Sunday, November 17, 2024
Breaking News

जनहित से जुड़ी योजनाओं में लक्ष्यों को पूर्ति करने में आगे आये बैंकर्स: डीएम 

(पीएनबी बैंक से कोई प्रतिनिधि न उपस्थित होने डीएम ने स्पष्टीकरण प्राप्त करने के दिये निर्देश)
रायबरेली। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं जिला स्तरीय समन्वयक समिति की बैठक बचत भवन सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में पंजाब नेशनल बैंक के कोई भी प्रतिनिधि उपस्थित न होने पर जिलाधिकारी ने एलडीएम को स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि बैकर्स निर्धारित समय से बैंकों में आये तथा शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के निर्धारित लक्ष्यों को पूर्ण करें तथा अपने कर्तव्यों व दायित्वों का भली भांति निर्वहन करते हुए आमजन में अपनी पेठ बनाये तथा जनता की बैक सम्बन्धी समस्याओं को रूची लेकर सुने तथा उसका निवारण समय से करें।

Read More »

करोड़ों की मूर्ति चोरी की घटना का खुलासा ठंडे बस्ते में

बीते वर्ष चोरी हुई करोड़ो की मूर्तियों और चोरों का अब तक नहीं लगा सुराग
पवन कुमार गुप्ता, ऊंचाहार/रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के गंगाकटरी गांव गोकना गंगा घाट के चांदी बाबा की कुटी स्थिति मंदिर से अष्टधातु की राधा; कृष्ण; लक्ष्मी एवं पीतल की मूर्तियों मे लड्डूगोपाल; विष्णु; कृष्ण एवं सभी के चांदी के मुकुट एवं चांदी की बांसुरी सहित आधा दर्जन मूर्तियां बीते वर्ष के जून की तारीख 21 और 22 (सोमवार व मंगलवार) की मध्य रात्रि अज्ञात चोरो के द्वारा रहस्यमय ढंग से चोरी कर लिया गया था। जिसकी पुजारी हरिशंकर तिवारी की ओर से दिए तहरीर मे अज्ञात चोरो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसमे घटना के करीब एक साल बीतने को हैं इसके बावजूद करोड़ो लागत की अष्टधातु मूर्तियो का कुछ अता पता नही चला। पुलिस ने इस मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया है, उसके बाद से रायबरेली पुलिस ने अन्य कई घटनाओं के खुलासे किए हैं लेकिन पुलिस ने इस बेशकीमती मूर्ति चोरी की घटना को अब मानो भुला दिया है।
सीओ ने बताया कि टीमे खोजबीन मे लगी है।

Read More »

जिले की कमान संभालेंगे विशाख जी

Kanpur: कानपुर जिलाधिकारी नेहा शर्मा का पदभार अब आईएएस विशाख जी के हाथो में आपको बता दें कि विशाख जी के हाथो में पहले भी जिले की कमान रह चुकी है। साथ ही अपने कार्यकुशलता के कारण चर्चित भी रहे है।
2011बैच के आईएएस विशाख जी एक बार स्वंम मरीज बनकर उर्सला पहुंच गये थें। लाईन मे लगकर पर्चा बनवा कर लगभग पौन घंटे लाईन मे लगे रहे। डाक्टर न आने पर वह स्वंम ही अस्पताल के निरिक्षण करने लगे और खामिया मिलने पर स्टाफ और डाक्टरो की क्लास लगाई थी।
विशाख जी मूलतः केरल के इडुक्की के रहने वाले है। उन्होने बीटेक किया है। वाराणसी, फरूखाबाद मे सीडीओ पद पर रहे है। वही चित्रकूट और हमीरपुर मे DM रहकर जिले की कमान संभाली है।

Read More »

ओवरलोड ट्रक ने स्कूटी सवार को मारी जोरदार टक्कर,स्कूटी ट्रक में फंसी;बचा गया स्कूटी सवार 

अवनीश सिंह,कानपुर।ओवरलोडिंग की वजह से शहर में आए दिन दुर्घटनाएं होती है।ऐसा ही मामला आज नेशनल हाइवे में बर्रा थाना क्षेत्र के कब्रिस्तान के पास का है, जहां एक एक तेज रफ्तार आयशर ट्रक UP 78 FN 8416 जो भौंती की तरफ से बर्रा की ओर आ रहा था। वहीं कब्रिस्तान के समीप मोड़ पर एक एक्टिवा स्कूटी UP 78 EM 1698 को जोरदार टक्कर मारी। व घसीटते हुए ले गया। जिसमें स्कूटी सवार दूर जा गिरा और बाल बाल बच गया।

Read More »

नेताजी( व्यंग)

पर्यावरण दिन के उपलक्ष्य में नेताजी के भाषण हेतु तैयारियां शुरू हो गई थी।नेताजी हेलीकॉप्टर से आने वाले थे तो मैदान में हेलीपेड तैयार करने के लिए जो दो तीन छोटे पेड़ थे उनको काट दिया गया और चार पांच टैंकर से जमीन को समतल कर दी गई।अब हुई दूसरी तैयारियां,सभा में आने वालों के लिए पानी की व्यवस्था करने के लिए दो हजार छोटी पानी की बोतलों का इंतजाम किया गया । और चारों दिशाओं में आवाज पहुंच सके उसके लिए चार माइक और बहुत सारे स्पीकर लगाए गए।जब नेताजी हेलीकॉप्टर से आएं तो मिट्टी के बवंडर से पूरा मैदान भर गया। माइक से इतने जोर जोर आवाज आ रही थी कि कानों में बहरापन आ जाएं।जैसे ही सभा का समापन हुआ पूरा तो मैदान प्लास्टिक की छोटी छोटी बोतलों से पानीपत का मैदान कुरुक्षेत्र के बाद लगता था वैसा प्लास्टिक का कुरुक्षेत्र लग रहा था।

