फिरोजाबादः संवाददाता। जिलाधिकारी डॉ. उज्जवल कुमार और एसएसपी सौरभ दीक्षित ने शनिवार को जनपद में 26 परीक्षा केंद्रों पर होने वाली परीक्षा को सकुशल, निर्विघ्न, निष्पक्षता और शुचितापूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पूरे दिन भ्रमण पर रहे। उन्होंने परीक्षा केंद्रों में पहुंच कर व्यवस्थाओं को देखा। इसके साथ ही केंद्रों पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरों के साथ ही सुरक्षा उपकरणों का निरीक्षण किया। इस दौरान संबंधित अधिकारियों और केंद्र व्यवस्थापकों को दिशा निर्देश दिये।
शनिवार को पुलिस महानिरीक्षक आगरा रेंज आगरा दीपक कुमार ने जनपद के परीक्षा केंद्रों का डीएम व एसएसपी के साथ निरीक्षण कर परीक्षा केंद्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरों तथा सुरक्षा उपकरणों को चेक किया। इस दौरान जहां कुछ कमियां दिखीं उन्हें तुरंत ठीक कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी ना होने पावे। अगर कोई भी परीक्षार्थी संदिग्द मिले या प्रतीत हो तो उसकी सघनता से जांच की जाए। परीक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक चौराहे पर पुलिस फोर्स तैनात किया गया। जिससे किसी भी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न ना हो। यही बजह रही कि इतनी बड़ी परीक्षा के दौरान किसी भी क्षेत्र में कहीं पर कोई जाम की समस्या नहीं दिखी।
पैमेश्वर गेट की पुलिया का जल्द होगा जीर्णोद्वार
फिरोजाबादः संवाददाता। पैमेश्वर गेट की पुलिया का जल्द ही जीर्णोद्वार होगा। दस करोड रू. की धनराशि से इस पुलिया का चौड़ीकरण कार्य होगा। जिससमें लोगों को जाम की समस्या से निजात मिलेंगी।
शनिवार को नगर विधायक मनीष असीजा ने इलाहाबाद से आए रेलवे अधिकारियों के साथ पैमेश्वर गेट की पुलिया का निरीक्षण किया। नगर विधायक ने रेलवे अधिकारियों से कार्य के दौरान क्या-क्या समस्याएं आ सकती है। इसकी जानकारी ली। नगर विधायक ने बताया कि चंद्रवार गेट की पुलिया की तरह पैमेश्वर गेट की पुलिया चौड़ीकरण किया जाएगा। जिससे लोगोें को जाम से निजात मिलेगी। इसके साथ ही लाइनपार क्षेत्र के सैकड़ो गांवों, फतेहाबाद, पिनाहट, शमशाबाद युमान पार का आवागमन भी आसान हो जायेगा।
वर्षा और आदित्य यादव का मॉडल राज्य स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता के लिए हुआ चयनित
फिरोजाबाद: संवाददाता। विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के अंतर्गत जिला विज्ञान क्लब आगरा के तत्वाधान में आयोजित मण्डल स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में जनपद फिरोजाबाद की प्रतिभाओं ने जिला विज्ञान क्लब के जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन के साथ एम ङी जैन इंटर कॉलेज, हरीपर्वत आगरा में प्रतिभाग किया।
अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि इस प्रतियोगिता के प्रथम चरण की प्रतियोगिता जनपद स्तर पर जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार, मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन एवं जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ निशा अस्थाना के निर्देशन में सात दिसम्बर को आइडियल पब्लिक स्कूल सिरसागंज में सम्पन्न हुई थी। जिसमें जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता के 199 मॉडलों में से सर्वश्रेष्ठ 16 मॉडलों को चयनित मण्डल स्तर के लिए किया गया था। इन मॉडलों के साथ विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन मण्डल स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता में निर्णायक मण्डल के समक्ष प्रस्तुत किया। निर्णायक मंडल की भूमिका का निर्वहन आर एन गौतम, केपी तिवारी, चेतन आदि ने किया।
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर हुई बैठक
