Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

आंगनबाड़ी व आशा कार्यकत्रियों ने किया प्रर्दशन

2016-09-24-8-sspjsअर्थी निकाल पुतला फूंका, 2 घण्टे जाम
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। अपनी 24 सूत्रीय मांगों को लेकर करीब 20 दिन से भी अधिक समय से आन्दोलनरत आंगनबाडी कार्यकत्रियों व इनके साथ अपनी मांगों को लेकर आन्दोलन में सहभागिता कर रहीं आशा कार्यकत्रियों का भी धैर्य जबाव दे गया और तालाब चैराहा पर मानव श्रृंखला बनाकर सडक पर बैठकर जहां घण्टों जाम लगाया वहीं शासन-प्रशासन को जमकर कोसा और महिलाओं से अभद्रता पर एडीएम को मौके पर बुलाकर माफी मंगवाने को हायतौबा की। जाम-प्रदर्शन के दौरान अधिकारी व फोर्स मौन बनकर खडे रहे। एडीएम का पुतला भी फूंका गया।

Read More »

नगर कर्मचारियों ने शुरू किया तीन दिवसीय क्रमिक अनशन

2016-09-24-7-sspjsप्रशासन से एक सुर में एफआइआर निरस्त करने की मांग
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। नगर निगम प्रांगण में स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के बैनर तले नगर निगम कर्मचारी संघ ने निगम कर्मचारियों के विरूद्ध दर्ज झूठी एफआइआर को लेकर तीन दिवसीय क्रमिक अनशन की शुरूआत की गयी।
वक्ताओं द्वारा एक सुर में झूठी एफआइआर को जिला प्रशासन से निरस्त करने की मांग की। यदि सतेंद्र जैन सौली एवं अन्य के विरूद्ध गिरफ्तारी की कार्यवाही नहीं की गई तो निगम कर्मचारी 27 सितम्बर 2016 से कामबन्द हड़ताल पर चले जायेंगे। जिसकी समस्त जिम्मेदारी नगर निगम प्रशासन-जिला प्रशासन-पुलिस प्रशासन की होगी।

Read More »

खनन हेतु पर्यावरण स्वच्छता का रखें पूरा ख्याल :जिलाधिकारी

2016-09-24-5-sspjsकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी कुमार रविकान्त सिह ने निर्देश दिए हैं कि डीईआईएए एवं डीईएसी समिति के सदस्य/विशेषज्ञ जिला स्तर पर लघु खनिजों के खनन हेतु पर्यावरण स्वच्छता का प्रमाणपत्र दिए जाने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लें कि सम्बन्धित की पत्रावली पूरी तरह ईको प्रो है या नहीं। इसके अलावा खनन एरिया के चारों ओर की जीपीएस फीडिंग कराएं तथा केएमएल पत्रावली गूगल मैप पर भी अपलोड करवाएं। वन भूमि से नियमानुसार दूरी बनी रहे अन्यथा की दशा में जैव विविधता नियमों का उल्लंघन माना जाएगा जिसके तहत 10 लाख रूपये का जुर्माना व 5 वर्ष तक की सजा का प्रावधान जैव विविधता एक्ट में है।

Read More »

गणेश महोत्सव का पुरस्कार वितरण कार्यक्रम 25 को

2016-09-24-3-sspjsबेहतर पांडालों के आयोजक होंगे सम्मानित
फिरोजाबाद, श्रीकृष्ण चित्तौड़ी। धर्म जागरण मंच द्वारा गणेश महोत्सव को लेकर गणेश महोत्सव व्यवस्था समिति के तत्वावधान में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन 25 सितम्बर 2016 को दोपहर दो बजे नगर के होटल तुलसी पैलेस में होगा।
    वार्ता के दौरान गणेश महोत्सव व्यवस्था समिति के संयोजक दुर्गेश वर्मा, सह संयोजक पिंकी चक, बृजेश शर्मा ने यह जानकारी दी। साथ ही बताया कि इस पुरस्कार वितरण समारोह में बीते माह गणेश महोत्सव के दौरान समिति द्वारा बीस टीमें बनायी गयी थ्कीं। उनके द्वारा गणेश महोतसव के पांडालों का अवलोकन किया गया।

Read More »

मृदा परीक्षण हेतु किसान दें मिट्टी का सैम्पल

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना के अन्तर्गत चयनित राजस्व ग्रामों में वर्ष 2016-17 से ग्रिड तैयार कर प्रत्येक ग्रिड से एक प्रतिनिधि नमूना ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। परीक्षण के उपरान्त मृदा में पोषक तत्व एवं सूक्ष्म पोशक तत्वों का विश्लेषण कर मृदा स्वास्थ्य कार्ड तैयार किया जाएगा। इस योजना के अन्तर्गत एक ग्रिड 2.5 हे0 का बनता है इस क्षेत्रफल में आने वाले सभी कृषकों को उसी तरह का मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किया जाने का लक्ष्य है।

Read More »

अंग्रेजी को भागना होगा, हिन्दी को लाना होगा-डा. सिंघल

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। लायंस क्लब जोन की बैठक यहां आगरा रोड स्थित अग्रसैन कालौनी में हुई।
बैठक में डिस्ट्रिक गवर्नर लायन डा. चन्द्रप्रकाश सिंघल (आगरा) ने मानव सेवा सच्ची सेवा का नारा देते हुये कहा कि हमारे क्लब ऐसे कार्य करे जिसका पैगाम पूरे देश को जाये। गरीबों की मदद व उनके लिये कार्य करे। आपका सहयोग हम जोन के रूप में देंगे। उन्होंने कहा कि अंग्रेजी को भागना होगा, हिन्दी को लाना होगा। हमारी राष्ट्रभाषा हिन्दी है। भारत वर्ष से लेकर विदेशों तक हमारी भाषा हिन्दी को सार्थक करना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर सरकारी व गैर सरकारी विभागों में हिन्दी भाषा को वरीयता व अनिवार्यता करने की मांग की है।

Read More »

विधान सभा निर्वाचन 2017 के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

हाथरस, नीरज चक्रपाणि । जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह के आदेशानुसार आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2017 के लिये जिले में नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये हैं।
अपर जिलाधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अली हसन कर्नी ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2017 के लिये मैनपावर मैनेजमेन्ट हेतु मुख्य विकास अधिकारी जावेद अख्तर जैदी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया हैै। ईवीएम मैनेजमेन्ट हेतु जिला पंचायतराज अधिकारी जगदीश राम गौतम को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। यातायात व्यवस्था हेतु उप जिलाधिकारी सासनी ओमवीर सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी सुरेन्द्र यादव एवं सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी(प्रवर्तन) राजेश कर्दम को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। प्रशिक्षण व्यवस्था हेतु परियोजना निदेशक चन्द्रशेखर शुक्ला एवं प्रवक्ता एमजी पाॅलिटेक्निक राजेश कुमार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। मतदान/मतगणना हेतु लेखन सामग्री, प्रपत्र की व्यवस्था हेतु उप निदेशक कृषि राम प्रताप एवं जिला कृषि अधिकारी शिव कुमार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। 

Read More »

बाईक रैली निकाल दिया ज्ञापन

फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। भारतीय किसान यूनियन (भानू) के बैनर तले किसानों ने कसबे में बाईक रैली निकाल कर तहसील में धरना दिया। धरने के दौरान किसानों ने अपनी मांगों के लिए आवाज को बुलंद किया जाएगा। मांगे न माने पर 27 को महापंचायत कर आगे की रणनीति तय की जाएगी।
बाईक रैली के दौरान को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन (भानू) के जिला संगठन मंत्री विजेंद्र सिंह टाईगर ने कहा कि देश का अन्नदाता बदहाल है। जहां व्यापारी एवं नेता, अधिकारी मौज उडा रहे हैं वहीं किसान आत्महत्या को मजबूर है। एक तरफ सरकार की उदासीनता और दूसरी तरफ साहूकार के कर्जे का बोझ उठाने में अक्षम किसान आत्महत्या कर रहा है। जवानी में हाडतोड मेहनत करने वाला किसान बुढ़ापे में असहाय हो जाता है।

Read More »

चिराग सोसायटी ने लगाया जागरूकता शिविर

1098 एवं बच्चों के अधिकारों को बताया
फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। चिराग सोसायटी फिरोजाबाद ने टूण्डला रेलवे स्टेशन पर जागरूकता शिविर लगाया। शिविर में स्टेशन पर उपस्थित यात्रियों को चाइल्ड लाइन हेल्प लाइन 1098 एवं बच्चों के अधिकारों पर जागरूक किया। इस कार्यक्रम में अमन वर्मा (सहायक वाणिज्य प्रबंधक रेलवे), शिवम शर्मा (मण्डल यातायात प्रबन्धक रेलवे), कुमार गौरव, वीएल मीना (वाणिज्य निरीक्षक टूण्डला) एवं रविंद्र कौशिक (एसएसआइ आरपीएफ) टूण्डला ने भाग लिया।

Read More »

दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम आये प्रतिभागियों का हुआ सम्मान

2016-09-24-10-sspjsफिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। श्री बलवन्त सिंह इंटर काॅलेज जतालपुर में उप्र दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान विजेता कु. साक्षी गुर्जर एवं जिला स्तर पर प्रथम स्थान विजेता सपना गुर्जर का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जेपी सविता प्रधानाचार्य छोटेलाल इंटर काॅलेज ने की। मुख्य अतिथि गोपीनाथ इंटर काॅलेज के प्रधानाचार्य अजय कुमार सिंह रहे। विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष बीएल वर्मा बीएल वर्मा एवं पूर्व ब्लाॅक प्रमुख शिशुपाल सिंह गुर्जर ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। प्रधानाचार्य अशोक कुमार सिंह व प्रबंधक प्रेम प्रकाश पाल एडवोकेट ने आगुन्तकों का आभार व्यक्त किया।

Read More »