Saturday, November 30, 2024
Breaking News

किसान दिवस के रूप में मनाई गई किसान नेता की जयंती

सुमेरपुर हमीरपुर। देश के पांचवें प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का जन्मदिवस किसान दिवस के रूप में मनाते हुए। ब्लाक कार्यालय प्रांगण में 5 किसानों को अंग वस्त्र, प्रशस्ति पत्र एवं नगदी देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंधरी के किसान रामसजीवन ने की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी विपिन कुमार ने चौधरी साहब के चित्र पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
खंड विकास अधिकारी ने कहा कि चौधरी साहब ने जीवन पर्यंत किसानों के हितों के लिए संघर्ष किया और सत्ता में आने पर उन्होंने तमाम कल्याणकारी योजनाएं किसानों के लिए लागू की। उन्होंने शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी प्रदान की। इस मौके पर तिल उत्पादन के लिए किसान सद्गुरु छानी खुर्द,चना के लिए किसान बलराम सिंह पंधरी, शाकभाजी के लिए दयाराम मुंडेरा, मछली पालन के लिए हीरालाल पाराओझी, बकरी पालन के लिए रामबरन छानी खुर्द को शाल, प्रशस्ति पत्र एवं 2000 रुपये नगद देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर कल्पवर्षा बायोटेक ने 25 किसानों को मेडल देकर सम्मानित किया।

Read More »

निकाय चुनावों को लेकर तैयारियों में जुटी बीजेपी

राठ (हमीरपुर)। आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर विधायक व जिला पंचायत अध्यक्ष सहित भाजपाइयों ने नगर में घूम घूम कर पार्टी की विकास नीतियों एवं विकास कार्याे से नागरिकों को अवगत कराया। साथ ही निकाय चुनाव में पार्टी के प्रत्याशी को भारी बहुमत से जिताने की अपील की।
आज क्षेत्रीय विधायक मनीषा अनुरागी ने नगर के मोहल्ला खुशीपुरा में घूम घूम का लोगों को पार्टी द्वारा कराए गए विकास कार्यों की जानकारी दी एवं पठनीय सामग्री पुस्तक आदि भेंट की। विधायक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सदा विकास के लिए अग्रसर है और राष्ट्रहित के लिए अग्रणी है इस बात की चर्चा समूचा विश्व कर रहा है। अगर नगर में विकास की रफ्तार को तेज करना है तो निकाय चुनाव में उनकी पार्टी के प्रत्याशी को ही विजई बनायें। मुहल्ला भटियाना में जनसंपर्क करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत लोगों से कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो परिवारवाद को बढ़ावा नहीं देती है तथा हर जाति धर्म के लोगों को बराबरी से महत्व देकर सभी के विकास के लिए कार्य कर रही है।

Read More »

उच्च प्राथमिक विद्यालय कलंदरपुर राही में मनाया गया राष्ट्रीय जेंडर अभियान कार्यक्रम

रायबरेली। भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा बालिकाओं व महिलाओं के सशक्तिकरण पर जोर दिया जा रहा है। जिसके अंतर्गत कार्यक्रमों का आयोजन कर बालिकाओं महिलाओं को जागरूक भी किया जा रहा है एवं उन्हें समान शिक्षा, सामाजिकता के साथ-साथ प्रत्येक जगह पर बराबरी का दर्जा दिया जाए। इसके लिए राष्ट्रीय जेंडर अभियान कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जनपद के बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा मीना मंच के माध्यम से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में उच्च प्राथमिक विद्यालय कलंदरपुर में आज राष्ट्रीय जेंडर अभियान कार्यक्रम मनाया गया। हेल्पलाइन नंबर , बेटों से बेटी कम नहीं है , चुप्पी तोड़ो खुलकर बोलो , बेटा बेटी समान स्लोगन पोस्टर ,रंगोली, निबंध के माध्यम से जानकारी दी गई ।

Read More »

किसान सम्मान दिवस में विधायक व डीएम ने कृषकों को दिए प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार

जन सामना ब्यूरोः रायबरेली। पूर्व प्रधानमंत्री स्व० चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस 23 दिसम्बर को किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाया गया। कृषि विभाग, मत्स्य विभाग, पशुपालन विभाग, उद्यान विभाग, कृषि रक्षा, बैंक ऑफ बड़ौदा, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, गन्ना विभाग, एफ०पी०ओ० आर०बी०एल० प्रोड्यूसर कम्पनी लि०, दाउद फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लि० मृदा परीक्षण प्रयोगशाला एवं पी०एम० किसान त्वरित समाधान इत्यादि के द्वारा स्टाल के माध्यम से कृषकों को जानकारी दी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक सलोन अशोक कोरी एवं जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। प्रगतिशील कृषकों द्वारा अपने अनुभव कृषकों के मध्य साझा किया गया कि किसान भाई कम लागत की खेती एवं स्वास्थ्यवर्धक हेतु जैविक एवं प्राकृतिक खेती को अपनाये।

Read More »

चौधरी चरण सिंह रहे किसानों के मसीहाः दिनेश शर्मा

बागपतः विश्व बंधु शास्त्री। बड़ौत नगर के दिल्ली सहारनपुर रोड़ पर स्थित भाजपा किसान मोर्चा के जनपद कार्यालय पर किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष नितिन चौधरी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती मनाई। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। इस दौरान एक कार्यक्रम में दिल्ली से बुढ़ाना जा रहे प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने भी किसान मोर्चा के कार्यक्रम में उपस्थित होकर चौधरी चरण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण किया। उन्होंने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह ने किसानो के उत्थान के लिए बहुत कार्य किये है। उनके द्वारा किये गये कार्य कभी भूलाये नहीं जा सकते। उन्होंने कहा कि चौधरी चरण का नाम किसान, मजदूरों में हमेशा अमर रहेगा। उन्होंने किसान हित में अपना जीवन खपा दिया। उन्होंने कहा कि चौधरी साहब बहुमुखी प्रतिभा के धनी और प्रगतिशील विचारधारा वाले व्यक्ति थे। उनकी पहचान आज की इस वैमनस्य वाली राजनीति में गांव, गरीब और किसानों के मसीहा के रूप के सभी के दिलों में विद्यमान है।

Read More »

सरस्वती विद्या मंदिर में राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया

ऊंचाहार, रायबरेली। सरस्वती विद्या मंदिर एनटीपीसी ऊंचाहार में प्रसिद्ध गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्मदिवस को राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में मनाया गया। दो दिवसीय इस समारोह का उद्घाटन अवकाश प्राप्त गणित के प्रवक्ता शिवशरण तिवारी ने किया। उन्होंने कहा कि श्रीनिवास रामानुजन ने भारत ही नहीं विश्व में गणित को अभूतपूर्व पहचान दिलाई। विद्यालय के प्रधानाचार्य बालकृष्ण सिंह ने अतिथि परिचय एवं स्वागत कराया। विषय प्रवर्तन करते हुए गणित के प्रवक्ता अनिल दुबे ने कहा कि रामानुजन ने 9 अंकों की गणित को दसवें अंक में पहुंचाया, उन्होंने यह भी कहा कि रामानुजन ने 4000 से भी अधिक सिद्धांत एवं सूत्र दिए वे किसी भी समस्या का कई प्रकार से समाधान करते थे। भूमिका वर्मा, वैष्णवी और सेजल ने उद्घाटन अवसर पर गीत और विचार प्रस्तुत किया ।

Read More »

कोरोना के नए वैरिएंट : पीएम मोदी की हाई लेवल मीटिंग, तैयारियों की हुई समीक्षा

-हवाईअड्डों पर रैंडम सैंपलिंग शुरू
-संक्रमित करने की उच्च क्षमता
-मास्क लगाने की सलाह
-नए साल की जश्न में भीड़ रोकने की सलाह
राजीव रंजन नाग: 
नई दिल्ली। चीन और अमरीका समेत दुनिया के कई देशों में करोना के नए केसों में इजाफे के साथ ही भारत में भी महामारी को लेकर फिर एलर्ट जारी कर दिया गया है। देश में एक बार फिर से कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन बीएफ.7 के सामने आने के बाद दहशत का माहौल बन गया है। BF.7 ओमिक्रॉन वेरिएंट BA.5 का एक उप-वंश है और अत्यधिक संक्रामक हैइसकी ऊष्मायन अवधि कम होती हैऔर इसमें पुन: संक्रमण या संक्रमित लोगों को संक्रमित करने की उच्च क्षमता होती है।
चीन में कोरोना से हाहाकार के बीच भारत में महामारी से निपटने के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में कोरोना की स्थिति को लेकर करीब डेढ़ घंटे तक समीक्षा बैठक की। वहीं दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल की हाई लेवल मीटिंग की ।उधर
यूपीदिल्लीमहाराष्ट्र समेत तमाम राज्यों में कोरोना की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक बुलाई गई है। इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कोरोना की स्थिति की समीक्षा के लिए बैठक की थी।
पीएम मोदी के साथ बैठक में गृहमंत्री अमित शाह
स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडावियास्वास्थ्य सचिव राजेश भूषणआईसीएमआर के अधिकारीसिविल एविएशन के अधिकारीनीति आयोग के वीके पॉल और अन्य मौजूद थे। बैठक में मौजूदा तैयारियों की समीक्षा की गई और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा हुई। केंद्र सरकार ने कोरोना के नए वैरिएंट से संक्रमण को रोकने के लिए विदेश से आने वाले यात्रियों को लेकर खास दिशा-निर्देश दिए हैं। देश भर के हवाईअड्डों पर विदेश से आने वाले यात्रियों की रैंडम सैंपलिंग शुरू कर दी गई है।

Read More »

विशेष अभियान चलाकर अवैध शराब के निर्माण, बिक्री , तस्करी पर विभाग लगाए अंकुश – डीएम

जन सामना ब्यूरोः रायबरेली। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने आगामी त्योहारों एवं नववर्ष दृष्टिगत 21 दिसम्बर 2022 से 05 जनवरी 2023 तक विशेष प्रवर्तन अभियान चलाकर अवैध मदिरा के निर्माण एवं बिक्री तथा तस्करी पर अंकुश लगाये जाने हेतु समस्त तहसीलवार टीमो का गठन किया है। जिलाधिकारी ने आबकारी, पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों की संयुक्त टीम बनाकर प्रभावी प्रवर्तन कार्य सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि आगामी त्योहारों एवं नववर्ष के दृष्टिगत पूरे जनपद में विशेष प्रवर्तन अभियान चलाकर अवैध शराब के निर्माण, तस्करी, परिवहन आदि पर प्रभावी अंकुश लगाया जाये। उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए प्रत्येक तहसील में उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी तथा आबकारी निरीक्षक विशेष रूप से सक्रिय रहेंगे। पूरे जनपद में 6 प्रवर्तन दलों का गठन किया गया ।

Read More »

पुलिस ने स्कूली बच्चों को दी कानून की जानकारी, बताए उनके अधिकार

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। शहर में चल रहे स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा अपने अध्यापकों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों के कार्यालयों का शैक्षणिक भ्रमण किया गया। इसमें
जूनियर हाईस्कूल बालिका विद्यालय किला बाजार, कम्पोजिट स्कूल किला बालक, कम्पोजिट स्कूल चकअहमदपुर एवं कम्पोजिट स्कूल बैलीगंज के छात्र/छात्रा मौजूद रहे। इस दरमियान सभी छात्र छात्राओं ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित विभिन्न शाखाओं जैसे-पुलिस अधीक्षक कार्यालय, अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय, क्षेत्राधिकारी सदर कार्यालय, अपराध शाखा, एंटी ह्यूमन ट्रैफकिंग यूनिट (एचटीयू) आदि शाखाओं का भ्रमण किया गया। पुलिस कार्यालय स्थित किरन हॉल में पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी नगर वंदना सिंह एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर संजय त्यागी द्वारा बच्चों के साथ वार्ता की गयी। क्षेत्राधिकारी नगर वन्दना सिंह ने बच्चों को न सिर्फ उनके सवालों के जवाब दिए, बल्कि पुलिस की कार्य प्रणाली, उनके लिए बने कानूनों और अधिकारों के बारे में भी बताया। छात्र/छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में बताते हुए कहा कि पुलिस आपके सहयोग के लिए है। महिला उपनिरीक्षक सुनीता कुशवाहा द्वारा सभी बच्चों को गुड टच, बैड टच के बारे में भी जानकारी दी गयी ।

Read More »

साथी की हत्याकांड के विरोध में अधिवक्ताओं ने कार्य का बहिष्कार करते हुए की नारेबाजी

रायबरेली। बुधवार की सुबह तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश उपाध्याय के नेतृत्व में सभी अधिवक्ताओं ने एक प्रस्ताव पास करके हत्याकांड की निंदा करते हुए हत्यारों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है।
बता दें कि बीत दिनों फिरोजाबाद में अधिवक्ता शिव शंकर दुबे की गोली मारकर हत्या को लेकर जनपद रायबरेली के अधिवक्ताओं ने भी खासा विरोध जताया है। अधिवक्ताओं ने दिवंगत साथी के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया है। इसके बाद तहसील परिसर में अधिवक्ताओं ने हत्यारों के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर नारेबाजी करते हुए उग्र प्रदर्शन किया है।

Read More »