Saturday, November 30, 2024
Breaking News

आगामी त्योहारों के दृष्टिगत सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु पैदल गश्त

रायबरेली ,पवन कुमार गुप्ता। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव, सीओ सिटी वंदना सिंह द्वारा पुलिस बल के साथ आगामी त्योहारों बकरीद व श्रावण मेला के दृष्टिगत/सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत संवेदनशील स्थानों पर धर्मगुरुओं/आमजनमानस से संवाद स्थापित करते हुए पैदल मार्च किया गया। साथ ही सभी से शान्तिपूर्वक तरीके से त्योहार मनाने हेतु अपील की गयी व सुरक्षा का एहसास दिलाया गया ।इसी क्रम में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी/प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों/ चौकी प्रभारियों द्वारा पुलिस टीम के साथ अपने-अपने सर्किल/थाना क्षेत्रान्तर्गत प्रमुखचौराहों/तिराहों/कस्बों/सर्राफा मार्केट /बाजार/मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों तथा अन्य स्थानों पर भ्रमणशील रहकर पैदल गश्त की जा रही है, बैरियर/पिकेट लगाकर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की सघन चेकिंग की गई।

Read More »

थाना दिवस पर एसपी ने जनता की समस्याओं को सुनकर निस्तारण के दिए निर्देश

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी रायबरेली द्वारा “थाना दिवस” के अवसर पर थाना खीरो व गुरूबक्शगंज तथा थाना सरेनी में जनता की शिकायतों/समस्याओं के सम्बंध में जनसुनवायी के दौरान उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके त्वरित/समयबद्ध निस्तारण हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया । इसके बाद थाना गुरूबक्शगंज, खीरो व थाना सरेनी के कार्यालयों के अभिलेखों के रख-रखाव, आगन्तुक रजिस्टर, हवालात, मालखाना, महिला हेल्प डेस्क, त्यौहार रजिस्टर आदि का निरीक्षण करते हुए थाने पर लगे सीसीटीवी कैमरे, सीसीटीएनएस/आईजीआरएस पोर्टल, आदि समीक्षा की। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव द्वारा थाना डीह पर जनता की समस्याओं/शिकायतों के सम्बंध में जनसुनवायी की गयी तथा शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए सम्बंधित को निर्देशित भी किया गया।

Read More »

गोल्डस्मिथ स्पोर्ट्स अकैडमी में कल टेनिस टूर्नामेंट का होगा दूसरा राउंड

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।आज से ए गोल्डस्मिथ स्पोर्ट्स अकैडमी मटिया में ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन मेन 1 लाख टेनिस टूर्नामेंट शुरू हुआ है। आज के क्वालिफाई मैचों की शुरुआत अमन व हसमत अली के बीच हुई। जिसमें उड़ीसा के दीपक ने अनुज को 9-2, कोलकाता के बलभद्र ने अनिकेत को 9-5, मानव ने वैवस्वत को 9-1, माधव ने श्रीकांत ठाकुर को 9-4, प्रयागराज के संस्कार ने कोलकाता के अदनान अली को 9-0, देवब्रत दास ने सचिन साहू को 9-0, लखनऊ के तरुण रंधावा ने विवेक चंद्र को 9-5, तन्मय ने सिद्दार्थ को 9-5, शुभकांत ने यशराज को 9-3, कोलकाता के रोहन मंडल ने शोभित टनडन को 9-4, हरियाणा के भारत ने सौरभ को 9-3,आदर्श ने सुनील कुमार को 9-4, श्रेयांस ने पंकज को 9-2, सौरभ ने प्रणव को 9-7 से हराया।

Read More »

प्रतिभावान कलाकारों की खोज के लिए संस्कृति विभाग कर रहा आयोजन, इच्छुक करें आवेदन

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत संस्कृति विभाग उ0प्र0 द्वारा सभी जनपदों में सांस्कृतिक प्रतिभा खोज का आयोजन किया जा रहा है। प्रदर्शनकारी सांस्कृतिक विधाओं लोक गायन, लोक नृत्य, लोक वादन, आदिवासी नृत्य, आल्हा गायन, लोकनाट्य, भजन, ललित कला के प्रतिभावान कलाकारों की खोज के लिए सांस्कृतिक प्रतिभा खोज का आयोजन 11 से 13 जुलाई तक किया जाना प्रस्तावित है।

