Wednesday, November 13, 2024
Breaking News

सामूहिक विवाह में इस बार केवल 28.16 प्रतिशत तक लक्ष्य प्राप्त हुआ

मथुरा। जनपद में सामूहिक विवाह योजना अपने लक्ष्य से पिछड गई है। इस योजना के तहत जनपद को मिले लक्ष्य के सापेक्ष मात्र 28.16 प्रतिशत को ही अभी तक प्राप्त किया जा सका है। हालांकि योजना का लाभ लेने के लिए हुए आवेदनों की संख्या में कमी नहीं आई है बल्कि आवेदनों पर की गई जांच पडताल भारी पड रही है। इस बार समाज कल्याण विभाग के तहत कराई जाने वाले सामूहिक विवाह के लिए ऑन लाइन आवेदन मांगे गये हैं। 1100 से अधिक आवेदन हुए लेकिन जांच पड़ताल में करीब 60 प्रतिशत आवेदनों को निरस्त कर दिया। चालू वित्त वर्ष के फरवरी माह के अंत तक समाज कल्याण विभाग की ओर से करीब 400 शादियां इस योजना के तहत कराई गई हैं। एक शादी पर सरकार कुल 51 हजार रुपये खर्च कर रही है। जिनमें से 35 हजार कन्या के खाते में भेज दिये जाते हैं। 10 हजार का सामान दिया जाता है। इस राशि में से छह हजार रूपये आयोजन में खर्च कर दिये जाते हैं।

Read More »

598 जोड़ों का सामूहिक विवाह पुलिस लाइन मैदान में हुआ सम्पन्न

कानपुर देहात। जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉक्टर प्रज्ञा शंकर ने अवगत कराया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जनपद कानपुर देहात में 28 फरवरी 2024 को कुल 598 (सामान्य वर्ग के 08, अनुसूचित जाति के 475, अन्य पिछड़ा वर्ग के 106, अल्पसंख्यक वर्ग के 09) जोड़ों का सामूहिक विवाह पुलिस लाइन मैदान में सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम में भानु प्रताप वर्मा राज्य मंत्री भारत सरकार, प्रतिभा शुक्ला राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, पूनम संखवार विधायक रसूलाबाद, नीरज रानी अध्यक्ष जिला पंचायत, मनोज शुक्ला, जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी द्वारा वर-वधू को आशीर्वाद दिया गया एवं उपहार स्वरूप सामग्री भेंट की गयी।

Read More »

स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा पालक, चुकंदर के रंगों से बने गुलाल की सांसद ने की सराहना

मथुरा। सांसद हेमा मालिनी ने गांव अड़ींग में बीते दिनों बृज नारी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा सब्जिओं के रंगों से बनाए हर्बल गुलाल की सराहना की। लोगों से अपील की कि गांव-की बहू बेटियों द्वारा पालक, चुकंदर, गेंदे के फूल के रस से रंगे हर्बल गुलाल का प्रयोग करें। इससे मेहनतकश मातृशक्ति का उत्साह आवर्धन होगा। सांसद हेमा मालिनी ने एक सोच फाउंडेशन की महिलाओं द्वारा बनाए जा रहे हर्बल गुलाल को लेकर चर्चा की साथ ही उन महिलाओं का उत्साहवर्धन किया। एक सोच फाउंडेशन के अजय सुमन शुक्ला ने बताया कि आधा दर्जन गांवों में महिलाएं हर्बल गुलाल बना रही हैं। कार्यक्रम में मथुरा महानगर अध्यक्ष घनश्याम लोधी, सांसद प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा, महानगर उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र राणा व राधाकुण्ड मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा की उपस्थिति में अलग अलग दलों के दर्जनों से अधिक कार्यकर्ताओं को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई गई।

Read More »

अब ऊंचाहार विधायक प्रभु श्री राम की शरण में….

