Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गैस बिल्डिंग करते समय गैस सिलंडर फटने से घायल कारीगर की मौत

गैस बिल्डिंग करते समय गैस सिलंडर फटने से घायल कारीगर की मौत

फतेहपुर: संवाददाता। बकेवर थाना क्षेत्र के थाने के सामने गैस बिल्ड़िंग करते समय गैस सिलंडर फटने से कारीगर गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था मे डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे तो डॉक्टर ने रेफर कर दिया जहाँ रास्ते मे उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार आगरा जनपद के फतेहाबाद थानां क्षेत्र के कस्बा निवासी कल्लू अली का 35 वर्षीय पुत्र मुन्ना अली बकेवर थाना क्षेत्र के कस्बे में स्थित थाने के सामने बस के डीजल टैंक की गैस बिल्डिंग कर रहा था। तभी अचानक गैस सिलेंडर फट गया।जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था मे उसको नज़दीकी अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ डॉक्टर ने कानपुर रेफर कर दिया। कानपुर जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। वही घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के भतीजे इस्लाम खान ने बताया कि मौसा 5 वर्षाे से अपनी ससुराल बकेवर थाना क्षेत्र के सरांय गाँव में रहते थे। यही वह बेल्डिंग का काम कर अपने परिवार का गुजारा करते थे।