फिरोजाबाद: संवाददाता। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जिला कांग्रेस की एक बैठक घर संसार कार्यालय पर आयोजित हुई। बैठक में लोकसभा प्रभारी अरूण यादव एवं जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने कहा कि पूरी पार्टी जिले में चुनाव के लिए तैयार है। पार्टी के निर्देश का पूरी ईमानदारी और कर्मठता के साथ पालन होगा। 2024 में राहुल गांधी के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी। बैठक में हाजी साजिद बेग, वरिष्ठ कांग्रेसी धर्मसिंह यादव, हाजी नसीर अहमद, मनोज भटेले, शफात खान राजू, मुकेश गौड़, छेत्रपाल सिंह यादव, रामशंकर राजौरिया, विजय सिंह बघेल, संत कुमार, चाँद कुरैशी, वकार खलिक, खजांची दिवाकर, अजय यादव, बृजेश यादव, अनिल यादव, रामकुमार रावत, रोहित यादव, अखिलेश शर्मा, चंद्रकांत यादव आदि मौजूद रहे।
Read More »वार्षिकोत्सव में कन्हैया की बिखरी बसंती छटा
हाथरस: संवाददाता। कन्हैयालाल 13 वें प्रभात फेरी वार्षिकोत्सव में अखंड राम चरित मानस पाठ, धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ भजनों में सुरीली धुनों का जादू विखरा रहा और शनिवार को ब्रह्मभोज प्रसादी के साथ संपन्न हुआ।
कन्हैयालाल की कारी कमरी का जादू पिछले एक सप्ताह से रुई की मंडी स्थित मंदिर श्री ठा.कन्हैयालाल जी महाराज के 13 वें वार्षिकोत्सव में बिखरा रहा। आखंड राम चरित मानस पाठ से आरंभ हुये वार्षिकोत्सव में धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। वही 15 फरवरी को नगर प्रभात फेरी शोभायात्र में जमकर भक्तिरस का जादू बिखरा। नगर में तोरण द्वारों के अलाव जगह-जगह स्वागत और सत्कार का दौर चला। रुई की मंडी से नजिहाई बाजार, घंटाघर, बैनीगंज, रामलीला मैदान, बागला मार्ग, गुड़िहाई बाजार, चौक सर्राफ, लोहट बाजार आदि से होते मंदिर ठा.श्री कन्हैयालाल जी महाराज पर आकर संपन्न हुई। 16 फरवरी शुक्रवार को भगवान के आलौकिक बसंती छटा श्रृंगार व छप्पन भोग के दर्शन कराये गये।
फिनोलेक्स रिटेलर मीट में उत्पादों पर हुई चर्चा
खागा, फतेहपुर: संवाददाता। केसरवानी मशीनरी स्टोर हथगाम के डिस्ट्रीब्यूटर सीआरआई और विक्ट्री अवार्ड विजेता राजेश केसरवानी के संयोजन में फिनोलेक्स पाइप्स एंड फिटिंग्स वेलकम टू रिटेलर मीट के अंतर्गत स्टेट हेड दीपक यादव ने उत्पाद के संदर्भ में विभिन्न जनपदों से आए डीलर्स को होने वाले उत्पाद की विस्तार पूर्वक जानकारियां दिया और सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत गीत,संगीत एवं कविता पाठ का शानदार आयोजन किया गया। बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, फतेहपुर मछली शहर, जौनपुर आदि जनपदों से लगभग आधा सैकड़ा से अधिक आए डीलर्स को उपहार देकर सम्मानित किया गया।
राजेश केसरवानी ने स्टेट हेड दीपक यादव एवं एरिया मैनेजर आलोक द्विवेदी का स्वागत किया। कवि एवं शायर शिव शरण बंधु ने,उनसे पूछो कितनी मुश्किल यार उठानी पड़ती है, मझधारों के बीच जिन्हें पतवार उठानी पड़ती है, पहुंच नहीं जाता है कोई रातों-रात बुलंदी पर, छत पड़ने से पहले तो दीवार उठानी पड़ती है, पंक्तियां सुनाते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
खेत जोतते समय रोटावेटर हल में युवक फंसा, मौत
खागा, फतेहपुर: संवाददाता। सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के इजूरा बुजुर्ग गांव में खेत जोतते समय एक युवक रोटावेटर हल फंस गया। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। और देखने वालो का तांता लग गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया तथा ट्रैक्टर को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्यवाहियां शुरू कर दिया।
खागा तहसील क्षेत्र के सुल्तानपुर घोष थाना अंतर्गत देवारा गांव निवासी राकेश का 16 वर्षीय पुत्र गोरे यादव की खेत जोतते समय रोटावेटर हल में फंस जाने से दर्दनाक मौत हो गयी। बताया जाता है कि दिनांक 17 फरवरी 2024 को सुबह गांव के ही शुघर सिंह यादव पुत्र धर्मसिंह यादव अपने साथ लडके को लेकर इजूरा बुजुर्ग गांव में खेत जोत रहे थे।तभी अचानक रोटावेटर हल में फंस जाने के कारण मौत हो गयी। वही मृतका की मां ने बताया कि हमारा लडका घर में सो रहा था। तभी गांव के शुगर सिंह यादव आकर पूछा तो हमने बताया कि हमारा लडका ऊपर सो रहा है।