वहां हवा,आवाज,पृथ्वी( मिट्टी),पेड़ का कटना,प्लास्टिक की बोटलों का फैलाना आदि सभी कुछ घटने के बाद भी प्रशंशा हो रही थी इंतजाम की।जहां देखो वहां पर्यावरण के हर सिद्धांत का हनन हो रहा था फिर भी नेताजी का पर्यावरण पर भाषण हीट रहा था।

 

 

जयश्री बिरमी
अहमदाबाद

Read More »

एक समुदाय के बुजूर्ग से बदसलूकी करने पर युवा मोर्चा के अध्यक्ष पर मुकदमा दर्ज

कानपुर। बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीड़ियो वायरल हुआ, जिसमे एक युवक एक समुदाय के बुजूर्ग को जो कि फुटपाथ पर गमछा तौलिया की दुकान लगाये थे।उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग कर बदसलूकी के साथ बुजूर्ग की दुकान को हटाते हुये दिख रहा था।जिस वीड़ियो को प्रशासनिक अधिकारियो ने स्वत संज्ञान मे लेकर वीड़ियो की जॉच कराकर युवक के बारे मे जानकारी जुटाई। और कुछ ही देर मे युवक की गिरफ्तारी भी कर ली। पुलिसिया पूछताछ मे युवक ने अपना नाम तुषार शुक्ला बताया। गोविन्द नगर इंसपेक्टर रोहित तिवारी ने बताया कि युवक धार्मिक उन्माद फैला रहा था।लोगों को भड़कारहा था।

Read More »

सड़क के दुकानदारों ने जमाया कब्जा,सीटीआई चौराहा रहता जाम;नहीं होती कार्रवाई

कानपुर। नगर निगम जितने दावे करे शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के, लेकिन सारे दावों की पोल खोलता सीटीआई चौराहा, यह कानपुर शहर से कानपुर दक्षिण को जोड़ने वाली मुख्य सड़क में से है। बर्रा.8,बर्रा6,बर्रा.5, बर्रा.4,बर्रा.3,बर्रा.2,दबौली,रतनलाल नगर की आबादी को शहर जाने के लिए यही रास्ता मुख्य विकल्प के तौर पर चुनना पड़ता है। इंडस्ट्रियल एरिया पास में होने के कारण इस रोड में लोड अत्यधिक है,प्रतिदिन इस रोड से लाखों व्यक्ति आवागमन करते हैं। लेकिन अतिक्रमण की वजह से रोज जाम की स्थिति बनी रहती है। जाम की वजह से एक किमी तक की दूरी करने में आधा घंटा तक लग जाता है। सीटीआई चौराहे से लेकर शनि देव मंदिर नहर तक रोड के दोनों तरफ के व्यापारियों ने अतिक्रमण कर रखा है। 80 फिट की रोड अतिक्रमण होने के कारण 30 फिट की बचती है। जिससे कानपुर दक्षिण की आधी आबादी प्रभावित है,सुबह और शाम दोनों समय स्थिति और गंभीर हो जाती है। यही नहीं गोविंद नगर थाना की पुलिस सहायता केंद्र सीटीआई चौराहे में बना हुआ है।

Read More »

कात्यायनी फिलिंग स्टेशन के परिसर में पौधों का वृक्षारोपण

ऊंचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता । आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में 08 जून को हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में कात्यायनी फिलिंग स्टेशन खोजनपुर ऊंचाहार में 05 अशोक के पेड़ों का वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर पृथ्वी संरक्षण के अध्यक्ष एवं पंप के डीलर राजेंद्र वैश्य,शक्तिमान अग्रहरि,मैनेजर अनुज गुप्ता,सेल्समैन बृजेश, कुलदीप, राजू,नरेंद्र और रंजीत सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Read More »

स्कूटी सवार वृद्ध गंभीर रूप से घायल

सासनी। कोतवाली क्षेत्र के गांव निनामई बम्बा पुल पर एक स्कूटी असंतुलित होकर फिसल गई। जिससे स्कूटी सवार वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी लाए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।जानकारी के अनुसार मंगलवार देर 70 वर्षीय वृद्ध रामप्रताप उर्फ संतोष कुमार पुत्र मिहीलाल निवासी अजीतपुर शेखूपुर अपनी स्कूटी द्वारा किसी काम से अलीगढ गये थे।

Read More »

सिकंदराराऊ में बंच केबिल जर्जर होने के कारण बुरी तरह से लडखड़ाई विद्युत व्यवस्था

सिकंदराराऊ। नगर के आधे से ज्यादा इलाके में बंच केबिल जर्जर होने के कारण विद्युत व्यवस्था बुरी तरह से लडखड़ाई हुई है। नागरिकों में विद्युत कटौती को लेकर तीव्र आक्रोश व्याप्त है। पिछले कई दिन से आपूर्ति में सुधार होने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। वंच केबल में फॉल्ट होना आम बात हो गई है। आए दिन बंच केवल में आग लग जाती है और टूट कर जमीन पर गिरती हैं। जिससे हादसे का खतरा बना रहता है।

Read More »