Read More »

13 को गाँव गाँव फिर से लगेगी ‘पोषण पाठशाला

वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए पाठशाला में मिलेंगी पोषण पर शिक्षा

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा जन-मानस एवं लाभार्थियों को विभाग की सेवाओं के सम्बन्ध में जागरूक करने के लिए एक बार फिर से रायबरेली सहित पूरे प्रदेश में 13 जुलाई (बुधवार) को ‘पोषण पाठशाला’ का आयोजन किया जाएगा। इस बार कार्यक्रम की मुख्य थीम ‘‘प्रभावी स्तनपान हेतु सही तकनीक’’ निर्धारित की गई है।जिला कार्यक्रम अधिकारी (डीपीओ) शरद कुमार त्रिपाठी ने बताया कि शासन से प्राप्त निर्देश के क्रम में एकीकृत बाल विकास परियोजना (आईसीडीएस) की ओर से द्वितीय ‘‘पोषण पाठशाला’’ का आयोजन 13 जुलाई (बुधवार) को अपरान्ह 12 से दो बजे के मध्य एन0आई0सी0 के माध्यम से वीडियो कॉन्फेसिंग द्वारा किया जायेगा।

Read More »

ढाई करोड़ की योजनाओं की स्वीकृति को बीडीसी सदस्यों ने बताया फर्जी

तीन दर्जन बीडीसी सदस्यों ने जिला अधिकारी को शिकायती पत्र देकर प्रस्ताव निरस्त कराने की मांग की

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।बीती चार तारीख को ब्लाक सभागार में ब्लाक प्रमुख की अगुवाई में आयोजित क्षेत्र पंचायत की बैठक में ब्लाक प्रमुख द्वारा ढाई करोड़ की योजनाओं की स्वीकृति दी गई थी, जिसे फर्जी तरीके की स्वीकृति बताते हुए करीबन तीन दर्जन से अधिक बीडीसी सदस्यों ने जिला अधिकारी को शिकायती पत्र देकर किये गये प्रस्ताव को निरस्त कराने की मांग की है।

Read More »

मनरेगा योजना में ग्राम प्रधान कर रहे खेल!

-डीएम के आदेश पर आठ दिन बाद भी जांच के लिए नहीं पहुंचे सीडीओ।
-संपूर्ण समाधान दिवस में दिए लिखित शिकायती पत्र के बाद भी नही लिया जा रहा संज्ञान।
पवन कुमार गुप्ताः रोहनियां, रायबरेली। ब्लॉक अधिकारियों द्वारा शिकायतकर्ता को गुमराह किया जा रहा है। मनरेगा की हाजिरी के चोरी में लगाई जा रही फर्जी आख्या, उच्च अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देने के बावजूद ग्राम प्रधान की काली करतूतों को छुपाने में ब्लॉक के अधिकारी एडी चोटी का जोर लगा रहे हैं।
बताते चलें कि मामला जनपद रायबरेली के ऊंचाहार तहसील क्षेत्र के विकासखंड रोहनिया की ग्राम पंचायत हमीदपुर बड़ागांव का है, यहां के ग्राम प्रधान रोजगार सेवक रोहनिया ब्लॉक संबंधित कर्मचारियों द्वारा मनरेगा में अटेंडेंस की चोरी की जा रही है जिसकी शिकायत पीड़ित द्वारा संपूर्ण समाधान दिवस में किया गया है। मनरेगा में अटेंडेंस की हेरा फेरी इस कदर है कि गैर जनपदीय व्यक्ति का फर्जी तरीके से जॉब कार्ड बनाकर हाजिरी भरी जा रही है। रोहनिया ब्लॉक ग्राम सभा हमीदपुर बड़ागांव में जॉब कार्ड नंबर 309 सुरेंद्र कुमार पुत्र कालिका प्रसाद बनकट कामा प्रतापगढ़ का रहने वाला है जबकि बनकट कामा जॉब कार्ड नंबर 646 राशन कार्ड नंबर 217341332001 दुकानदार का नाम जागेश्वर प्रसाद बनकट कामा प्रतापगढ़। बता दें कि सरकारी नियमों को ताक पर रखकर ग्राम प्रधान व रोजगार सेवक द्वारा प्रशासन के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।

