Saturday, November 30, 2024
Breaking News

मुख्यमंत्री का अभिवादन करने लखनऊ के लिये पदयात्रा पर निकले अंजनी सिंह

चन्दौली मेडिकल कालेज के शिलान्यास होने पर जनपद वासियों की तरफ से करेंगे आभार प्रकट
2016-12-25-01-ravijansaamnaधानापुर, चन्दौली एम. अफसर खाँ सागर।
*मैं तो अकेले ही चला था जानिबे मंजिल,*
*लोग आते गये और कारवां बनता गया।*
कुछ इसी लहजे से लबरेज शनिवार को खड़ान निवासी पूर्व सैनिक/समाजसेवी अंजनी सिंह अपने हमराहियों संग उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का आभार व्यक्त करने लखनऊ के लिए पदयात्रा पर निकले। यात्रा की शुरुवात अंजनी सिंह ने धानापुर स्थित शहीद पार्क पर 1942 के शहीदों को माल्यार्पण कर किया। बताते चलें कि विगत 20 दिसम्बर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लखनऊ से ही चन्दौली  राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कालेज का शिलान्यास किया था, जिससे प्रसन्न हो कर अंजनी सिंह ने पैदल लखनऊ जा कर मुख्यमंत्री का अभिवादन करने का निर्णय लिया था। इससे पहले भी मेडिकल कालेज के निर्माण सहित विभिन्न मांगों को लेकर अंजनी सिंह तक़रीबन सप्ताह भर धरने पर बैठे थे। अपने इस साहसिक कदम के बारे में बताते हुए अंजनी सिंह ने कहा कि चन्दौली जनपद विकास से कोसों दूर है। ऐसे में मेडिकल कालेज का शिलान्यास होना जनपद के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने बताया कि मेरे पदयात्रा का उद्देश्य अराजनैतिक है। चन्दौली के लोगों को अभी तक स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत ही कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है जबकि इस मेडिकल कालेज की आधारशिला रखे जाने के बाद लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा हासिल होने की उम्मीद जगी है। इसी से हर्षित होकर मैं चन्दौली जनपद वासियों की तरफ से मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त करने पदयात्रा कर जाने का फैसला लिया। मेरा मानना है कि जनपद सहित धानापुर क्षेत्र के विकास के लिए अगर केंद्र की सरकार भी कोई बड़ा फैसला लेती है तो मैं दिल्ली तक पदयात्रा करने के लिए तैयार हूँ।

Read More »

छात्र-छात्राओं ने ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

राम सिंह महाविद्यालय में शुरू हुआ सात दिवसीय एनएसएस शिविर
टूंडला, जन सामना संवाददाता। शनिवार को राम सिंह महाविद्यालय का सात दिवसीय एनएसएस (नेशनल सोशल सर्विस) शिविर का शुभारंभ हुआ। जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा ग्रामीणों को जागरूक किया गया।
तहसील क्षेत्र के गांव गढी वैशाल मौहम्मदी में पहले दिन एनएसएस के छात्र-छात्राओं ने जागरूक अभियान चलाया। जिसकी शुरूआत प्राचार्य डा. बीपी सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस दौरान प्राचार्य ने बच्चों को अनुशासन का पाठ पढाया। एनएसएस के बच्चों द्वारा गांव में स्वच्छता के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया गया। शिविर में बच्चों ने गांव की गंदी सडकों की सफाई की वहीं ग्रामीणों से शौच मुक्त भारत बनाने की अपील की। कार्यक्रम अधिकारी डा. प्रिया चैहान ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि जहां साफ सफाई होगी। बीमारी वहां से कोसों दूर रहेंगी। खुले में शौच करना बीमारी को न्यौता देने के बराबर है। इस दौरान ग्राम प्रधान सूरजपाल सिंह ने एनएसएस के छात्र-छात्राओं द्वारा चलाए गए शिविर की सराहना की। वहीं आश्वस्त किया कि ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का काम करेंगे। इस मौके पर हेमलता शर्मा, अमोल सिंह, राजेन्द्र सिंह, भारती चैहान, मुरारीलाल आदि मौजूद रहे।

