Saturday, November 30, 2024
Breaking News

चार शातिर चोर गिरफ्तार

2017.03.21 13 ravijansaamnaमोबाइल, आला नकब छुरा तमंचा बरामद
कई जगहों की चोरी में शामिल होना किया स्वीकार
सासनी में बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए बना रहे थे योजना
हाथरस/सासनी जन सामना संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने बीती रात गश्त के दौरान चार शातिर किस्म के चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस ने इन चोरों से मोबाइल, छुरा, आला नकब, तमंचा कारतूस आदि सामान बरामद किया है। चोरों ने पूछताछ में कई चोरी की घटनाओं में शामिल होना स्वीकार किया है। घटना के बारे में जानकारी देते हुए एसएचओ प्रमोद कुमार द्विवेदी ने बताया कि सोमवार की रात करीब साढे ग्यारह बजे एसएसआई प्रवीन कुमार, एसआई संजय सिंह, एसआई डिप्टी सिंह कांस्टेबिल देवेन्द्र व सुनील कुमार के साथ गश्त पर थे। 

Read More »

कैसे न हो सड़क दुर्घटना

2017.03.21 12 ravijansaamnaहाथरस/सासनी जन सामना संवाददाता। शासन से लेकर प्रशासन तक भले ही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कितने ही उपाय क्यों न कर लें मगर अधिकारियों और डग्गेमार वाहनों के संचालकों की मनमानी के चलते सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाना संभव नही हैं सासनी से हाथरस तक जाने वाले डग्गेमार वाहनों में सवारियों को भूसे की तरह ठूंसकर भर लिया जाता है। उसके बाद ही सफर की शुरूआत की जाती है। यहां तक कि पुलिस थाने के सामने से भी वाहन चालक सीना चैड़ाकर वाहनों को दौड़ाते हुए ले जाते हैं। पुलिस कर्मचारी और अधिकारी भी इस ओर कोई ध्यान नहीं देते। जिससे सड़क दुघटनाओं में काफी बढोत्तरी हो रही है। बता दें कि सवारियां भी जल्दी जाने के प्रयास में इन वाहनों में सवार होकर चलती हैं और डग्गेमार वाहन चालक सवारियों को भूसे की तरह भरने के बाद वाहनों की छतपर भी क्षमता से अधिक सामान लाद लेते हैं उसके बाद सवारियों को वाहनों के पीछे पैरदान पर लटका लेते हैं। चूंकि सवारियेां को जल्दी जाना होता हैं इसलिए वह मजबूरी में इन वाहनों में लटककर सफर करने को मजबूर होते हैं। 

Read More »

शिक्षिका से दिनदहाड़े 40 हजार की लूट

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सरकार बदल गई लेकिन बदमाशों की करतूतें अभी कम नहीं हो रही हैं और आज बाइक सवार 2 बदमाश दिनदहाड़े एक शिक्षिका से 40 हजार रूपये लूटकर ले गये। घटना से क्षेत्र में भारी हडकम्प मच गया है। थाना हाथरस गेट क्षेत्र के नवल नगर निवासी श्रीमती रश्मि अग्रवाल पत्नी रवि कुमार अग्रवाल राजकीय कन्या इण्टर कालेज में अध्यापिका हैं और आज वह स्कूल छुट्टी के बाद शहर के सरक्यूलर रोड स्थित केनरा बैंक से 40 हजार रूपये निकालकर अपने घर पैदल लौट रही थीं 

Read More »

अवैध मांस दुकानों व कट्टीघरों को करायें बंद

भाजपाईयों ने एसडीएम से मिल की मांग
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। भारतीय जनता पार्टी नगर इकाई ने नगर अध्यक्ष मूलचन्द वाष्र्णेय के नेतृत्व में आज शहर में चल रही अवैध मांस की दुकानों व कट्टीघरों को बंद कराने के लिए एसडीएम से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। नगर अध्यक्ष मूलचन्द वाष्र्णेय ने एसडीएम से कहा कि उ.प्र. में अब भाजपा की सरकार है जो भी अवैध तरीके से शहर में जगह-जगह मांस की दुकानें व कट्टीघर हैं उनको अति शीघ्र बंद कराया जाये। 

Read More »

माथुर वैश्य इण्टरनेशल क्लब का चिकित्सा शिविर 23 को

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। माथुर वैश्य इण्टरनेशल क्लब द्वारा 23 मार्च को फिरोजाबाद क्लव में निःशुल्क चिकित्सा एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कैम्प चेयर मैन मुकेश कुमार गुप्ता मामा, शंकर गुप्ता डा0 मधुरमा गुप्ता, आरती गुप्ता ने सयुक्त रूप से बताया कि हर वर्ष की तहर इस वर्ष भी जे0 सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, रामलखन गुप्ता, राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता बडे चच्चू रामप्रकाश गुप्ता, रवीन्द्र प्रसाद गुप्ता छोटे चच्चू की पुण्य स्मृति में छः वीं बार निशुल्क चिकित्सा शिविर 23 मार्च दिन गुरूवार को सुबह नौ बजे से सांय तीन बजे तक लगाया जायेगा। 

Read More »

अंतर्राष्ट्रीय हिंदू सेना द्वारा साफ-सफाई कराने की मांग

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू सेना द्वारा सुहागनगर क्षेत्र में साफ-सफाई व्यवस्था दुरूस्त कराने की मांग की है। सेना कार्यकर्ताओं ने नगर आयुक्त से क्षेत्र में गंदगी फैलाने वाले तत्वों पर भी समुचित कार्यवाही की मांग की। आज नगर आयुक्त को दिए एक शिकायती पत्र में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू सेना ने क्षेत्र में व्याप्त गंदगी के ढेर और चोक नाले-नालियों को साफ कराने की मांग की। यही नहीं कार्यकर्ताओं ने सार्वजनिक स्थलों पर कूडा-करकट और गंदगी फैलाने वाले तत्वो ंपर समुचित कार्यवाही की मांग की। मांग करने वालों में पीके औझा, अम्बुज गोस्वामी, पंकज कुमार, दिलीप लालवानी, गौरव बंसल और नितिन जैन आदि शामिल थे।

Read More »

प्रतिबंध के बाद भी मेले में लगे अश्लील ठुमके

टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। यमुना की खादरों में बसे शीयर देवी के मेले में प्रतिबंध होने के बाद भी अश्लीलता के ठुमके लगे। इसे लेकर ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए बंद करने की मांग की थी। शीयर देवी मेले में दूर दराज से श्रद्धालु माता रानी की पूजा अर्चना करने आते हैं। 

Read More »

ऋण माफ के नाम पर अमीन ने विकलांग से हड़पे 10 हजार 500

पीड़ित ने की डीएम से शिकायत, बिठाई जांच
फिरोजाबाद/टूंडला, जन सामना संवाददाता। बैंक का ऋण माफ कराने के नाम पर अमीन ने विकलांग ग्रामीण से रूपए हड़प लिए। इतना ही नहीं अमीन ग्रामीण को ऋण माफ होने का झूठा आश्वासन देता रहा। जब बैंक से रिकवरी नोटिस उसके पास पहुंचा तब ग्रामीण को इसकी जानकारी हुई। थाना टूंडला क्षेत्र के गांव बसई निवासी मुरारीलाल पुत्र बाबूलाल ने डीएम से की शिकायत में लिखा है कि चार वर्ष पूर्व उसने भैंस खरीदने के लिए इलाहाबाद बैंक से लोन लिया था। 

Read More »

छेड़खानी पर अंकुश लगाएगा वज्र वाहन

पुलिस अधीक्षक ने जिले भर में गठित किए छह वज्र वाहन
एक गाड़ी में एक हेड कांस्टेबल के अलावा रहेंगे पांच सिपाही
फिरोजाबाद/टूंडला, जन सामना संवाददाता। छेड़खानी की घटनाओं को लेकर पुलिस प्रशासन काफी गंभीर है। पुलिस ने छेड़खानी की घटनाओं को रोकने के लिए नया उपाय खोज निकाला है। ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए जिले भर में बज्र वाहनों तैयार किए जा रहे हैं, जो जिले भर में छेड़खानी की घटनाओं पर नजर रखेंगे। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे ने बताया कि पुलिस के लिए महिलाओं की सुरक्षा सर्वोपरि है। छेड़खानी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए थाना पुलिस के अलावा बज्र वाहन नियुक्त किए जा रहे हैं। 

Read More »

अवैध वसूली में एक दरोगा समेत छह पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

फिरोजाबाद/टूंडला, जन सामना संवाददाता। सत्ता परिवर्तन का असर पुलिस विभाग में स्पष्ट नजर आने लगा है। एसएसपी अजय कुमार पांडे ने अवैध वसूली और लोगों से अभद्रता करने वाले एक दरोगा समेत छह पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। वहीं मामले की जांच एसपी सिटी को दी है। होली के बाद फिरोजाबाद क्षेत्र के गांव चुल्हावली में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था। 

Read More »