Read More »

ऊंचाहार पुलिस व एसओजी टीम की बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में दो गिरफ्तार

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। विगत 8 जुलाई 2022 की देर रात्रि थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृत मुकदमे में वांछित मेंहदीपुर फर्रुखाबाद निवासी अभियुक्तगण निसार हुसैन पुत्र जाफर हुसैन तथा विदिशा रोड, भानपुर थाना छोला मंदिर भोपाल, मध्य प्रदेश निवासी ताहिर अली पुत्र अनवर अली को थाना ऊंचाहार व एसओजी टीम रायबरेली की संयुक्त पुलिस की कार्यवाही में मुठभेड़ के दौरान अवैध शस्त्र-कारतूस व खोखा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार, पुलिस टीम की मुठभेड़ के दौरान वांछित अपराधियों द्वारा पुलिस पर फायरिंग की गई जिसमें एसओजी टीम के आरक्षी राजीव शुक्ला के बाये हाथ में गोली लगी है जिसके बाद पुलिस द्वारा भी अपने बचाव में उन पर फायरिंग की गई,जिससे दोनों अभियुक्तो के पैर में गोली लगी है तथा इनके 2 अन्य साथी मौके से स्विफ्ट कार व एक मोटरसाइकिल के साथ फरार हो गये।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार हुए अभियुक्तों से गहनता से पूछताछ करने पर पता चला कि आस-पास के जनपदों मे चोरी/लूट/टप्पेबाजी की घटनाएं करते थे। इसके साथ ही शहर कोतवाली नगर में एक व्यापारी से 50000 रुपये की लूट में भी इनकी संलिप्तता थी। मूल रूप से यह फर्रुखाबाद के निवासी और करीब 1 महीने से जनपद रायबरेली में रेकी कर घटनाओं को अंजाम देने की कोशिश कर रहे थे।

Read More »

तीन लाख राष्ट्रीय ध्वज तैयार करने का लक्ष्य:सौम्या पाण्डेय

कानपुर देहात । मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम संपन्न कराए जाने के संबंध में बैठक आयोजित हुई, बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे, इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि 11 से 17 अगस्त तक संचालित होने वाले इस अभियान की सफलता के लिए जनपद में तीन लाख राष्ट्रीय ध्वज तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि 11 से 17 अगस्त तक हर घर में झंडारोहण किया जाएगा। इसमें सिंगल यूज प्लास्टिक की बजाए कपडे़ से बने झंडे होंगे। तिरंगा निर्माण का कार्य प्रशिक्षण प्राप्त स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्माण किया जाएगा, हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए ग्राम पंचायत, वार्ड, नगर पंचायत, नगर निगम स्तर पर प्रचार प्रसार हेतु जागरुकता गोष्ठी कराई जाए। उन्होंने कहा कि तिरंगे झंडे को सम्मान पूर्वक प्रत्येक घर, सरकारी कार्यालय, आवास, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन आदि जगहों पर लगाए जाए तथा सूर्यास्त होने से पहले राष्ट्रीय झंडों को सम्मान पूर्वक उतार लिया जाए।

Read More »

अमृत सरोवर तालाब निर्माण कार्य की प्रगति में लाए सुधार, अन्यथा की जाएगी कार्यवाहीः-मुख्य विकास अधिकारी

कानपुर देहात ।मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार कक्ष में विभागबार विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई, बैठक में ग्राम्य विकास विभाग, जिला पंचायती राज विभाग, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, जिला पंचायत विभाग, पीएमजीएसवाई विभाग, सहकारिता विभाग आदि विभागों की समीक्षा की गई, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी ने सर्वप्रथम प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मनरेगा के कार्य, अमृत सरोवर, सामुदायिक शौचालय, जल शक्ति मिशन के अंतर्गत हर घर टोटी से जल योजना आदि बिंदुओं पर संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ चर्चा की गई, बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत जो लक्ष्य दिए गए हैं।

Read More »