Read More »

सेंटा से उपहार पाकर खिले बच्चों के चेहरे

वाइटल एजूकेशनल एकेडमी पर मनाया गया क्रिशमश डे
टूंडला, जन सामना संवाददाता। शनिवार को नगर के वाइटल एजूकेशनल एकेडमी पर क्रिशमश डे बडी ही धूमधाम से मनाया गया। जिसमें सेंटा क्लाज ने बच्चों को उपहार दिया। सेंटा से उपहार पाकर बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए विद्यालय प्रबंधक धर्मवीर सिंह ने बच्चों को क्रिशमश के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि ईसामसीह ने लोगों को जीवन जीना सिखाया। वह एकता और देश में शांति चाहते थे। जिसके लिए वह निरंतर प्रयासरत रहे थे। इस दौरान बच्चों ने ईसामसीह के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। प्रधानाचार्या वंदना चैहान ने बच्चों को बताया कि जो व्यक्ति किसी में भेदभाव नहीं करता, वह ईशु के सबसे करीब होता है। धर्म चाहे कोई भी हो हर धर्म व्यक्ति को आपस में मिल जुलकर रहने की सीख देता है। स्कूल में अध्ययनरत बच्चों को भी एक दूसरे के प्रति भाई चारा और सहयोगी की भावना रखनी चाहिए। विपत्ति के समय में एक दूसरे की मदद करनी चाहिए। ऐसा करने से मन को असीम शांति प्राप्त होती है। अंत में लकी ड्रा का आयोजन किया गया। लकी ड्रा के विजेताओं को सेंटा द्वारा उपहार प्रदान किए गए। सेंटा से उपहार पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। वहीं स्कूल के सभी बच्चों को सेंटा द्वारा टाॅफिया वितरित की गई। इस मौके पर रेनू वर्मा, स्वीटी, उमेश गुप्ता, साक्षी शर्मा, गोल्डी शर्मा, अर्चना गुप्ता, रितिका जैन, राजेन्द्र सिंह सौरोत आदि मौजूद रहे।

Read More »

प्रयोगात्मक परीक्षा 26 से

टूंडला, जन सामना संवाददाता। ठा. बीरी सिंह इंटर काॅलेज के प्रधानाचार्य नरोत्तम सिंह की सूचनानुसार काॅलेज में अध्ययनरत इंटर भौतिक विज्ञान की प्रयोगात्मक परीक्षा 26 और रसायन विज्ञान की प्रयोगात्मक परीक्षा 28 दिसंबर की सुबह नौ बजे से होगी। वहीं श्रीमती कुसमा देवी इंटर काॅलेज की प्रधानाचार्या सुनीता शर्मा के मुताबिक गृह विज्ञान की प्रयोगात्मक परीक्षा 26, जीव विज्ञान की 27, रसायन विज्ञान की 28 दिसंबर और दो जनवरी 2017 को भौतिक विज्ञान की प्रयोगात्मक परीक्षा होगी।

Read More »

वोट बनवाने में मदद करें सपाई

टूंडला, जन सामना संवाददाता। शनिवार को सपा कार्यकर्ताओं की बैठक कच्चा टूंडला पर हुई। जिसमें विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर रूप रेखा तैयार की गई। नगर अध्यक्ष ललित जैन ने सपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि सपा सरकार में जितने विकास हुए हैं। उतने विकास अभी तक किसी भी सरकार में नहीं हुए। उन्होंने कहा कि सभी पार्टी पदाधिकारी चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं। जिन लोगों के वोटर कार्ड नहीं बने हैं। उनके फार्म भरवाकर उनके नाम वोटिंग लिस्ट में शामिल कराएं। मीडिया प्रभारी अनुराग मेवाती ने केन्द्र सरकार को धोखेबाज और जनता को परेशान करने वाला बताया। नगर सचिव दामोदर सिंह माहौर ने कहा कि सपा सरकार में ही आम आदमी सुरक्षित रह सकता है। बैठक में अशोक यादव, चन्द्रवीर सिंह, बीरेश यादव, विमल माहौर, वसीम, अनिल माहौर, संजीव सिंह, अजब सिंह, शंकर लाल दिवाकर, चंदन मेवाती, सूरज चैहान, सागर मेवाती, हरिओम वाल्मीकि, सोनू मेवाती, नितिन जैन, विकास सारस्वत आदि मौजूद रहे।