रायबरेली/लखनऊः पवन कुमार गुप्ता। वीवीआईपी जिला रायबरेली की ऊंचाहार सीट से समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह पर जीते विधायक डॉ० मनोज कुमार पांडेय अब सपा के पद चिन्हों को पीछे छोड़ते दिख रहे हैं। स्वर्गीय मुलायम सिंह के खास रहे मनोज पांडेय अब सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव से दूरियां बनाने लगे हैं। अखिलेश यादव के द्वारा दिया गया मुख्य सचेतक का पद विधायक मनोज पांडेय ने अपने त्यागपत्र के साथ लौटा दिया है। जाहिर सी बात है कि यह सब लौट और पार्टी से बगावत करने के पीछे वर्तमान सत्ता की बागडोर थामने की इच्छा होगी, फिलहाल इसकी पुष्टि अभी नहीं की जा सकती। राज्यसभा चुनाव के दरम्यान से बागी विधायकों में शामिल मनोज अब अयोध्या दर्शन को जाने की तैयारी में हैं। अर्थात् अब वह प्रभु श्री राम की शरण में जानें को तैयार हो चुके हैं। ज्ञात हो कि विगत दिनों विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के अयोध्या दर्शन निमंत्रण को भी समाजवादी पार्टी के मुखिया द्वारा ठुकरा दिया गया था, तब एक न्यूज़ चौनल को बयान देते हुए सपा के मुख्य सचेतक रहे डॉक्टर मनोज पांडे ने कहा था कि जिस दिन प्रभु श्री राम बुलाएंगे उस दिन यह मनोज नंगे पैर उनके दर्शन के लिए पहुंच जाएगा और वह दिन अब आ गया है।

Read More »

एनटीपीसी ऊंचाहार स्थित जीवन ज्योति चिकित्सालय में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर

रायबरेलीः पवन कुमार गुप्ता। एनटीपीसी ऊंचाहार स्थित जीवन ज्योति चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ परियोजना प्रमुख मनदीप सिंह छाबड़ा व प्रियदर्शनी लेडीज़ क्लब की अध्यक्षा श्रीमती तरूणा छाबड़ा द्वारा रक्तदान करके किया गया। इस अवसर पर श्री छाबड़ा ने उपस्थितजन से अपील करते हुए कहा कि रक्तदान महादान होता है। रक्तदान के माध्यम से आप किसी व्यक्ति को जीवन दान दे सकते हैं। जहां एक ओर रक्तदान दूसरे के प्राणों की रक्षा करता है, वहीं दूसरी ओर नियमित सावधान करने से कईं घातक बीमारियों का खतरा भी कम हो जाता है। रक्तदान के महाकार्य के लिए आप सभी आगे आएं और इसके लिए दूसरों को भी प्रेरित करें। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० मधु सिंह ने रक्तदान के महत्व को सभी से साझा किया और सभी से रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की।

Read More »

वायनाड में एनी राजा की उम्मीदवारी से राहुल गांधी मुश्किल में

नई दिल्ली: राजीव रंजन नाग। केरल में इंडिया गठबंधन की सहयोगी सीपीआई द्वारा एनी राजा को वायनाड से चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद राहुल गांधी के लिए धर्म संकट की स्थिति पैदा हो गई है। एनी सीपीआई सचिव डी. राजा की पत्नी हैं। इंडिया ब्लॉक का मुख्य सदस्य होने के बावजूद, सीपीआई की घोषणा कांग्रेस के लिए एक झटका सरीखा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी इसी सीट से सांसद हैं और वह फिर से वापसी की तैयारी कर रहे हैं। एनी की उम्मीदवारी क घोषणा के बाद कांग्रेस ने फिलहाल कोई टिप्पणी करने से परहेज किया है।
सीपीआई की उम्मीदवार कॉमरेड एनी राजा ‘महिला आंदोलन’ में अहम भूमिका निभाने के लिए जानी जाती हैं। अब वह पूरे एलडीएफ की ओर से उम्मीदवार होंगी।
साल पिछले (2019) का लोकसभा चुनाव कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने यूपी की अमेठी और केरल की वायनाड सीट से लड़ा था। राहुल गांधी अमेठी से मौजूदा केंद्रीय मंत्री और बीजेपी की नेता स्मृति ईरानी से हार गए थे, लेकिन वायनाड से सीपीआई उम्मीदवार पीपी सुनीर को 4 लाख के ज्यादा के वोट के अंतर से हराया था।

Read More »