एसटीएफ व पुलिस ने पुलिस भर्ती परीक्षा में सॉल्वर गैंग के 3 सदस्य दबोचे
हाथरस: संवाददाता। जनपद की पुलिस व एसटीएफ फील्ड इकाई नोएडा की संयुक्त कार्यवाही में उ.प्र. पुलिस भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों से मोटी रकम वसूल कर सॉल्वर बैठाने वाले तथा पेपर को लीक कराकर परीक्षार्थी को पढवाने वाले गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
उल्लेखनीय है कि जनपद में आज व कल 18 फरवरी को 19 परीक्षा केंद्रों पर उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा आयोजित की गई है और इस परीक्षा में मुन्ना भाई एवं सॉल्वर गैंग पर नजर रखने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा पहले से ही काफी तगड़े इंतजाम करते हुए अपने खुफिया तंत्र को सक्रिय कर दिया गया था और पुलिस व एसटीएफ फील्ड इकाई नोएडा की संयुक्त कार्यवाही में उ.प्र. पुलिस भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों से मोटी रकम वसूल कर सॉल्वर बैठाने वाले तथा पेपर को लीक कराकर परीक्षार्थी को पढवाने वाले गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी में पुलिस ने सफलता प्राप्त की है।
सॉल्वर गैंग के गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सुभाष उर्फ गुरुजी पुत्र भरत सिंह निवासी महाराणा प्रताप इन्कलेव स्वर्ण जयंती नगर अलीगढ़, दीपक उर्फ संजय फौजी पुत्र भूदेव प्रसाद निवासी बाल बदरपुर थाना गोंडा अलीगढ़ व मनोज कुमार पुत्र छोटेलाल निवासी ग्राम नगला सिंह सासनी हैं।
सड़क हादसे में दो पुलिसकर्मी घायल
फतेहपुर: संवाददाता। थरियांव थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 2 के बिलंदा के समीप तेज रफ्तार कार ने पुलिस भर्ती की ड्यूटी में शामिल होने आ रहे दो बाइक सवार सिपाहियों को जोरदार टक्कर मार दिया। हादसे के बाद गंभीर रूप से घायल अवस्था में दोनों सिपाहियों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार उ०प्र० पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ उप्र द्वारा सीधी भर्ती पुरूष एवं महिलाओं के लिए आरक्षी नागरिक पुलिस के रिक्त पदों पर भर्ती की लिखित परीक्षा 17 व 18 फरवरी को है। परीक्षा केंद्र में ड्यूटी करने खागा कोतवाली में तैनात सुबोध और बंटी दोनो बाइक पर सवार होकर परीक्षा केंद्र पर ड्यूटी करने के लिए निकले थे। जब उनकी बाइक थरियांव थाना क्षेत्र के बिलंदा मोड के समीप नेशनल हाइवे 2 पर पहुंची तभी तेज रफ्तार कार ने बाइक को ज़ोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि दोनों सिपाही छिटककर कर दूर जा गिरे। दोनों ही सिपाहियों के सिर पर गंभीर चोट आ गई। घटना की सूचना स्थानीय हसवा पुलिस चौकी इंचार्ज दिनेश शुक्ला को हुई तो मौके पर पहुंचे और घायलो को सरकारी 108 एम्बुलेन्स से जिला अस्पताल पहुंचवाया।
गैस बिल्डिंग करते समय गैस सिलंडर फटने से घायल कारीगर की मौत
फतेहपुर: संवाददाता। बकेवर थाना क्षेत्र के थाने के सामने गैस बिल्ड़िंग करते समय गैस सिलंडर फटने से कारीगर गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था मे डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे तो डॉक्टर ने रेफर कर दिया जहाँ रास्ते मे उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार आगरा जनपद के फतेहाबाद थानां क्षेत्र के कस्बा निवासी कल्लू अली का 35 वर्षीय पुत्र मुन्ना अली बकेवर थाना क्षेत्र के कस्बे में स्थित थाने के सामने बस के डीजल टैंक की गैस बिल्डिंग कर रहा था। तभी अचानक गैस सिलेंडर फट गया।जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था मे उसको नज़दीकी अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ डॉक्टर ने कानपुर रेफर कर दिया। कानपुर जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। वही घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।