Read More »

ढाई हजार के लिए ढाई घंटे तक दौड़ाया ट्रक चालक

शहर में प्रवेश करने से पहले ही ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने रोके ट्रक
नगदी न होने पर लगवाए एटीएम के चक्कर, पेट्रोल पंप पर कार्ड स्वेप कराकर लिए रूपए
टूंडला, जन सामना संवाददाता। नोट बंदी के बाद ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने वसूली का दूसरा रास्ता खोज निकाला है। एक ट्रक चालक को टैªफिक पुलिस कर्मियों ने ढाई हजार रूपए के लिए ढाई घंटे तक दौडाया। एक एटीएम से दूसरे एटीएम पर ले गए फिर भी रूपए नहीं मिले। अंत में एक पेट्रोल पंप पर कार्ड स्वेप कराकर रूपए वसूल किए गए। शनिवार सुबह तडके हैदराबाद से नोएडा उत्तर प्रदेश पावर ग्रिड का ट्रांसफार्मर लेकर जा रहे ट्रक संख्या एचआर 55 वी 8875 को ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने आसफाबाद पर रोक लिया। ट्रक को वसीर अहमद पुत्र सहीद अहमद निवासी मक्कीनमा गोंडा चला रहा था जबकि ललित यादव पुत्र धर्मवीर सिंह निवासी वाल रोड थाना चरकी दादरी जिला भिवाडी हरियाणा सुपरवाइजर भी बैठे हुए थे। ललित ने रूपए न होने की बात कहते हुए चेक या खाते में पैसा ट्रांसफर किए जाने की बात कही लेकिन पुलिसकर्मी नगद धनराशि लेने पर अडे रहे। इतना ही नहीं हद को तब हो गई जब ट्रैफिक पुलिसकर्मी ललित को अपनी बाइक पर बिठाकर एक एटीएम से दूसरे एटीएम पर घुमाता रहा लेकिन फिर भी रूपए नहीं निकल सके। ढाई हजार ले जाते देख ट्रैफिक पुलिसकर्मी ललित को एक पेट्रोल पंप पर ले गए। जहां स्वेप मशीन से ढाई हजार लेकर ललित को छोड दिया गया। ललित जब एक होटल पर चाय पीने के लिए रूके तब उन्होंने होटल संचालक को घटना की जानकारी दी।

Read More »

विवेक एवं नीतेश का हुआ जोरदार स्वागत

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। उत्तर प्रदेश सहकारी ग्रामोद्योग वस्तु आपूर्ति विपणन संघ के उपाध्यक्ष विवेक अग्रवाल और निदेशक नीतेश अग्रवाल जैन के जिले आगमन पर स्वागत किया गया। विवेक अग्रवाल व नीतेश अग्रवाल का आसफाबाद चैराहा, जाटवपुरी चैराहा, नगलाबरी, एवं सुभाष तिराहें पर समर्थकों ने फूल मालाओं से लाद दिया। गांधी पार्क स्थित डा. लोहिया जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उन्होंने कहा कि सपा शासन का ध्यान ग्रामीण विकास पर है। इस दौरान रामू गुप्ता, विक्रम शिवहरे, दीपक झा, राजू गुप्ता, मनीष जैन, संजीव गुप्ता, दीपक गुप्ता, मनीष जैन, सुधीर श्रोत्रिय, सतेन्द्र जैन आदि रहे। सिरसागंज में काफिले का मुख्य चैराहे पर व्यापार सभा के निमिशा गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष नीरज वर्मा, मुकेश गुप्ता, मानस गुप्ता, अर्पित जैन, अंकित गुप्ता, मधुकर वर्मा व ऋषभ गुप्ता ने स्वागत किया।

Read More »

खंरजा निर्माण को लेकर चले लाठी डंडे, पांच घायल

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना मटसेना क्षेत्र अन्तर्गत गली खरंजा निर्माण को लेकर दो पक्ष शनिवार को आमने सामने आ गये और जमकर मारपीट हुई। मारपीट में 5 लोग घायल भी हो गये। जिन्हे जिला अस्पताल लाया गया है। मटसेना निवासी अमर सिंह पुत्र साधू सिंह का शनिवार को गली खरंजा निर्माण को लेकर गांव के ही जयपाल पुत्र जयदान सिंह से विवाद हो गया। विवाद ने तूल पकड लिया तो गाली गलौज के साथ दोनों ही पक्षों के लोग हाथों में लाठी डंडे लेकर आमने सामने आ गये और मारपीट शुरू हो गयी। मारपीट के दौरान दोनों पक्ष अमर सिंह, गुड्डू, जयपाल, राधे श्याम, रंजीत आदि घायल हो गये। घटना से हडकम्प मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों का डाक्टरी परीक्षण जिला अस्पताल में कराया है। पुलिस मामले की जांच कर कार्यवाही कर रही है।

Read More »

जलकल कर्मियों ने छात्रों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा

एटीएम पर पैसा निकालने को लेकर हुआ था विवाद
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। एटीएम से पैसा निकालने को लेकर हुये विवाद में जलकल कर्मियों ने तीन छात्रों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा। घायल छात्रों ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने घायल का मेडीकल कराते हुये मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना दक्षिण के मौहल्ला पुरूषोत्तम नगर निवासी विश्वनाथ आजाद पुत्र दिनेश चन्द्र उसका भाई अर्जुन और नीलेश पुत्र ओमप्रकाश आजाद थाना उत्तर क्षेत्र के अन्तर्गत एचडीएफसी बैंक के एटीएम पर रूपये निकालने गये थे। एटीएम जलकल संस्थान के पास मौजूद है इसलिये इस एटीएम पर जलकल संस्थान के कुछ कर्मचारी भी लाइन में लगे थे। पैसे निकालने को लेकर छात्रों का जलकल संस्थान के इन कर्मियों से विवाद हो गया। विवाद ने तूल पकड़ लिया। आरोप है कि जलकल संस्थान कर्मचारियों ने छात्रों को पकड़ पहले तो उनकी जमकर धुनाई की। किसी तरह जान बचाकर भागने की कोसिस कर रहे छात्रों को इन कर्मियों ने दौड़ा दौड़ा कर पीटा। जिससे वह लहूलुहान हो गये। घटना से हड़कम्प मच गया। सूचना पर थाना उत्तर पुलिस भी मौके पर पहुंची लेकिन तव तक हमलावर भाग गये। पुलिस ने घायल छात्रों का मेडीकल परीक्षण कराया है। पीडित छात्रों ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Read More »

कार के रौंदने से बाइक सवार की दर्दनाक मौत

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना टूण्डला क्षेत्र टोल टैक्स के समीप कार के रौंदने से एक बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भिजवाया है।
थाना टूण्डला के गांव गढी भूपाल निवासी महीपाल पुत्र नवाब सिंह बाइक पर सवार होकर टूण्डला से गांव लौट रहा था तभी टूण्डला टोल टैक्स के समीप तेज गति से आ रही एक अनियंत्रित कार को बाइक को रौंद दिया। जिससे महीपाल की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना से हडकम्प मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भिजवाया है। वही अन्य हादसों में विश्नू पुत्र अरविन्द्रपाल निवासी नारखी भी घायल हो गया। घायल जिला अस्पताल के गेट पर पडा था जिसे कुछ लोगों ने उपचार के लिये जिला अस्पताल भिजवाया। युवक अज्ञात के रूप में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सूचना पर आये बहिनोई धर्मेंदपाल ने उसकी पहचान अपने साले विश्नू के रूप में की है।

Read More »