फतेहपुर: संवाददाता। थरियांव थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 2 के बिलंदा के समीप तेज रफ्तार कार ने पुलिस भर्ती की ड्यूटी में शामिल होने आ रहे दो बाइक सवार सिपाहियों को जोरदार टक्कर मार दिया। हादसे के बाद गंभीर रूप से घायल अवस्था में दोनों सिपाहियों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार उ०प्र० पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ उप्र द्वारा सीधी भर्ती पुरूष एवं महिलाओं के लिए आरक्षी नागरिक पुलिस के रिक्त पदों पर भर्ती की लिखित परीक्षा 17 व 18 फरवरी को है। परीक्षा केंद्र में ड्यूटी करने खागा कोतवाली में तैनात सुबोध और बंटी दोनो बाइक पर सवार होकर परीक्षा केंद्र पर ड्यूटी करने के लिए निकले थे। जब उनकी बाइक थरियांव थाना क्षेत्र के बिलंदा मोड के समीप नेशनल हाइवे 2 पर पहुंची तभी तेज रफ्तार कार ने बाइक को ज़ोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि दोनों सिपाही छिटककर कर दूर जा गिरे। दोनों ही सिपाहियों के सिर पर गंभीर चोट आ गई। घटना की सूचना स्थानीय हसवा पुलिस चौकी इंचार्ज दिनेश शुक्ला को हुई तो मौके पर पहुंचे और घायलो को सरकारी 108 एम्बुलेन्स से जिला अस्पताल पहुंचवाया। जहाँ डॉक्टरों की देखरेख में दोनो का इलाज किया जा रहा है। वहीं हादसे के बाद घटना करने वाली गाड़ी का ड्राइवर गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया।