन

सैफई थानाध्यक्ष का ब्यान इटावा सैफई रोड पर नही हो रहा है अवैध टेम्पो का संचालन, तो किस पर करे कार्यवाही

सैफई,इटावा। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश का असर पूरे प्रदेश में जोर शोर से दिखाई दे रहा है। लेकिन सैफई थाने के एसओ मुख्यमंत्री के आदेशों को ठेंगा दिखा रहे है। और अवैध टेम्पो मैजिक का पुलिस के संरक्षण में अवैध संचालन हो रहा है।इटावा जिले के हर थाना क्षेत्र में मुख्यमंत्री का आदेश का पालन कराने की कमान खुद एसएसपी इटावा जय प्रकाश सिंह ने संभाल रखी है। पुलिस अधिकारी मुख्यमंत्री के आदेशों का पालन कराने में दिन रात एक किए हुए हैं। इटावा में दर्जनों की संख्या में अवैध टैक्सी स्टैंड अवैध बस स्टैंड पर कब्जे खाली कराए जा रहे हैं लेकिन सैफई में मुख्यमंत्री के आदेश को सैफई थाने का प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद तारिक ठेंगा दिखा रहा है। सैफई में लगभग 200 टेंपो का संचालन होता है टेंपो संचालकों की वजह से मेडिकल यूनिवर्सिटी के चौराहे पर जाम की स्थिति रहती है कई एंबुलेंस टेंपो चालकों के जाम में फंसी रहती हैं।

Read More »

किसान विकास मंचने 26 जून को स्थापना दिवस मनाने का लिया निर्णय 

शहाबगंज.चन्दौली। किसान विकास मंच के कार्यकर्ताओं ने जागरण अभियान के तहत किसान पंचायत का आयोजन क्षेत्र के बटौवा गांव में राधेश्याम पांडे के आवास पर किया।इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने खेती के गहराते संकट पर गंभीर चर्चा की। किसान विकास मंच के अध्यक्ष राधेश्याम पांडे ने 26 जून को स्थापना दिवस मनाने का निर्णय लिया और उसी दिन किसान महापंचायत करने का भी निर्णय लिया गया।ब्लॉक अध्यक्ष अशोक द्विवेदी ने एमएसपी कानून बनाए जाने के लिए आंदोलन की रणनीति बनाने पर चर्चा की। महामंत्री त्रिलोकीनाथ में किसानों के अन्दर जागरूकता बढ़ाने के लिए गांव गांव किसानों से रूबरू होने के लिए सुझाव दिया। संगठन मंत्री राम अवध ने पोटाश और डीएपी की बढ़ी हुई कीमतों को वापस कराने के लिए किसान आंदोलन तेज करने का संकल्प दोहराया।

Read More »

31 को खत्म होगा पीएम किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त का इंतजार

जनपद में 432273 किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का दिया जा रहा है लाभ
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।भारत एक कृषि प्रधान देश है। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ मानी जाती है। भारत में कृषि सिन्धु घाटी सभ्यता के दौर से अनवरत रूप से की जाती रही है। समय के साथ किसानों और कृषि उत्पादन में काफी परिवर्तन आया है। आज कृषि उत्पादकता अनेेक कारणों पर निर्भर करती है। उनमें कृषि इनपुट्स जैसे ज़मीन, पानी, बीज एवं उर्वरक की उपलब्धता एवं गुणवत्ता, कृषि एवं फसल बीमा की सुविधा, कृषि उत्पादन के लिए लाभकारी मूल्यों का आश्वासन, स्टोरेज एवं मार्केटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर आदि शामिल है। देश की आबादी का पेट भरने के लिए खाद्यान्न की आवश्यकता होगी, जिसके लिए फसलोत्पादन बढ़ाना होगा। फसलोत्पादन बढ़ाने के लिए भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों केे हित में कई योजनायें संचालित की है, जिसको लाभ लेते हुए किसान लाभान्वित हो रहे हैं।

Read More »

जिला पोषण समिति की बैठक में डीएम ने सुपोषित गांव बनाये जाने पर दिया जोर

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बचत भवन सभागार में जिला पोषण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमे जिला कार्यक्रम अधिकारी शरद कुमार त्रिपाठी द्वारा अवगत कराए गया कि शासन के निर्देश के क्रम में 38 जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा कुल 114 आंगनबाड़ी केंद्र गोद लिए गए हैं जिन्हें छह माह में स्वास्थ्य एवं पोषण ईसीसीई तथा आधारभूत सुविधा के मानको पर आदर्श आंगन बाड़ी केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा।जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि गोद लिए गए गांव का प्रत्येक माह भ्रमण किया जाना सुनिश्चित करें कि आंगनबाड़ी केंद्र पर शालापूर्व शिक्षा स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी सेवाएं गुणवत्ता पूर्ण ढंग से दिया जाए तथा आंगनबाड़ी केंद्र पर पेयजल शौचालय विद्युतीकरण की सुविधाएं कायाकल्प एवं कन्वर्जेंस के माध्यम से सुनिश्चित करें।

Read More »

पी0एम0 केयर्स फॉर चिल्ड्रेन योजनान्तर्गत जनपद के तीन बच्चे हुए लाभान्वित

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व जिलाधिकारी ने तीन बच्चों को बैंग व प्रमाण पत्र किया वितरित

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता व जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी सभागार में जिला प्रोबेशन अधिकारी के संयोजन में ‘‘पी0एम0 केयर्स फॉर चिल्ड्रेन योजना’’ के अंतर्गत भारत के प्रधानमंत्री  द्वारा उन बच्चों के लिए जिन्होंने कोविड-19 महामारी के कारण अपने माता-पिता दोनो को खो दिया है, उनके देखभाल एवं संरक्षण के व्यापक सहायता के लिए ‘‘प्रधानमंत्री देखरेख स्कीम-2021 (पी0एम0 केयर्स फंड)’’ के तहत वर्चुअल मोड/वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित लोगों द्वारा देखा गया। इस दौरान राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व जिलाधिकारी ने जनपद के तीन बच्चों को उक्त योजना के तहत तीनो बच्चों को 10-10 लाख रुपये का पासबुक, 05-05 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा, प्रत्येक वर्ष पढाई के लिए बच्चों को 20-20 हजार रुपये सहित बैंग व स्नेह प्रमाण पत्र तथा  प्रधानमंत्री  का पत्र आदि वितरित किया गया।

Read More »