इंडिया गठबंधन को वोट देकर, देश के संविधान को बचाने का करें कार्यः अक्षय यादव

फिरोजाबाद। समाजवादी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी व पूर्व सांसद अक्षय यादव ने विधानसभा टूंडला विधानसभा के गांव दौलतपुर, मुईद्दीनपुर, नगला राधे, त्रिलोकपुर, शाहपुर, नगला सलुआ, पानी गांव, ठार छत्तरपुर में पीडीए के तहत नुक्कड़ सभा कर लोगों से जनसमर्थन मांगा। पूर्व सांसद अक्षय यादव ने भाजपा सरकार पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार और उनके मंत्री ईडी, सीबीआई सरकारी एजेंसियों का दुरूपयोग कर रहे है। हाल ही में राज्यसभा चुनाव में डरा धमका कर सपा के विधानसभा सदस्यों को अपने पक्ष में वोट डालने को मजबूर कर दिया। संविधान की धज्जियां उड़ाते हुए कानून को हाथ में लेकर कार्य कर रहे है। देश में लोकतंत्र नाम की कोई चीज नहीं रह गई। किसानों, गरीब, मजदूर, अल्पसंख्यक, दलितों को डराया जा रहा है। जिससे जनता सरकार के खिलाफ आवाज नहीं उठा पा रही है। नौजवान बेरोजगार घूम रहा है। शिक्षक व राज्य कर्मचारी पुरानी पेंशन की मांग कर रहे है।

Read More »

एसएसपी ने किया मतदेय स्थलों का निरीक्षण

फिरोजाबाद। आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने थाना उत्तर क्षेत्रांतर्गत पडने वाले सभी मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्रीय जनता को निष्पक्ष चुनाव कराये जाने का भरोसा दिलाया। एसएसपी सौरभ दीक्षित ने अमरदीप डिग्री कॉलेज, शेल्टर होम कार्यालय जलेसर रोड़, प्राथमिक विद्यालय सुखमलपुर एवं थाना रसूलपुर क्षेत्रांतर्गत माता प्रसाद कलावती इण्टर कॉलेज, सरबिलाल कॉन्वेन्ट, ज्ञान सरोवर माध्यमिक विद्यालय, अब्बास जूनियर हाई स्कूल, श्रीमती सुगरा बेगम गर्ल्स इण्टर कॉलेज, नगर निगम प्राथमिक विद्यालय हाजीपुरा, नगर निगम जूनियर हाइस्कूल हाजीपुरा, प्राथमिक विद्यालय कन्या गालिब नगर में पडने वाले मतदेय स्थलों का भ्रमण कर निरीक्षण किया।

Read More »

मुठभेड़ में दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली

फिरोजाबाद। शातिर लुटेरों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। जिसमें पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से लूटी गई मोटरसाइकिल और तमंचा भी बरामद हुआ है। एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह ने बताया कि मंगलवार रात एसओजी, सर्विलांस एवं थाना मक्खनपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना मख्खनपुर के बिल्टीगढ़ बाइपास पुल से खैरगढ़ रोड पर चेकिंग की जा रही थी। खैरगढ़ की तरफ से एक मोटर साइकिल पर दो बदमाश आते हुए दिखाई दिये, जिसे पुलिस टीमों द्वारा रोकने का प्रयास किया गया। बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम के ऊपर फायर कर दिया। पुलिस टीमों द्वारा खुद को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ फायर किया गया, जिसमें एक बदमाश शिवा पुत्र पूरन सिंह निवासी नगला धरम थाना करहल जनपद मैनपुरी के बायें पैर में गोली लग गयी। जिससे वह घायल हो गया। उसका अन्य साथी शिवम पुत्र सत्यपाल निवासी ग्राम सिकंदरपुर थाना एका जनपद फिरोजाबाद को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।

Read More »

एआरटीओ कार्यालय में सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी ने की छापेमारी

फिरोजाबाद। बुधवार को दलालों के सक्रिय होने की सूचना पर सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी ने छापा मार कार्रवाई की। मौके से एक बाहरी दलाल को पकड़ लिया गया। एआरटीओ कार्यालय में सिटी मजिस्ट्रेट राजेंद्र कुमार और सीओ सिटी ने संयुक्त रूप से छापामार कार्रवाई की। जिसमें एक बाहरी व्यक्ति को मौके से गिरफ्तार किया गया। फिलहाल पुलिस पकड़े गए युवक से पूछताछ कर रही है। पकड़े गए युवक के पास से कुछ दस्तावेज बरामद हुए हैं। जबकि ऑफिस के अंदर से दलाल भाग खड़े हुए। एआरटीओ सिद्धार्थ यादव ने कहा कि पुलिस और सिटी मजिस्ट्रेट के द्वारा छापामार कार्रवाई की गई है और आगे भी ऐसी कार्रवाई होती रहेगी। जबकि विभाग में सारा काम ऑनलाइन संबंधित है।

Read More »