Monday, March 31, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रतिभावान कलाकारों की खोज के लिए संस्कृति विभाग कर रहा आयोजन, इच्छुक करें आवेदन

प्रतिभावान कलाकारों की खोज के लिए संस्कृति विभाग कर रहा आयोजन, इच्छुक करें आवेदन

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत संस्कृति विभाग उ0प्र0 द्वारा सभी जनपदों में सांस्कृतिक प्रतिभा खोज का आयोजन किया जा रहा है। प्रदर्शनकारी सांस्कृतिक विधाओं लोक गायन, लोक नृत्य, लोक वादन, आदिवासी नृत्य, आल्हा गायन, लोकनाट्य, भजन, ललित कला के प्रतिभावान कलाकारों की खोज के लिए सांस्कृतिक प्रतिभा खोज का आयोजन 11 से 13 जुलाई तक किया जाना प्रस्तावित है। यह जानकारी देते हुए जिला सूचना अधिकारी रायबरेली ने बताया कि इसके लिए कलाकारों को अपना आवेदन निर्धारित प्रारूप में करना होगा, जो जिला सूचना कार्यालय रायबरेली या संस्कृति विभाग, उ0प्र0 की वेबसाइट upculture.up.nic.in पर भी प्राप्त किया जा सकता है। इच्छुक प्रतिभावान कलाकारों द्वारा अपना आवेदन विकास भवन स्थित जिला सूचना कार्यालय रायबरेली में जमा किये जा सकेंगे।